Move to Jagran APP

कल तक जमा करें उपयोगिता प्रमाणपत्र : डीसी

पाकुड़ : समाहरणालय स्थित सूचना भवन में मंगलवार को विकास संबंधी जिला समन्वय समिति की बैठक हुई। अध्यक्ष

By Edited By: Published: Tue, 14 Oct 2014 07:45 PM (IST)Updated: Tue, 14 Oct 2014 07:45 PM (IST)
कल तक जमा करें उपयोगिता प्रमाणपत्र : डीसी

पाकुड़ : समाहरणालय स्थित सूचना भवन में मंगलवार को विकास संबंधी जिला समन्वय समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता उपायुक्त फिदेलिस टोप्पो ने की। इसमें मनरेगा समेत अन्य विकास योजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों को कई निर्देश दिया। उपायुक्त ने आगामी वित्तीय वर्ष अमल में लायी जाने वाली कुछ योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में सर्वप्रथम उपायुक्त ने 13वें वित्त आयोग द्वारा वित्त प्रदत्त योनजाओं की समीक्षा की। उन्होंने इसके तहत प्रतिवर्ष पंचायतवार खर्च की गई राशि का उपयोगिता प्रमाणपत्र 16 अक्टूबर तक जमा करने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया। उपायुक्त ने बीडीओ को प्रत्येक पंचायत में मनरेगा की योजना लेने को कहा ताकि सभी पंचायतों में विकास कार्य हो और वहां के मजदूरों को रोजगार मिले। इसके अलावा उपायुक्त ने बीडीओ को 20 अक्टूबर तक अंकेक्षण कार्य पूर्ण करने, आईपीपीई के तहत डीपीटी का चयन कर उन्हें 25 अक्टूबर तक प्रशिक्षण देने, चालू वित्तीय वर्ष में ली गई मनरेगा योजनाओं को जल्द पूर्ण करने व उसका एमआइएस करने, आईईपी के काम की मांग के लिए पंचायत व ग्राम स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया। वहीं उपायुक्त ने वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए मैट्रिक पास मनरेगा मजदूरों को योजना के अनुरूप बेयर फुट इंजीनियर बनाने, सड़कों के दोनों ओर प्रति किलोमीटर दो सौ पेड़ लगाने, सरकारी भवन के पास किचन गार्डेन लगाने हेतु मानदेय पर एक एक मजदूर की बहाली करने और वनाधिकार पट्टीधारी को 150 दिन का रोजगार देने संबंधी निर्देश बीडीओ को दिया। वहीं उपायुक्त ने इंदिरा आवास और सिदो-कान्हू आवास योजनाओं की समीक्षा के क्रय में अधिकारियों से पहले किस्त का भुगतान होने या नहीं होने की जानकारी ली। बैठक में विधायक व सांसद निधि से हुए कार्यो की भी समीक्षा उपायुक्त ने की। बैठक में उपविकास आयुक्त संजीव शरण, डीआरडीए डायरेक्टर गंदूर भगत, एसी गंदूर उराव, एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज, बीडीओ अनिल कुमार यादव,सदानंद महतो, अल्फ्रेड मुर्मू आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.