Move to Jagran APP

बच्चों ने उपायुक्त से किए कई सवाल

जासं, सिमडेगा : जिला मुख्यालय में आयोजित समर कैंप के बच्चों ने शुक्रवार को कॅरियर परामर्श सह मार्गदर

By Edited By: Published: Fri, 29 May 2015 07:36 PM (IST)Updated: Fri, 29 May 2015 07:36 PM (IST)
बच्चों ने उपायुक्त से किए कई सवाल

जासं, सिमडेगा : जिला मुख्यालय में आयोजित समर कैंप के बच्चों ने शुक्रवार को कॅरियर परामर्श सह मार्गदर्शन केंद्र जाकर उपायुक्त दीप्रवा लकड़ा व पीएमआरडीएफ फेलो शशिकांत वर्मा से कई सवाल किए। इस दौरान बच्चों ने जहां भ्रष्टाचार, आरक्षण व विकास की बदतर स्थिति व कॅरियर से जुड़े सवाल कर उपायुक्त को चौंका दिए। वहीं उपायुक्त दीप्रवा लकड़ा ने भी बच्चों को उन्हीं के अंदाज में सवालों का जवाब देकर संतुष्ट करने की भरसक कोशिश की और सफलता भी पाई। वहीं उपायुक्त ने बच्चों को सफलता का एक मूल मंत्र देते हुए कहा कि जीवन में मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। सफलता के लिए शॉर्टकट का रास्ता कभी भी लंबे समय तक कारगर नहीं होता। मौके पर शर्मिला ऋतु डुंगडुंग ने उपायुक्त से पूछा कि आखिर घूस लेना-देना कब बंद होगा। हर कार्य के लिए रिश्वत मांगी जाती है। ऐसे में भला एक ईमानदार व्यक्ति कब तक संघर्ष कर सकता है। इस पर उपायुक्त ने कहा कि आपको सबसे पहले घूस नहीं देने के लिए संकल्पित होना होगा। क्योंकि अगर हरेक व्यक्ति यह सोच लें तो घुसखोरी खुद ही बंद हो जाएगी। अमन कुमार ने सिमडेगा जिले की सड़कों की खराब स्थिति के बारे में सवाल उठाते हुए कहा कि पूरे जिले में सड़क की हालत खराब है। मुख्यालय स्थित थाना के समीप सड़कों काफी जर्जर है। उपायुक्त ने बच्चे को सड़क को जल्द बेहतर करने का आश्वासन दिया। इसके अलावे शुभम कुमार ने आरक्षण जैसे ज्वलंत मुद्दे उठाए। उसने कहा कि आरक्षण के कारण कई बार प्रतिभाएं दबकर रह जाती है। इसके जवाब में पीएमआरडीएफ फेलो शशिकांत वर्मा ने कहा कि इसका मूल उद्देश्य पूर्व में सभी को समान अधिकार दिलाने व सबको साथ लेकर चलना था। आज भी उसी प्रक्रिया का अनुपालन किया जा रहा है। अन्य कई बच्चों ने भी अपने मन की जिज्ञासा का हल उपायुक्त से जाना। जिसमें सिविल सेवा में जाने की प्रक्रिया व परीक्षा की तैयारी व कितने समय तक पढ़ाई करनी होती है आदि शामिल है। कार्यक्रम को सफल बनाने में नायक फिल्म प्रोडक्शन के रामनायक, जिला योगा समिति सचिव जवाहर चौधरी, लक्ष्मी महतो आदि ने सहयोग किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.