Move to Jagran APP

खेलकूद में जौहर दिखा जीता पुरस्कार

जासं, साहिबगंज: बाल समागम 20144-15 के तहत सदर प्रखंड के विद्यालयों के छात्रों के लिए रेलवे इंस्टीच्य

By Edited By: Published: Thu, 22 Jan 2015 09:21 PM (IST)Updated: Thu, 22 Jan 2015 09:21 PM (IST)
खेलकूद में जौहर दिखा जीता पुरस्कार

जासं, साहिबगंज: बाल समागम 20144-15 के तहत सदर प्रखंड के विद्यालयों के छात्रों के लिए रेलवे इंस्टीच्यूट मैदान में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन जिला शिक्षा अधीक्षक सुरेन्द्र पाण्डेय ने किया।

loksabha election banner

रेलवे इंस्टीच्यूट मैदान में कक्षा एक से 5 वर्ग में 100 मीटर दौड़ में गौतम कुमार प्रथम, निर्मल उरांव द्वितीय, संगम देहरी तृतीय, 200 मीटर दौड़ में अजफर आलम प्रथम, निर्मल उरांव द्वितीय तथा हसन निराला तृतीय रहे। 400 मीटर दौड़ में सादीक प्रथम, अरबाज द्वितीय व शाहिद तृतीय स्थान पर रहे। 50 मीटर बोरा दौड़ में रमजान प्रथम व सूरज द्वितीय रहे। दौड़ में सोनू यादव, रोहित कुमार व सफाइल सोरेन प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 6 से 8 वर्ग में 100 मीटर दौड़ में मनोज कुमार यादव तौफिक आलम, विकास कुमार, 200 मीटर दौड़ में तौसिफ रजा, सुदामा यादव, विकास यादव, 400 मीटर दौड़ में विकास मंडल, वकील, अजय मंडल, 800 मीटर दौड़ में मनीष कुमार दास, अफरोज, रिजवान प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। जबकि चित्रांकन प्रतियोगिता में मनीष कुमार मंडल प्रथम, राजनाथ गुप्ता द्वितीय व अविनाश कुमार तृतीय रहे। बालिका वर्ग में कक्षा 5 तक 100 मीटर दौड़ में कोमल कुमारी, गायत्री कुमारी व निमा कुमारी, 200 मीटर दौड़ में मौसम कुमारी, जयंती कुमारी व ममता कुमारी, 400 मीटर दौड़ में फैंसी तारा, फरजाना खातुन, ज्ञायंती कुमारी प्रथम द्वितीय व तृतीय रही। इसके अलावा बालिका वर्ग में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रखंड स्तरीय बालसमागम का समापन शुक्रवार को होगा। इसमें विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर बीईईओ जलेश्वर साह सहित प्रखंड क्षेत्र के सभी बीपीओ, बीआरपी, सीआरपी व कई शिक्षक मौजूद थे।

--------------------

बोरियो मैदान में हुई प्रतियोगिता

संवाद सहयोगी, बोरियो: मदरसा नुरूल होदा बोरियो के मैदान में गुरुवार को बाल समागम कार्यक्रम 2014-15 के तहत प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन सीएचसी प्रभारी डॉ.कलवारी उरांव, बीईईओ मंदाकिनी किस्कू, पंचायत समिति सदस्य प्रेम कुमार एवं बीपीओ मनीष कुमार व खालिद हुसैन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।मौके पर सुल्तान आलम, राजाराम साह, मो.जैनूल हक, नंदेश्वर प्रसाद, संतोष कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

----------

दौड़ में मोटका मराडी प्रथम

तालझारी : मिशन मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीईईओ सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह ने दीप प्रच्वलित कर किया। इस दौरान बालक वर्ग के एक सौ मीटर की दौड़ में मोटका मराडी ने प्रथम, ताला किस्कू ने द्वितीय, सोमाय मराडी ने तृतीय, बालिका वर्ग में मेरी सोरेन ने प्रथम, पुतुल कुमारी ने द्वितीय व डोली मराडी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग के दो सौ मीटर की दौड़ में सोमाय मराडी ने प्रथम, मधु रजवार ने द्वितीय, मुतमुरी मालतो ने तृतीय एवं बालिका वर्ग में मेरी सोरेन ने प्रथम, छबिया कुमारी ने द्वितीय व सुलोचना कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग के चार सौ मीटर की दौड़ में सलखू किस्कू ने प्रथम, मराग हेंब्रम ने द्वितीय व खिरोद अंसारी ने तृतीय एवं बालिका वर्ग के लक्ष्मी कुमारी ने प्रथम, काजल कुमारी ने द्वितीय व रीना बास्की ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग के चित्रकला प्रतियोगिता में गंगाराम कर्मकार ने प्रथम, मो. साकिर अंसारी ने द्वितीय व लालबाबू कर्मकार ने तृतीय व बालिका वर्ग के सबीना सोरेन ने प्रथम, अंकिता हेंब्रम ने द्वितीय व प्रीति भारती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। बीईईओ सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया।

----------

प्रखंडस्तरीय प्रतियोगिता प्रारंभ

बरहड़वा : गुरुवार को बरहड़वा हाई स्कूल के स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में बाल समागम कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। ृप्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मुकुंद मरांडी की उपस्थिति तथा बीपीओ समीर मुर्मू, तेरेसा सोरेन, बीआरपी कौशर अली, प्रदीप कुमार, सीआरपी फरजान अली, दिलीप घोष, प्रभाकर, विवेक भारद्वाज, रामायण आदि की देखरेख में कक्षा प्रथम से अष्टम तक के छात्र-छात्राओं ने 100, 200, 400 और 800 मीटर दौड़, 50 मीटर बोरा और जलेबी दौड़, उंची व लंबी कूद प्रतियोगिता में भाग लिया। बीईईओ मुकुंद मरांडी ने बताया कि प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित बच्चे 30 व 31 जनवरी को जिलास्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.