Move to Jagran APP

लोगों की सुरक्षा व सुविधा प्राथमिकता

रांची : दैनिक जागरण के 'प्रश्न प्रहर' में बुधवार को एडीएम (विधि व्यवस्था) गिरिजा शंकर प्रसाद मेहमान

By JagranEdited By: Published: Thu, 21 Sep 2017 01:01 AM (IST)Updated: Thu, 21 Sep 2017 01:01 AM (IST)
लोगों की सुरक्षा व सुविधा प्राथमिकता
लोगों की सुरक्षा व सुविधा प्राथमिकता

रांची : दैनिक जागरण के 'प्रश्न प्रहर' में बुधवार को एडीएम (विधि व्यवस्था) गिरिजा शंकर प्रसाद मेहमान थे। उन्होंने इस दौरान पाठकों के सवालों के जवाब दिए। साथ ही पूजा के दौरान पंडाल निर्माण, बिजली, पानी, सुरक्षा व कानून व्यवस्था पर पाठकों की जिज्ञासा शांत की। प्रशासन की तैयारियों पर भी प्रकाश डाला। पूजा के दौरान श्रद्धालुओं से सुरक्षा को लेकर बरतने वाली सावधानियों की भी जानकारी दी।

loksabha election banner

------

पूजा समितियों के लिए जरूरी कदम

बताया कि पूजा समिति के सदस्य पंडाल व तोरण द्वार बनाने के दौरान सड़क का अतिक्रमण कर लेते हैं। पूजा समिति के लोग इस बात का ध्यान रखें कि इससे आवागमन में परेशानी नहीं हो। जानकारी दी कि कुछ समितियों को अतिक्रमण को लेकर नोटिस भेजा गया है। समितियां उपलब्ध जमीन के अनुरूप ही पंडाल का निर्माण करें। ध्यान रखें कि पंडाल के आसपास विद्युत तार व ट्रांसफार्मर नहीं हो। इससे आग लगने की संभावना हो सकती है। ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर पूजा का आनंद किरकिरा हो जाएगा। रास्ता का विशेष ध्यान रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर अग्निशमन वाहन आसानी से जा सकें। ऊर्जा निगम कार्यालय में आवेदन देकर विद्युत कनेक्शन ले लें। इसमें कितनी बिजली की खपत करनी है, इसकी जानकारी जरूर दें, जिससे उचित मात्रा में ट्रांसफार्मर आदि की व्यवस्था की जा सके। इसके अलावा अग्निशमन पदाधिकारी व ऊर्जा निगम के पदाधिकारी से भी अनापत्ति प्रमाणपत्र अवश्य हासिल कर लें।

मुख्य बातें :

- अग्निशमन व ऊर्जा निगम से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर लें।

- उपलब्ध जमीन के अनुसार पंडाल का निर्माण करें।

- सुरक्षा का खास इंतजाम रखें।

- पंडाल में फ‌र्स्ट एड का बॉक्स जरूर रखें।

- खोया-पाया की जानकारी देने की व्यवस्था रखें।

- सुरक्षा, स्वास्थ्य, कानून से संबंधित पदाधिकारियों का नंबर जरूर सूचनापट्ट पर अंकित कराएं।

- पंडाल में बिजली की वाय¨रग विशेषज्ञ कंपनी से कराने का निर्देश व सत्यापन विभागीय अधिकारी से कराने का निर्देश।

- पूजा समिति के सदस्यों का नंबर भी सार्वजनिक रूप से सूचनापट्ट पर अंकित करें।

- सुरक्षा दस्ता व सहयोगियों की जानकारी थाना को नाम,पता व मोबाइल नंबर के साथ उपलब्ध कराएं।

- साफ छवि वालों को ही पूजा समिति में जगह दें।

- वॉलंटीयरों की मॉनीट¨रग के लिए एक सदस्य को मॉनीटर के रूप में नियुक्त करें, जो प्रशासन के साथ समन्वय की भूमिका निभाए।

- विसर्जन के बाद खोदे गए गढ्डों को भरने व तोरण द्वार को हटाने का निर्देश।

--------------

लोगों से अपील

- अफवाहों से बचें, मोहल्ले में संदिग्ध व्यक्ति नजर आने पर अपने से कोई कार्रवाई नहीं करते हुए सूचना प्रशासन को दें। संभव हो तो उसकी फोटो मोबाइल से जरूर ले लें।

- पूजा के दौरान पंडाल भ्रमण पैदल ही करें, जरूरी होने पर दोपहिया वाहन का ही प्रयोग करें।

- भ्रमण के दौरान सुरक्षित मार्ग का ही प्रयोग करें।

- सोशल मीडिया पर कोई अफंवाह वायरल होने पर सत्यापन जरूर करें, बगैर सत्यापन फारवर्ड नहीं करें।

