Move to Jagran APP

28 उम्मीदवारों में एक चुनेंगे 16 लाख मतदाता

By Edited By: Published: Wed, 16 Apr 2014 11:51 PM (IST)Updated: Wed, 16 Apr 2014 11:51 PM (IST)
28 उम्मीदवारों में एक चुनेंगे 16 लाख मतदाता

रांची : रांची लोकसभा क्षेत्र के 16.47 लाख मतदाता गुरुवार को मतदान प्रक्रिया में भाग लेते हुए मैदान में उतरे 28 प्रत्याशियों में से किसी एक को अपना प्रतिनिधि चुनेंगे। इस बार अनुमान के अनुसार साठ प्रतिशत या इससे अधिक वोटिंग हुई तो वोटिंग में भाग लेनेवाले कुल मतदाताओं की संख्या दस लाख तक पहुंच सकती है। इतने बड़े पैमाने पर अभी तक मतदाताओं ने चुनावी प्रक्रिया में भाग नहीं लिया था।

loksabha election banner

अलग राज्य बनने के बाद अब तक दो चुनाव हो चुके हैं। 2004 में हुए आम चुनाव में रांची से 19 प्रत्याशी थे जबकि 2009 में हुए आम चुनाव में 26 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया था। इस आम चुनाव में कुल 28 प्रत्याशियों के नाम ईवीएम में दर्ज हैं और अब देखना यह है कि किसके नाम पर सबसे अधिक बटन दबते हैं।

-------------------

सात लाख के आसपास ही वोटिंग

पिछले लोकसभा चुनाव में रांची संसदीय क्षेत्र से जनप्रतिनिधि चुनने के लिए 7.24 लाख मतदाताओं ने अपना वोट डाला था। इसके पूर्व 2004 के लोकसभा चुनाव में 6.95 लाख मतदाताओं ने वोटिंग की थी। दोनों ही बार मतदाताओं की संख्या लगभग एक जैसी ही थी। इस बार भी मतदाताओं की सख्या 16.47 लाख है जो कि पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में कुछ कम ही है। जागरुकता अभियानों का असर जोड़कर अगर साठ प्रतिशत तक मतदान हो जाए तो आंकड़ा दस लाख के आसपास पहुंच सकता है। संभावना इस बात की अधिक है कि चुनाव प्रक्रिया में नौ लाख से अधिक मतदाता हिस्सा लें।

-------------------

कहां कौन उम्मीदवार

उम्मीदवार दल

रांची लोकसभा क्षेत्र

सुबोधकांत सहाय कांग्रेस

रामटहल चौधरी भाजपा

अमिताभ चौधरी झाविमो

सुदेश महतो आजसू

दुर्गा उरांव बसपा (कांग्रेस के पक्ष में मैदान से हटे)

राजेंद्र सिंह मुंडा सीपीआइ

बंधु तिर्की टीएमसी

अमानुल्लाह आम आदमी पार्टी

योगेश्वर मरार दीन मानव मुक्ति मोर्चा

बहादुर उरांव सीपीआइ (एमएल) एल

मान सिंह मार्डी जेवी (नरेन)

सुरेश टोप्पो झारखंड दिशोम पार्टी

विकास चंद्र शर्मा सीपीएम (एमएल) रेडस्टार

विशेश्वर महतो सपा

लाल जतिंद्र देव अखिल भारतीय झारखंड पार्टी

रंजीत महतो बहुजन मुक्ति मोर्चा

रामलाल महतो एसयूसीआइ (कम्युनिस्ट)

अंजनी पांडेय निर्दलीय

रामपद महतो निर्दलीय

अब्दुल हसन निर्दलीय

कफिलुर रहमान निर्दलीय

वीरेंद्र कुमार जायसवाल निर्दलीय

साजिया हैदर निर्दलीय

खादिस लकड़ा निर्दलीय

बलराम कुमार बेदिया निर्दलीय

अमित कुमार सिंह निर्दलीय

अरशद अयूब निर्दलीय

चिंतामणि महतो निर्दलीय

------------

खूंटी लोकसभा क्षेत्र में 14 प्रत्याशी

रांची से ही सटे खूंटी लोकसभा क्षेत्र में इस बार 14 प्रत्याशी मैदान में हैं। 2004 में खूंटी से 11 प्रत्याशी मैदान में थे जबकि 2009 में महज 9 प्रत्याशी मैदान में थे।

खूंटी से प्रत्याशियों के नाम

कड़िया मुंडा भाजपा

कालीचरण मुंडा कांग्रेस

नियेल तिर्की आजसू

बसंत कुमार लोंगा झाविमो

एनोस एक्का झापा

बरे मुंडा झारखंड पार्टी

सुबोध पूर्ति बसपा

दयामनी बारला आप

नितिमा बोरा बारी समाजवादी पार्टी

महादेव रविनाथ पाहन राष्ट्रीय देशज पार्टी

जितेंद्र मानकी निर्दलीय

आश्रिता टूटी निर्दलीय

जैतुन मुंडा निर्दलीय

कल्याण नाग निर्दलीय

--


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.