Move to Jagran APP

पशु तस्करी में मुस्लिम संघ के प्रभारी के भतीजे समेत सात गिरफ्तार

पुलिस ने पशु तस्करी में राष्ट्रीय मुस्लिम संघ के प्रभारी अशरफ कुरैशी के भतीजे टिंकू कुरैशी समेत सात को गिरफ्तार किया।

By Sachin MishraEdited By: Published: Mon, 23 Oct 2017 03:19 PM (IST)Updated: Mon, 23 Oct 2017 03:46 PM (IST)
पशु तस्करी में मुस्लिम संघ के प्रभारी के भतीजे समेत सात गिरफ्तार
पशु तस्करी में मुस्लिम संघ के प्रभारी के भतीजे समेत सात गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, रातू (रांची)। रातू पुलिस ने शनिवार की देर रात दो कंटेनर में तस्करी कर झालदा (पश्चिम बंगाल) ले जाए जा रहे 58 मवेशियों को जब्त किया है। इनमें 29 गो वंशीय पशु एवं 29 काड़ा (भैंसा) शामिल हैं। पुलिस ने तस्करी में शामिल राष्ट्रीय मुस्लिम संघ के झारखंड समेत चार राज्यों के प्रभारी अशरफ कुरैशी के भतीजे टिंकू कुरैशी समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही, पशु लादकर बंगाल के झालदा ले जा रहे दो कंटेनर समेत एक्सयूवी कार जेएच08ई-0092 को भी जब्त किया है।

loksabha election banner

यह कार अशरफ कुरैशी के नाम रजिस्टर्ड है। जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम गश्त पर निकले पुलिस अवर निरीक्षक मुक्तिनाथ सिंह को गुप्त सूचना मिली की रिंग रोड के रास्ते ग्राम मनातू आइटीबीपी की ओर से दो ट्रक में लादकर बड़ी संख्या में तस्करी के लिए पशु ले जाए जा रहे हैं।

इसके साथ एक्सयूवी कार में सवार लोग कंटेनर यूपी-78सीएन-1801 एवं यूपी 21बीएन-1781 को स्कॉट कर चल रहे हैं। सूचना मिलते ही गश्ती में शामिल रातू पुलिस ने रिंग रोड में नाकेबंदी कर सभी को पकडा। सभी मवेशी को पिठोरिया थाना क्षेत्र के काटमकुली गांव से तस्करी के लिए झालदा लेकर जा रहे थे।

इन्हें किया गया गिरफ्तार

जिन सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमे दोनों कंटेनर के चालक व सह चालक गुलाम हसन व रईस, शकील अहमद व रईस आलम दोनों उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला है। वहीं, मवेशी का मालिक फिरदौस कुरैसी एवं जकिल कुरैसी दोनों लोहरदगा जिले के कुरैशी मोहल्ला के रहने वाले हैं। इसके साथ हीं एक्सयूवी कार चला रहे लोहरदगा जिला के कुरैशी मोहल्ला निवासी टिंकू कुरैशी को भी गिरफ्तार किया गया है।

टिंकू कुरैशी राष्ट्रीय मुस्लिम संघ के झारखंड, बिहार, ओडिशा और बंगाल के प्रभारी अशरफ कुरैशी का भतीजा है। रातू पुलिस को आरोपियों के पास से लगभग चौबीस हजार रुपये नकद और कई मोबाइल मिले हैं, जिसे जब्त किया गया। अन्य चार आरोपियों में तस्करी का मास्टरमाइंड चान्हो थाना क्षेत्र के चान्हो निवासी अफरोज अंसारी एवं एक्सयूवी कार के मालिक और दोनों कंटेनर के मालिक के ऊपर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है, जो फरार बताए गए हैं। रातू पुलिस ने सभी मवेशियों को रातू थाना क्षेत्र के ही झखराटांड़ गांव में रखा है।

अशरफ कुरैशी ने कहा, कार बेच दी थी, पुलिस जांच जारी

जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में टिंकू कुरैशी राष्ट्रीय मुस्लिम संघ के झारखंड, बिहार, ओडिशा और बंगाल के प्रभारी अशरफ कुरैशी का भतीजा है। बरामद एक्सयूवी कार अशरफ कुरैशी का है। इसी कार से मुस्लिम संघ के एक बड़े नेता झारखंड दौरा के दौरान घूम रहे थे। हालांकि अशरफ ने पुलिस को कार बिक्री संबंधी बात बताई है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। अशरफ कुरैशी से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल बंद मिला।

---

पुलिस ने सूचना के बाद 58 मवेशी समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच चल रही है। राजकुमार लकड़ा, ग्रामीण, एसपी, रांची

यह भी पढ़ेंः भूख से रिक्शा चालक की मौत पर बचने-बचाने का खेल

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.