- परिवार के युवा सदस्यों को संभव हो तो खासकर युवतियों को अपने साथ ही भ्रमण कराएं, अकेले नहीं जाने दें।

- छोटे-छोटे बच्चों के जेब में नाम,पता व मोबाइल नंबर लिखी पर्ची अवश्य डाल दें।

- पूजा देखने सही समय से निकलें और सही समय पर ही घर लौट आएं।

- विसर्जन के दौरान छोटे-छोटे बच्चों को हरगिज नहीं जाने दें।

- योजना बनाकर पूजा पंडाल का भ्रमण करें।

-------------

प्रशासन की तैयारी

- पूजा से तीन माह पूर्व से ही सभी समुदाय के लोगों के साथ बैठक

- सभी से शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील।

- मुहर्रम व दुर्गापूजा आसपास होने के कारण प्रशासन के समक्ष दोहरी चुनौती।

- पूजा समितियों के साथ बैठक में सुरक्षा दस्तों में महिलाओं की भागीदारी पर जोर।

- सोशल मीडिया पर अफवाह रोकने को लेकर 24 घंटे आइटी सेल द्वारा निगरानी।

- 23 सितंबर को पूजा समिति के सदस्यों के साथ बैठक।

- ग्रामीणों क्षेत्र से आने वाले दर्शनार्थियों के लिए सिटी बस की व्यवस्था।

- 25 सितंबर मोहर्रम तक मात्र सुबह चार बजे से सुबह छह बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश, बाकी समय प्रवेश निषेध।

- सभी पूजा पंडाल में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर महिला जवान की नियुक्ति।

- भीड़ के हिसाब से पूजा पंडालों को चार वर्ग (ए,बी,सी व डी) में बांटकर हर जोन में पीसीआर की व्यवस्था और उसमें महिला बल की तैनाती।

- नगर निगम से मिलकर पेयजल व चलंत शौचालय की व्यवस्था।

- महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हेल्प लाइन नंबर की व्यवस्था।

- समाचार पत्रों के माध्यम से महत्वपूर्ण नंबरों व पार्किग की जानकारी उपलब्ध कराना।

---------------

पाठकों के सवाल

प्रश्न : पूजा के दौरान प्रशासन की क्या प्राथमिकता होगी ?

- संजय कुमार, थड़पखना

जवाब : पूजा शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर प्रशासन का ध्यान प्राथमिकता सुरक्षा व सुविधा पर है। पूजा के दौरान लोगों को पानी, बिजली की समस्या नहीं हो। ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हो। कहीं कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हो, इसके लिए प्रशासन चौकस व सतर्क है।

----

प्रश्न : पूजा के दौरान महिला सुरक्षा को लेकर क्या व्यवस्था है ?

- सुमित्रा झा, बूटी मोड़

जवाब : महिला सुरक्षा को लेकर सभी पंडालों में महिला बल की जवान रहेंगी। पीसीआर टीम में भी महिला बल की जवान की तैनाती होगी। प्रशासन हेल्पलाइन नंबर भी जारी करेगा। पूजा समितियों से भी अपने दस्ते में महिला सदस्यों को शामिल करने का आग्रह किया गया है।

-------------

प्रश्न : पंडाल व तोरण द्वार सड़क पर बना देने से परेशानी होती है।

- सुमंत कुमार, कोकर

जवाब : नियमों का पालन करने के लिए सभी पूजा समितियों को निर्देश दिए गए हैं। नियमों का पालन नहीं करने की स्थिति में कुछ समितियों को नोटिस भी भेजा गया है। पूजा खत्म होते ही पंडाल व तोरण द्वार हटाने को कहा गया है, साथ ही खोदे गए गड्ढों को भी भरने को कहा गया है। यदि, फिर भी आपको लगता है कि कही नियमों का पालन नहीं हो रहा है, तो आप संबंधित थाने में शिकायत कर सकते हैं।

------

प्रश्न : महिला सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं।

- रमेश, कचहरी चौक

जवाब : सभी पंडालों में महिला बल की तैनाती होगी। पीसीआर में भी महिला बल के जवान रहेंगी। पूजा समितियां भी अपने दस्ते में महिलाओं को स्थान देंगी।

प्रश्न : पूजा के दौरान ट्रैफिक जाम बड़ी समस्या होती है।

- संतोष कुमार, धुर्वा

जवाब : 25 सितंबर से मुहर्रम तक मात्र सुबह चार बजे से सुबह छह बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश हो सकेगा। इसके अलावा पार्किग की व्यवस्था की गई है। ट्रैफिक के जवान भी जगह-जगह तैनात रहेंगे। ट्रैफिक प्लान व पार्किग प्लान समाचार पत्रों में प्रकाशित होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.