Move to Jagran APP

चान्हो की घटना से आदिवासी संगठन उबले

By Edited By: Published: Thu, 31 Jul 2014 01:12 AM (IST)Updated: Thu, 31 Jul 2014 01:12 AM (IST)
चान्हो की घटना से आदिवासी संगठन उबले

रांची : चान्हो की घटना को लेकर आदिवासी संगठन उबल रहे हैं। घटना की चौतरफा निंदा और विरोध जारी है। गुरुवार के बंद का कई आदिवासी संगठनों ने समर्थन का एलान किया है।

loksabha election banner

बंद का समर्थन कर रहे आदिवासी छात्र संघ के संयोजक जलेश्वर भगत और सुशील उरांव ने कहा कि यह प्रशासन की बड़ी चूक है। आदिवासियों को मार खानी पड़ी है। संघ की मांग है कि दोषी अधिकारियों पर करवाई की जाए।

------------------

केंद्रीय सरना समिति ने किया बंद का समर्थन

रांची : केंद्रीय सरना समिति ने गुरुवार के बंद का समर्थन किया है। समर्थन देनेवालों में कांके सरना समिति, धुर्वा सरना समिति, सिल्ली सरना समिति शामिल है। यह जानकारी समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने दी।

---------------

कुरैशी समाज ने की निंदा

रांची : जमीअतुल कुरैश झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष मुजीब कुरैशी ने भी घटना की निंदा की हैं। कहा, मुसलमान और आदिवासी वर्षो से सौहार्द से रह रहे हैं। इनके बीच खलल डालने का प्रयास न किया जाए और असामाजिक तत्वों के बहकावे में न आएं।

-------------------

सरना समाज ने की निंदा

रांची : आदिवासी सरना समाज के संयोजक लक्ष्मीनारायण मुंडा और जगलाल पाहन ने चान्हो की घटना की निंदा की है। मांग की है कि आदिवासियों को उचित न्याय दिलाया जाए।

--------------------

फेसबुक पर तस्वीर डालने वाले पर करवाई की मांग

- अंजुमन इस्लामिया ने की निंदा

रांची : मुसाफिर खाना में बुधवार को अंजुमन इस्लामिया रांची की इबरार अहमद की अध्यक्षता में आपात बैठक कर घटना की निंदा की गई। प्रशासन से फेसबुक पर फर्जी तस्वीर डाल का दंगा भड़काने वाले शरारती तत्वों पर लगाम लगाने की मांग की गई। कहा गया कि घायल लोगों को अंजुमन की ओर से रक्तदान किया जाएगा। इस दौरान मृतक के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई। मौके पर मौलाना ओबेदुल्लाह कासमी, तहजीबुल हसन, कारी अलीमुद्दीन, प्रोफेसर यासिन कासमी, मौलाना शोएब, निजामुद्दीन जुबैरी, मो. नौशाद, अशफाक आलम, जबीउल्लाह, मो. जाहिद, सलाम, मुन्ना व मौलाना अमानुल्लाह, शकील अख्तर मौजूद थे।

----------------

संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी

रांची : आदिवासी छात्र संघ केंद्रीय समिति की बैठक बुधवार को प्रोफेसर सतीश भगत की अध्यक्षता में हुई। सिलागाईं की घटना की निंदा की गई। सरकार से मांग की गई कि दोषी व्यक्तियों पर करवाई की जाए। ऐसा नहीं होने पर संघ आंदोलन करेगा। मौके पर सोमनाथ लकड़ा, सुरेश टोप्पो, प्रेम प्रकाश मिंज, रामकेश्वर बड़ाइक, मोहन उरांव, महावीर उरांव, सुदेश कुजूर, सुरेश महली, बुधराम उरांव सहित कई लोग उपस्थित थे।

--------------------

दोनों समुदायों से संयम की अपील

रांची : अखिल भारतीय सर्वधर्म कौमी एकता समिति ने बुधवार को बैठक दोनों समुदाय को संयमित व शांति से रहने की अपील की। मौके पर अब्दुल रज्जाक, आरएन सिंह, डॉ. हरविंदर सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।

------------------

कौमी तहरीक ने की निंदा

रांची : कौमी तहरीक के अध्यक्ष आजम अहमद ने चान्हो की घटना की निंदा की है। कहा, यह घटना निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। यह घटना आपसी एकता को तोड़ने की साजिश है। दोषी अधिकारियों पर भी करवाई की जानी चाहिए।

---------------

सरना सभा ने की निंदा

रांची : रांची महानगर सरना प्रार्थना सभा के अध्यक्ष शिवा कच्छप ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि आदिवासी शांतिप्रिय हैं। वे वर्षों से शोषित होते आ रहे है। ऐसे में दोबारा ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ठीक नहीं। दोषी व्यक्तियों पर करवाई होनी चाहिए। ऐसा नहीं होने पर पूरा आदिवासी समाज सड़क पर उतर आएगा।

-----------------

आदिवासी महासभा ने की शांति की अपील

रांची : अखिल भारतीय आदिवासी महासभा ने माधुरी लकड़ा की अध्यक्षता में बैठक कर घटना की निंदा की। लोगों से शांति की अपील भी की गई। मौके पर छत्रपति शाही मुंडा, विरेंद्र, उदयकांत मुंडा, जयंती मुंडा, बिरसा मुंडा, श्यामल चक्रवर्ती सहित कई लोग उपस्थित थे।

-----------------

आदिवासी परिषद ने की निंदा

रांची : अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद ने बैठक कर चान्हो की घटना की निंदा की है। कहा है कि आदिवासी लोगों पर गांव के बाहर के लोगों ने हमला किया है। यह प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है। परिषद ने मृतक के परिवार वालों को 10 लाख व घायलों को एक लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है। मौके पर बचना उरांव, बीरबल मुंडा, कार्तिक लोहरा, प्रभाकर नाग सहित कई लोग उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.