Move to Jagran APP

10 लाख छात्रों को अब डीबीटी से छात्रवृत्ति

सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़े वर्ग से आने वाले छात्रों को अब डीबीटी के माध्यम से छात्रवृत्ति मिलेगी।

By Bhupendra SinghEdited By: Published: Thu, 28 Jul 2016 05:57 AM (IST)Updated: Thu, 28 Jul 2016 06:01 AM (IST)
10 लाख छात्रों को अब डीबीटी से छात्रवृत्ति

विनोद श्रीवास्तव, रांची। झारखंड के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत पहली से 10वीं कक्षा तक के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़े वर्ग से आने वाले छात्रों को अब डीबीटी के माध्यम से छात्रवृत्ति मिलेगी।

loksabha election banner

छात्रवृत्ति वितरण में पारदर्शिता लाने तथा डुप्लीकेसी रोकने के लिए विभाग ने यह तय किया है। राज्य में ऐसे छात्रों की कुल संख्या 10 लाख 61 हजार 829 है। कल्याण विभाग के स्तर से संचालित इस छात्रवृत्ति योजना के तहत पहली से चौथी कक्षा में अध्ययनरत छात्रों को सालाना 500, पांचवीं और छठी के छात्रों को 1,000 तथा सातवीं से 10वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्रों को 1,500 रुपये दिए जाते हैं।

छात्रवृत्ति वितरण की मौजूदा प्रक्रिया की बात करें तो अब तक पहली से चौथी कक्षा तक के छात्रों की छात्रवृत्ति ग्राम शिक्षा समिति/विद्यालय प्रबंधन समिति के माध्यम से बंटती थी। इससे इतर बैंक एकाउंट रखने वाले पांचवी से 10वीं कक्षा तक छात्रों के एकाउंट में जहां सीधे वजीफे की राशि भेजी जाती थी, वहीं शेष छात्रों को यह राशि स्कूलों के माध्यम से मिलती थी। नई व्यवस्था के तहत डीबीटी के माध्यम से छात्रवृत्ति बांटने के लिए विभाग ने आठ लाख छात्रों का आधार नंबर संग्रह किया है। साथ ही आधार सीडिंग के लिए सात लाख नंबर विभिन्न बैंकों को हस्तांतरित कर दिए हैं। विभाग की योजना 15 अगस्त तक छात्रवृत्ति वितरण का यह कार्य पूरी तरह से डीबीटी के माध्यम से करने की है।

किस जिले में कितने लाभुक

जिला लाभुक

बोकारो 36873

चतरा 25497

देवघर 47597

धनबाद 64612

दुमका 43220

पू. सिंहभूम 75407

गढ़वा 51960

गिरिडीह 62021

गोड्डा 31117

गुमला 44994

हजारीबाग 61041

जामताड़ा 47027

खूंटी 34388

कोडरमा 7372

लातेहार 37559

लोहरदगा 27139

पाकुड़ 15562

पलामू 48141

रामगढ़ 29402

रांची 85158

साहिबगंज 68141

सरायकेला 20545

सिमडेगा 22372

प. सिंहभूम 74684

छात्रवृत्ति प्रति माह

कक्षा दर

एक से चार 50

पांच से छह 100

सात से दस 150

(साल में 10 महीने की ही छात्रवृत्ति देने का है प्रावधान)।

किस समुदाय के कितने लाभुक

एसटी 6,25,000

एससी 2,17,000

ओबीसी 1,98,000।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.