Move to Jagran APP

अपग्रेड योर Technical Skills

कम टाइम में मैक्सिमम आउटपुट देने की चाहत रखते हैं, तो टेक सेवी बनना होगा। जिसने टेक्नोलॉजी से फ्रेंडशिप नहींकी, उसके जॉब मार्केट में पिछड़ने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में चैलेंज ऐक्सेप्ट करें और आगे बढ़ें..

By Edited By: Published: Wed, 18 Sep 2013 11:07 AM (IST)Updated: Wed, 18 Sep 2013 12:00 AM (IST)
अपग्रेड योर Technical Skills

इन दिनों हर फील्ड कहीं न कहीं टेक्नोलॉजी से कनेक्टेड हैं। ऐसे में टेक सेवी बनना जरूरी है,?लेकिन सबसे बडा चैलेंज है खुद को टेक्निकली स्ट्रॉन्ग बनाए रखने का। जॉब में आप तभी सक्सेस हो सकते हैं, जब आप टेक्निकली स्ट्रॉन्ग हों। इसके लिए टेक्निकल स्किल्स को रेगुलरली इन्हांस करते रहना जरूरी है। टेक्निकली डेवलप होने से पर्सनल डेवलपमेंट भी होता है, तो कैसे बनाएं खुद को टेक्निकली एडवांस..

loksabha election banner

डेवलप रीडिंग हैबिट

अपनी टेक्निकल स्किल्स को लगातार डेवलप करने का सबसे बढिया तरीका टेक्निकल बुक्स पढने की हैबिट डालना है। अच्छी टेक्निकल बुक्स पढें जिनका कंटेंट काफी रिच हो। चाहें तो इंटरनेट की भी हेल्प ले सकते हैं। आज सब कुछ ऑनलाइन अवेलेबल है, जिससे घर बैठे बहुत कुछ सीखा जा सकता है। टेक्निकल मैग्जींस सब्सक्राइब करें। इससे भी फायदा होगा।

टेकऑनलाइन एडवाइज

सोशल नेटवर्किग पर भी एक वर्चुअल दुनिया बसती है। अगर आप सोशल नेटवर्किग साइट्स पर हैं, तो अपने फील्ड से रिलेटेड एक्सपीरियंस्ड और एक्सपर्ट लोगों को तलाश कर उनसे कॉन्टैक्ट कर सकते हैं। उनसे टेक्निकल फील्ड से रिलेटेड प्रॉब्लम्स और उस फील्ड में हो रहे नए चेंजेज के बारे में डिस्कस करने से भी काफी इंफॉर्मेशन मिल जाएगी। इन दिनों ऑनलाइन ट्यूटोरियल्स भी दिए जा रहे हैं, जहां एक्सप‌र्ट्स आपके क्वैश्चन्स का आंसर देते हैं।

टेक्निकल फ्रेंड्स

पढाई या जॉब के पीरियड में उन लोगों से फ्रेंडशिप करने की कोशिश करें, जो टेक सेवी हों। जब आप ऐसे कलीग्स या फ्रेंड्स के कॉन्टैक्ट में रहेंगे, तो बातचीत के जरिए भी काफी कुछ टेक्निकल चीजों या ट‌र्म्स के बारे में जान पाएंगे।

अटेंड सेमिनार्स

नई टेक्नोलॉजी को प्रमोट करने के लिए कंपनियां सेमिनार्स के जरिए लोगों को टेक्नोलॉजी के बारे में बताती हैं। न्यूजपेपर्स से इस तरह के सेमिनार्स की इन्फॉर्मेशन आपको मिल जाएगी। अपने शहर या उसके आसपास जो भी ऐसा इवेंट हो, उसमें हिस्सा लें। नई इन्फॉर्मेशन तो मिलेगी ही, साथ ही स्किल्स भी डेवलप होती जाएंगी।

मेक ऑनलाइन प्रोफाइल

कॉम्पिटिशन के दौर में आपको अपनी मार्केटिंग खुद करनी होगी। जो दिखता है, वो बिकता है, इसे हमेशा याद रखें। खुद को प्रमोट करने के लिए अपनी ऑनलाइन प्रोफाइल बनाएं। उसमें अपने टेक्निकल वर्क के बारे में ब्योरा दें, जो प्रोजेक्ट आपने हैंडल किए हैं। आपके फील्ड से रिलेटेड बहुत से लोग खुद-ब-खुद आपसे जुड जाएंगे। इसके अलावा, आप अपने ब्लॉग के जरिए ऑनलाइन अर्निग भी कर सकते हैं।

फील कंफर्टेबल विद टेक्नोलॉजी

कॉम्पिटेंट होने से कॉन्फिडेंस आता है। जब आप टेक्निकली साउंड होंगे, तो आपके सामने कैसी भी टेक्निकल प्रॉब्लम आए, उसे कॉन्फिडेंस के साथ हैंडल कर लेंगे। एग्जापंल के लिए आप आराम से पोर्टेबल एमपी-3 प्लेयर पर ऑडियो बुक के जरिए यूजफुल इन्फॉर्मेशन हासिल कर पाएंगे। घर में रखे डिजिटल कैमरे से आपको पिक्चर लेने में कोई परेशानी नहींहोगी। आपके पास जितना टेक्निकल एक्सपीरियंस होगा, उतना ही टेक्नोलॉजी फ्रेंडली होंगे। अगर कहींपीछे हैं, तो भी आगे आने में देर नहीं लगेगी। गूगल, विकिपीडिया और विकिहाउ जैसी वेबसाइट्स को सर्च कर आज हर मनचाही इन्फॉर्मेशन हासिल कर सकते हैं। खुद को अपडेट रखने से अगर बेनिफिट है, तो इसे भला क्यों न करें।

एक्सपर्ट ओपिनियन

जो लोग अपनी टेक्निकल स्किल्स को डेवलप करते रहते हैं, जॉब के समय उनकी परफॉर्मेस दूसरों से बेटर बनी रहती है। इसका बेनिफिट लाइफ में थोडी देर से ही सही, लेकिन मिलता जरूर है। टेक्निकल स्किल्स को डेवलप करने के लिए सबसे पहले प्रोफेशनल्स या स्टूडेंट्स को टेक्नोलॉजी फ्रेंडली बनना होगा। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा टेक्नोलॉजी से इंटरैक्ट करें।

प्रो. अश्विनी कुमार

आईजीडीटीयूडब्ल्यू, दिल्ली

इंटरैक्शन : शरद अग्निहोत्री


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.