Move to Jagran APP

हजारीबाग लोकसभा चुनाव 2014 : सुबह 11 बजे तक का अपडेट

By Edited By: Published: Thu, 17 Apr 2014 10:49 AM (IST)Updated: Thu, 17 Apr 2014 10:49 AM (IST)
हजारीबाग लोकसभा चुनाव 2014 : सुबह 11 बजे तक का अपडेट

मतदान प्रतिशत : हजारीबाग

loksabha election banner

9 बजे तक 17 फीसद

10 बजे तक 19 फीसद

11 बजे तक 23 फीसद

मतदान प्रतिशत : रामगढ़

9 बजे तक 9 फीसद

10 बजे तक 16 फीसद

11 बजे तक 27 फीसद

===============

* कोडरमा के चंदवारा प्रखंड में 11 बजे तक 30 फीसद मतदान

* यहां उरमा में कांग्रेस व भाजपा कार्यकर्ताओं में भिडंत

===============

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र का चुनाव सुबह सात बजे शुरू हो गया। कई बूथों पर ईवीएम में गड़बड़ी के कारण मतदान समय पर शुरू नहीं हो सका।

कांग्रेस प्रत्याशी सौरभ नारायण ने पद्मा में वोट डाला, जयंत सिन्हा ने डेमोटांड में तथा लोकनाथ व एके मिश्रा ने बड़कागांव में वोट डाले।

* सीआईपी सेक्शन दनिया-फूसरो स्टेशन के बीच माओवादियों ने रेलवे ट्रेक उड़ाया।

* हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में मांडू विधानसभा के चुरचू प्रखंड के नानो ओरिया गांव में सड़क पर दो सुतली बम मिलने से दहशत।

* कांकेबरा रामगढ़ के बूथ संख्या 74 में डेढ़ घंटे देर से शुरू हुआ मतदान

* हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड के छतरपुरा व करमा के दो अलग-अलग बूथों पर मतदान करने आये दो बुजुर्गो ने दम तोड़ा। दोनों साइकिल से पहुंचे थे मतदान केंद्र। मरने वालों में छतरपुरा के सेवानिवृत्त शिक्षक रामस्वरूप सिंह व करमा के छतौरी पासवान शामिल हैं।

हजारीबाग संसदीय क्षेत्र की महत्वपूर्ण जानकारी

* हजारीबाग संसदीय क्षेत्र का विस्तार हजारीबाग, रामगढ़ और कोडरमा जिले में है।

* इस सीट के 20 प्रत्याशी मैदान में हैं।

* यशवंत सिन्हा के पुत्र जयंत सिन्हा भाजपा प्रत्याशी हैं।

* संसदीय क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1480868

* महिला मतदाताओं की संख्या 687974 तथा पुरूष मतदाताओं की संख्या 792894 है

* हजारीबाग जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 1045695 है, जिसमें महिलाओं की संख्या 487047 तथा पुरुषों की संख्या 558648 है। इनमें युवा मतदाताओं की संख्या 52470 है।

* हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में कुल 1782 बूथ हैं, जिसमें 1084 बूथ हजारीबाग जिले में।

* हजारीबाग जिले में 171 माइक्रो आब्जर्वर, 283 गश्ती व सेक्टर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त

* हजारीबाग जिले में प्रतिनियुक्त 20 जोनल व चार सुपर जोनल मैजिस्ट्रेट

* जिले में कुल 125 आदर्श मतदान केंद्र

* 76 मतदान केंद्रों में होगी वेब कास्टिंग

* विधानसभावार वेब कास्टिंग वाले बूथों में बरही में 16, बड़कागांव में 10, मांडू में आठ तथा हजारीबाग सदर विधान सभा क्षेत्र में 42 बूथ शामिल हैं।

रामगढ़ जिले की महत्वपूर्ण सूचनाएं

* रामगढ़ जिले के 651 बूथों पर 597851 मतदाता करेंगे मतदान

* इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 3,20,809 व महिला मतदाताओं की संख्या 2,76,949 है।

* अतिसंवेदनशील बूथों की संख्या 152 तथा संवेदनशील बूथों की संख्या 373 है।

कोडरमा जिले की महत्वपूर्ण सूचनाएं

* वैसे तो कोडरमा खुद संसदीय क्षेत्र है लेकिन इस जिले का चंदवारा प्रखंड हजारीबाग संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है।

* चंदवारा के 39 बूथों में मतदान हो रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.