Move to Jagran APP

मसीहियों ने मनाया खजूर पर्व

खलारी : खलारी शांतिनगर चर्च में रविवार को खजूर पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रविवार की सुबह सभी

By Edited By: Published: Sun, 29 Mar 2015 09:03 PM (IST)Updated: Sun, 29 Mar 2015 09:03 PM (IST)
मसीहियों ने मनाया खजूर पर्व

खलारी : खलारी शांतिनगर चर्च में रविवार को खजूर पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रविवार की सुबह सभी मसीही विश्वासी खजूर की डाली लेकर चर्च परिसर पहुंचे। यहां से सभी लोग जुलूस की शक्ल में फादर मनोज तथा फादन संजय तिर्की के नेतृत्व में चर्च में प्रवेश किया। इस दौरान हाथों में खजूर की डाली लेकर प्रभु यीशु का जयगान किया व गीत गाया।

loksabha election banner

मसीही विश्वासियों ने प्रभु यीशु के यरुशलम आगमन का स्मरण किया। फादर द्वारा चर्च में मिस्सा पूजा की गई। फादर संजय ने अपने संदेश में कहा कि आध्यात्मिक साधना करने से लोग पाप से मुक्त रहकर ईश्वर से जुड़े रहते हैं। जब हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं, तो वह हमेशा हमारे साथ रहते हैं। ईश्वर काफी दयालु हैं। जब भी कोई उन्हें सच्चे मन से पुकारता है, तो वे उनकी सहायता के लिए जरूर आते हैं।

खजूर पर्व के साथ ही मसीही विश्वासियों का पवित्र सप्ताह शुरू हो गया। चर्च में सिस्टर जयंती, सिस्टर लुसिया, सिस्टर जेंसी, लुइस कुजूर, एडलिन कुजूर, पीटर तिग्गा, एनोसेंट कुजूर, ज्ञान कुजूर, प्रकाश कुजूर, अमित टोप्पो, अनुरंजन तिग्गा, इग्नेश टोप्पो, बेनेदिक ¨मज, ज्योति कुजूर, रीता एक्का, जॉर्ज कुजूर, अमन कुजूर, नितिन कुजूर, प्रकाश लकड़ा, जॉर्ज सिलवा, एम ¨कडो, दयाल कुजूर, बबलू किस्को, सानू कुजूर आदि उपस्थित थे।

----------

चामा चंडी स्थान का होगा भव्य पुनर्निर्माण

- स्वामी दयानंद सरस्वती ने कराया भूमि पूजन

खलारी : खलारी-बीजूपाड़ा रोड के किनारे स्थित चामा चंडी स्थान का भव्य पुनर्निर्माण कराया जाएगा। मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए रविवार को स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा भूमि पूजन कराया गया। इस दौरान सभी देवी-देवताओं का आह्वान व विधि विधान से पूजन किया गया।

उल्लेखनीय है कि खलारी-बीजूपाड़ा मार्ग पर स्थित यह देवी मंदिर काफी पुराना है। साथ ही आसपास के लोगों का आस्था का भी केंद्र है। इस रास्ते से गुजरने वाला हर कोई देवी मां का आशीर्वाद लेना नहीं भूलता। काफी पुराना मंदिर होने के कारण भवन जर्जर हो गया है। मंदिर की दुर्गापूजा कमेटी ने मंदिर के भव्य पुनर्निर्माण का निर्णय लिया है। कमेटी ने चामा, खलारी कोयलांचल व आसपास के लोगों से मंदिर निर्माण में सहयोग की अपील की है।

भूमि पूजन के अवसर पर विवेकानंद झा, बीरेंद्र उरांव, विष्णु उरांव, अनिल गुप्ता, शिवचरण भगत, दीपक मुंडा, विश्वनाथ भगत, शंकर उरांव, विक्रम उरांव, रंथू उरांव, झिबरा उरांव, ¨टकू गंझू, नरेश गंझू, लालू उरांव, संजय उरांव, बसंत उरांव, रामचंद्र गंझू, संजय मुंडा, बबलू उरांव, गिरिधर मिश्रा, श्याम ¨सह, मनीश गिरि आदि उपस्थित थे।

