Move to Jagran APP

भुरकुंडा में दो ट्रेन इंजन की जोरदार टक्कर, चार घायल

भुरकुंडा (रामगढ़) : सीआइसी रेलखंड के भुरकुंडा रेलवे स्टेशन के पास रविवार की भोर 3.10 बजे मालगाड़ी डीज

By Edited By: Published: Sun, 13 Mar 2016 06:00 PM (IST)Updated: Sun, 13 Mar 2016 06:00 PM (IST)
भुरकुंडा में दो ट्रेन इंजन की जोरदार टक्कर, चार घायल

भुरकुंडा (रामगढ़) : सीआइसी रेलखंड के भुरकुंडा रेलवे स्टेशन के पास रविवार की भोर 3.10 बजे मालगाड़ी डीजल इंजन से इलेक्ट्रिक इंजन के बीच भीषण टक्कर हो गई। इसमें चार रेल चालक घायल हो गए है। घटना भुरकुंडा रेलवे स्टेशन से पूरब दिशा की ओर बनगड्डा के पास हुई। घटना के बाद लगभग सात घंटे तक सेक्शन में रेलखंड में यातायात पूरी तरह बाधित रहा। घटना के कारण राजधानी एक्सप्रेस, स्वर्ण जंयती एक्सप्रेस सहित कई सवारी गाड़ियां विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी कर दी गईं। इससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।

loksabha election banner

घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार चैनपुर से बोगियों में कोयला लोड कर मालगाड़ी (डीजल इंजन 40230) बरकाकाना से होकर उत्तर प्रदेश जा रहा था। इसी क्रम में बनगड़ा के पास कोयला लदी रेल बोगियों को इंजन ने आगे ¨खचना बंद कर दिया। इसकी सूचना पर पतरातू रेलवे स्टेशन से तत्काल रिलिवर इलेक्ट्रिक इंजन (नंबर 31413) को बनगड्डा भेजा गया। यहीं इलेक्ट्रिक इंजन मालगाड़ी से सीधे जाकर टकरा गई। घटना में डीजल इंजन ड्राइवर एसके गुप्ता, रामपुकार प्रसाद व इलेक्ट्रिक इंजन के चालक एस मुंडा व सहायक चालक कमल कुमार घायल हो गए। घायलों में दो की हालत काफी गंभीर है। घायलों में दो को प्राथमिक उपचार के बाद दुर्गापुर व दो को रिम्स रांची रेफर कर दिया गया है। घटना में दोनों इंजनों की टक्कर की आवाज इतनी जोरदार हुई कि इसकी आवाज एक किलोमीटर के दायरे में स्थित गांव के ग्रामीणों को सुनाई दीं। घटना की सूचना मिलते ही रेल प्रबंधन में अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में रेलवे के आला अधिकारी पहुंचकर मामले की जानकारी लेने में जुट गए। साथ ही रेलखंड के मेन लाइन जाम होने के कारण तत्काल अधिकारियों ने एआरटी यान को घटनास्थल पर भेजकर गैस कटर से क्षतिग्रस्त इंजन को काटकर हटाने का काम शुरू कर दिया गया। टक्कर से इंजन के पार्टस करीब आधा किलोमीटर तक क्षेत्र में बिखर गया।

घटना के बाद सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह करीब दस बजे यातायात को बहाल किया गया। घटना स्थल पर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि घटना का प्रथम कारण तकनीकी खराबी होने की आशंका है। वैसे घटना की पूरी जांच के बाद ही सही कारणों का पता चला सकेगा।

पलामू में भी रुकी हीं ट्रेनें

मेदिनीनगर : दुर्घटना के बाद पलामू में भी रेल सेवा बाधित रही। गढ़वा रोड जंक्शन, रजहरा, डालटनगंज, बरवाडीह स्टेशनों पर मालगाड़ी को रोककर रखा गया। पलामू एक्सप्रेस डाउन बरवाडीह स्टेशन पर कुछ देर तक रुकी रही।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.