Move to Jagran APP

जन-जन योजनाओं की जानकारी देती है मीडिया

सिमडेगा : भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय सह पत्र सूचना कार्यालय रांची के तत्वावधान मे

By Edited By: Published: Mon, 30 May 2016 08:33 PM (IST)Updated: Mon, 30 May 2016 08:33 PM (IST)
जन-जन योजनाओं की जानकारी देती है मीडिया

सिमडेगा : भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय सह पत्र सूचना कार्यालय रांची के तत्वावधान में सोमवार को समाहरणालय सभागार में वार्तालाप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सिमडेगा विधायक विमला प्रधान एवं उप विकास आयुक्त विजय कुमार मुंजनी ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के आरंभ में पत्र सूचना कार्यालय रांची के सहायक निदेशक एसएमएन रिजवी ने कार्यक्रम के मुख्य विषय मेरा देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है, के बारे में अवगत कराया। साथ ही केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि किसानों, महिलाओं, जवानों एवं गरीबों के लिए प्रारंभ की गई योजनाओं के क्रियान्वयन में ग्रामीण पत्रकारिता की अहम भूमिका है। योजनाओं को धरातल तक ले जाने के लिए मीडिया को प्रशासन से बेतहर तालमेल बैठाकर कार्य करना होगा। वहीं खबरों में सकारात्मकता को समाहित करना होगा, जिससे योजनाओं का लाभ एवं जानकारी लोगों को मिल पाएगा। योजनाओं की मॉनिट¨रग एवं उसमें हो रही गड़बड़ियों पर भी नजर रखनी होगी। वही उपविकास आयुक्त विजय कुमार मुंजनी ने कहा कि देश के विकास के लिए शहर से लेकर गांव तक की समेकित विकास के लिए योजनाएं बनाई जा रही है। लेकिन योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य मीडिया ही करता है। विधायक विमला प्रधान ने कहा कि पिछले दो वर्षों में देश में अनेक परिवर्तन हुए हैं। उन्होंने जोर दिया कि पंचायत स्तर पर लोगों को सही-सही जानकारी मिलें। इसके लिए जन संपर्क विभाग एवं मीडिया को सशक्त भूमिका निभानी होगी।वहीं पीटीआई के वरिष्ठ पत्रकार इंदुकांत दीक्षित ने कहा कि आज देश वास्तविक रूप से बदल रहा है। जहां आरक्षित वर्ग से टीना यूपीएसी परीक्षा में टॉपर बनती है, तो अलगाववाद की त्रासदी झेल रहे काश्मीर का युवा देश के सर्वोच्च सिविल सेवा की परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त करता है। उन्होंने यह भी कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री 18 घंटे काम करते हैं,ऐसे में देश के सभी लोगों को अपना बेहतर योगदान देते हुए राष्ट्रनिर्माण में आगे आना चाहिए। इसके अलावा सुषमा दीक्षित ने सोशल मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज हर व्यक्ति के पास अपना सोशल अकांउट है, जिसके माध्यम से छोटी-से-छोटी खबरों को भी व्यापक तौर पर कवरेज मिल जाता है। परिणाम स्वरूप उसपर पदाधिकारी अथवा जनप्रतिनिधि संज्ञान लेने को बाध्य हो जाते हैं। कार्यक्रम के दौरान यूनआई के स्टेटे हेड विनय कुमार ने कहा कि देश आगे बढ़ रहा है, ऐसे में इस प्रगति की राह में मीडिया को भी सकारात्मक पहल के साथ आगे बढ़ना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय पत्रकारों ने भी विचार रखे। मौके पर डीपीआरओ शिवनंदन बड़ाईक, नंद जी राम, प्रेस प्रतिनिधि रंजीत राठौर, नरेन्द्र अग्रवाल, मनोज सिन्हा मनु, अफजल, ¨प्रस आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.