----------------

शतचंडी यज्ञ के ब्राह्माणों को दी गई विदाई

खलारी : हुटाप देवी मंदिर में शतचंडी महायज्ञ कराने वाले ब्राह्मणों को रविवार को विदाई दी गई। स्वामी दयानंद सरस्वती सहित यज्ञाचार्य कृष्णनंदन मिश्रा व अन्य ब्राह्मणों को माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके बाद सभी को कमेटी की ओर से दक्षिणा दी गई।

ब्राह्मणों ने कमेटी सहित आयोजकों व ग्रामीणों को आशीर्वाद दिया। कमेटी के लोगों ने यज्ञ के सफल आयोजन के लिए क्षेत्र के लोगों का आभार भी जताया। मौके पर गिरिधर मिश्रा, रूपलाल यादव, श्याम ¨सह, मुरलीधर मिश्रा, मारुतिनंदन, तुलसी गोप, रंजीत यादव, रामकैलाश ¨सह, पूरन मुंडा, शिवरत मुंडा, अशोक मुंडा, रामसेवक पाठक, चतुर्गुण भुइयां आदि उपस्थित थे।

-------------

श्रद्धालुओं ने किया मां दुर्गा का अंतिम दर्शन

खलारी : खलारी, चामा व आसपास के दुर्गापूजा पंडालों में श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा का अंतिम दर्शन किया। इससे पूर्व महादशमी पूजा की गई। महिलाओं ने मां के दर्शन के बाद एक-दूसरे को ¨सदूर लगाकर अखंड सुहाग की कामना की। सोमवार को प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा।

हुटाप दुर्गापूजा कमेटी द्वारा खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण किया गया। आयोजन में मुन्नू शर्मा, प्रशांत शर्मा, सुधीर ¨सह, गुड्डू ¨सह, सुनील गिरि, अनुज गुप्ता, चंदन खंडित, लालबहादुर यादव, रोहित यादव आदि शामिल थे।

--------------

बिरसा विस्थापित मंच का केडीएच बंद वापस

खलारी : बिरसा विस्थापित मंच द्वारा सोमवार को आहूत केडीएच परियोजना का बंद वापस ले लिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मंच के अध्यक्ष बहुरा मुंडा ने बताया कि केडीएच प्रबंधन को विभिन्न मांगों से संबंधित पत्र दिया गया था। केडीएच प्रबंधन ने सभी मांगों पर अपनी सहमति दे दी है, इसलिए बंद वापस ले लिया गया। दूसरी ओर बहुरा मुंडा ने चेतावनी भी दी है कि यदि मांगें नहीं मानी गई अथवा धोखा दिया गया, तो मंच फिर से आंदोलन को बाध्य होगा।

---------------

लपरा में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन

खलारी : लपरा शिव मंदिर परिसर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा रविवार को विसर्जित कर दी गई। जुलूस की शक्ल में लोगों ने नाचते-झूमते मां दुर्गा की प्रतिमा को नगर भ्रमण कराए। जुलूस बुध बाजार तक गया और अंत में हेसालौंग तालाब में प्रतिमाओं का विसर्जन हुया। इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल भी लगाए।

-----------

रविवार को हुआ सूर्य उपासना

खलारी : मैक्लुस्कीगंज में महिलाओं ने रविवार को भगवान सूर्य की उपासना की। महिलाओं ने एक दिन का व्रत रखा और नजदीक के तालाब-कुंआ जाकर भगवान सूर्य को अ‌र्घ्य दिया। चैती छठ के बाद इस रविवार के पूजन में विशेष पारंपरिक प्रसाद बनाए गए थे।

--------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.