Move to Jagran APP

गोड्डा प्लांट को पतरातू लाना चाहता है जिंदल

By Edited By: Published: Fri, 29 Aug 2014 02:03 AM (IST)Updated: Fri, 29 Aug 2014 02:03 AM (IST)
गोड्डा प्लांट को पतरातू लाना चाहता है जिंदल

रांची : जिंदल स्टील एंड पॉवर अपने आसनबनी (गोड्डा) में लगने वाले पॉवर प्लांट को पतरातू पॉवर प्लांट में स्थानांतरित कराना चाहता है। गुरुवार को मुख्य सचिव सुधीर प्रसाद से मुलाकात के दौरान जेएसपीएल के अधिकारियों ने कंपनी की मंशा से सरकार को अवगत कराया। मुलाकात के दौरान जमीन अधिग्रहण समेत प्लांट की स्थापना में आने वाली अन्य परेशानियों को सरकार के साथ साझा किया गया।

loksabha election banner

कंपनी ने मुख्य सचिव को बताया कि राज्य में जेएसपीएल को प्लांट स्थापित करने के लिए 676 एकड़ सरकारी और 1500 एकड़ गैर सरकारी भूमि की आवश्यकता है। जिसमें से अभी तक कंपनी को मात्र 170 एकड़ सरकारी और 800 एकड़ गैर सरकारी भूमि प्राप्त हो चुकी है। कंपनी ने यह भी बताया कि भूमि के मूल्य दर को लेकर जमीन अधिग्रहण में दिक्कत पेश आ रही है। मुख्य सचिव ने राजस्व विभाग को समस्या का समाधान निकालने का निर्देश दिया।

मुख्य सचिव ने प्लांट स्थानांतरण की प्रक्रिया की भी पूरी जानकारी विभागीय अधिकारियों से तलब की। बैठक में पत्थर पहाड़ी भूमि के लिए एनओसी देने संबंधी विषय पर विचार विमर्श किया गया। जीतपुर (गोड्डा) में नाला डायवर्सन बनने और पतरातू पॉवर प्लांट को दामोदर से पानी मिलने संबंधी विषय पर भी चर्चा की गई। बैठक में कोल माइंस प्लांट के लिए भूमि राज्य सरकार से उपलब्ध कराने पर भी विचार किया गया।

मुख्य सचिव ने कंपनी के अधिकारियों को सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। बैठक में निदेशक उद्योग दीपांकर पांडा, संयुक्त सचिव रेवेन्यू सुरेंद्र कुमार, जेएसपीएल के एसके प्रसाद, पीवीके चरण, सुमित कुमार शाह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

---


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.