Move to Jagran APP

साहिबगंज में बंदी का मिलाजुला असर

साहिबगंज : विपक्ष के झारखंड बंद का साहिबगंज में मिला जुला असर रहा। जिला मुख्यालय में बंद का नजारा म

By Edited By: Published: Tue, 25 Oct 2016 01:01 AM (IST)Updated: Tue, 25 Oct 2016 01:01 AM (IST)
साहिबगंज में बंदी का मिलाजुला असर

साहिबगंज : विपक्ष के झारखंड बंद का साहिबगंज में मिला जुला असर रहा। जिला मुख्यालय में बंद का नजारा महज सुबह के समय ही दिखा। हालांकि बंदी की घोषणा को देखते लोगों ने स्वेच्छा से ही अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा था। सुबह से ही कांग्रेस, माकपा, जदयू, राजद, झाविमो के कार्यकर्ता झंडा-बैनर लिए बाजार भ्रमण कर दुकानों को बंद कराते देखे गए। कांग्रेस प्रदेश महासचिव बजरंगी प्रसाद यादव के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ता चौक बाजार, बाटा चौक, स्टेशन रोड से लेकर पूर्वी फाटक तक की दुकानों को बंद कराया। संत जेवियर स्कूल को भी बंद कराने का प्रयास किया। बंद समर्थक चौक बाजार स्थित एसबीआइ के मुख्य शाखा जाकर वहां भी नारेबाजी करते बैंक का कामकाज कुछ देर के लिए ठप करा दिया। बाद में बंद समर्थकों ने नगर थाना में सदर डीएसपी बैद्यनाथ प्रसाद के समक्ष अपनी गिरफ्तारी दी। इसमें विभिन्न दलों के 113 नेता व समर्थक शामिल थे। गिरफ्तारी के कुछ देर के बाद ही सभी बंद समर्थकों को छोड़ दिया गया।

loksabha election banner

बंद कराने के दौरान झाविमो का नेतृत्व जिलाध्यक्ष राजकुमार यादव व केंद्रीय समिति सदस्य राजीव चौधरी, माकपा का नेतृत्व श्याम सुंदर पोद्दार, जदयू का जिलाध्यक्ष मो. मंसूर, राजद का सत्यनारायण यादव व राज किशोर यादव ने किया। जुलूस व बाजार बंद कराने में कांग्रेस प्रदेश सचिव अनिल ओझा, जिलाध्यक्ष मुफक्कर हुसैन, नगरअध्यक्ष मु. कलीमुद्दीन, एमटी रजा, जयप्रकाश सिन्हा, विश्वनाथ तिवारी, हरेराम ओझा, महेंद्र पासवान, अशोक पासवान, अधीर मंडल, केदार यादव, एखलाक नदीम, मो. रिजवान, ललन ¨सह, बीरेंद्र साह, सुनील पासवान, झाविमो से मो. नौशाद आलम, अमित चौधरी, कुंदन साह, जदयू के सुनील सिन्हा, सुनील पासवान, मुंतसीर, माकपा के आशीष रंजन, जियाउल हक, इरफान, मजहरूल हक, फरहत खानम, राजद से मुन्ना यादव, रामजी ठाकुर, उदय कुमार राम, अनिकेत ¨सह आदि शामिल थे।

उधर बंद को देखते सदर डीएसपी बैद्यनाथ प्रसाद, नगर इंस्पेक्टर सह नगर थाना प्रभारी आरआर ¨मज, मेजर रफाइल ¨मज, दंडाधिकारी के रूप में डीएसई जय गोविंद ¨सह, भागीरथ महतो, सदर बीडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार, जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी जयराम ¨सह सहित काफी संख्या में जिला पुलिस व जैप नौ के जवान प्रतिनियुक्त किये गए थे।

पतना : झारखंड विकास मोर्चा और जदयू की अपील पर सोमवार को झारखंड बंद का कोई असर बरहड़वा व पतना प्रखंड क्षेत्र में नही दिखा। आम दिनों की तरह सामान्य रूप से बाजार खुला रहा और वाहनों का परिचालन जारी रहा। सुरक्षा और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बरहड़वा थाना पुलिस और रांगा थाना पुलिस मुस्तैद थे। एसपी पी. मुरूगन ने बताया कि बंद शांतिपूर्ण रहा कही से कोई अप्रिय घटना की सूचना नही है। 113 बंद समर्थकों की गिरफ्तारी कर बाद में सभी छोड़ा गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.