Move to Jagran APP

मोमेंटम झारखंड: विदेशी निवेशकों का पसंदीदा ठिकाना बना झारखंड

मोमेंटम झारखंड कार्यक्रम में हुए समझौते को देख कर बताया जा सकता है कि विदेशी निवेशकों की रुचि राज्य में बढ़ी है।

By Bhupendra SinghEdited By: Published: Mon, 20 Feb 2017 06:04 AM (IST)Updated: Mon, 20 Feb 2017 06:19 AM (IST)
मोमेंटम झारखंड: विदेशी निवेशकों का पसंदीदा ठिकाना बना झारखंड
मोमेंटम झारखंड: विदेशी निवेशकों का पसंदीदा ठिकाना बना झारखंड

अमन कुमार, रांची। झारखंड विदेशी कंपनियों का सबसे मनपसंद निवेश प्लेटफार्म बनने की दिशा में आगे बढ़ गया है। मोमेंटम झारखंड कार्यक्रम में हुए समझौते को देख कर बताया जा सकता है कि विदेशी निवेशकों की रुचि राज्य में बढ़ी है। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में सबसे ज्यादा प्रस्ताव भारत से बाहर की कंपनियों से प्राप्त हुए हैं। 16 विदेशी कंपनियों के साथ करीब एक लाख करोड़ रुपये के निवेश का करार किया गया है। इन कंपनियों के काम शुरू होने से राज्य में 35630 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी निवेश का प्रस्ताव अब तक झारखंड में नहीं आया था। इन्हें अमली जामा पहनाने का काम शुरू कर दिया गया है। मोमेंटम झारखंड में 600 विदेशी प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था। इनमें से कई लोगों ने अभी निवेश समझौता नहीं किया है।

loksabha election banner

मुख्यमंत्री और अधिकारियों के साथ हुई मुलाकात में आधा दर्जन कंपनियों की तरफ से कुछ दिनों में निवेश समझौता करने का वादा किया गया है। इनमें से कई कंपनियों को रांची के आसपास जमीन दिखाया गया है। जल्द ही इनसे डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट मांगा गया है। इससे विदेशी निवेश की संभावना और बढ़ गई है।
ज्यादातर विदेशी कंपनियों ने ऊर्जा, आधारभूत संरचना, शहरी विकास के क्षेत्र में निवेश की इच्छा जताई है। सबसे ज्यादा रूचि फ्रांस,जर्मनी ,रूस,चीन और दक्षिण कोरिया ने दिखाई है। स्वीडन की कंपनी कोला ग्लोबल एबी ने नगर विकास और आवास विभाग के साथ किफायती घर ,मेट्रो प्रोजेक्ट , स्मार्ट सिटी और कचरा से बिजली बनाने की दिशा में 17300 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया है। इस कंपनी ने ऊर्जा विभाग के साथ भी सोलर के क्षेत्र में काम करने का एक समझौता किया है।

जर्मनी की कंपनी स्काई विंड ने एचईसी के साथ मिल कर वैकल्पिक ऊर्जा के क्षेत्र के लिए टरबाइन निर्माण का फैसला किया है। कंपनी की तरफ से 500 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना है। थाईलैंड की कंपनी कैप्टन होल्डिंग ने 10,000 करोड़ रुपये फ्रांस की कंपनी कोलास 356 करोड़ ,कूललाइट (100) करोड़ की लागत से सोलर के क्षेत्र में काम करेंगी। वहीं रूस की कंपनी अकईस टेक लिमिटेड ने रेलवे वैगन बनाने के लिए एमओयू किया है।

कहां से निवेश (करोड़ में) : नौकरी की संभावना
१. दिल्ली एनसीआर 22 प्रस्ताव 30763 35630
२. झारखंड से 55 प्रस्ताव 29033 46015
३. पूर्वी भारत 42 प्रस्ताव 28963 29262
४. गुजरात 13 प्रस्ताव 56394 6375
५. महाराष्ट्र 28 प्रस्ताव 45832 38405
६.दक्षिण भारत 23 प्रस्ताव 19055 15495
७. शेष भारत 11 प्रस्ताव 2854 15711
८. विदेश 16 97393 35630

मोमेंटम झारखंड : निवेशकों के लिए 200 एकड़ के 1074 प्लॉट तैयार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.