Move to Jagran APP

आर्थिक तंगी से घर से भाग रहे बच्चे

रांची : आर्थिक तंगी के कारण नाबालिग बच्चे घर से भागकर कहीं काम कर रहे हैं या मानव तस्करों के शिकार ह

By Edited By: Published: Wed, 05 Aug 2015 04:21 AM (IST)Updated: Wed, 05 Aug 2015 04:21 AM (IST)
आर्थिक तंगी से घर से भाग रहे बच्चे

रांची : आर्थिक तंगी के कारण नाबालिग बच्चे घर से भागकर कहीं काम कर रहे हैं या मानव तस्करों के शिकार हो रहे हैं। सीआइडी के ऑपरेशन मुस्कान के दूसरे चरण में लापता और मानव तस्करों से मुक्त कराए गए बच्चों ने इसका खुलासा किया है। मंगलवार को सीआइडी मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में आइजी संपत मीणा ने बताया कि ऑपरेशन के दूसरे चरण में कुल 596 बच्चों को मुक्त कराने में सफलता मिली है। इनमें 555 लड़के और 44 लड़कियां हैं। इसमें झारखंड के 434 लड़के और 34 लड़कियां हैं। जबकि अन्य राज्यों के 121 लड़के और सात लड़कियां हैं। इससे पूर्व प्रथम चरण में 153 बच्चों को मुक्त कराया गया था। इनमें 77 झारखंड के और बाकी 76 बच्चे दूसरे राज्यों के थे।

loksabha election banner

आइजी ने बताया कि जल्द ही फेसबुक पर ऑपरेशन मुस्कान का एक पेज लांच किया जाएगा। इस पर लोग लापता या मानव तस्करी से जुड़े बच्चे और बच्चियों के संबंध में जानकारी दे सकते हैं। इस पर सीआइडी आगे की कार्रवाई करेगा। उन्होंने बताया कि अब तक के ऑपरेशन में लड़कों के संबंध में लोगों ने पुलिस को ज्यादा जानकारी दी, लेकिन लड़कियों के मामले में सूचना काफी कम मिली। इसकी वजह से लड़कियों का घरेलू कार्यो में उपयोग किया जाना।

मौके पर सीआइडी डीआइजी पीआर दास, एसपी होमकर अमोल वेणुकांत, नरेंद्र सिंह, सुदर्शन मंडल और एएसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, इंस्पेक्टर फूलन नाथ आदि मौजूद थे।

किनके नेतृत्व में कहां चला ऑपरेशन :

-इंसपेक्टर विजय शंकर और दुमका जिला बल : पश्चिम बंगाल के वीरभूम, मुर्शीदाबाद और हावड़ा

-इंस्पेक्टर जगत मोहन राम, रेल जमशेदपुर : बिहार का भागलपुर, मुंगेर और बांका

-इंस्पेक्टर बाल्मिकी सिंह, जामताड़ा जिला बल : पश्चिम बंगाल का पुरुलिया, आसनसोल और व‌र्द्वमान

-इंस्पेक्टर डीएसके मिंज, बोकारो जिला बल : कर्नाटका का बेंगलूर और तेलंगाना का हैदराबाद

-इंस्पेक्टर गोपीनाथ तिवारी, रामगढ़ जिला बल : तमिलनाडु के सलेम, चेन्नई और शिवकाशी

-इंस्पेक्टर रामप्रवेश चौधरी, गुमला जिला बल : राजस्थान के अजमेर शरीफ, जयपुर, बीकानेर, कोटा और अलवर

-इंस्पेक्टर विष्णु तिर्की, कोडरमा जिला बल : उप्र के भदोही, मिर्जापुर, फिरोजाबाद, मुरादाबाद और अलीगढ़

-इंस्पेक्टर डीएन रजक : हरियाणा के भिवानी, सिरसा, रोहतक और झाझर

-इंस्पेक्टर रमेश कुमार, रांची जिला बल : दिल्ली एनसीआर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.