Move to Jagran APP

राहुल की एक झलक पाने को बेताब थे लोग

By Edited By: Published: Fri, 07 Feb 2014 10:59 PM (IST)Updated: Fri, 07 Feb 2014 11:01 PM (IST)
राहुल की एक झलक पाने को बेताब थे लोग

कुजू (रामगढ़) : कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के मुरपा में आगमन पर उमड़ी भीड़ एक झलक पाने को बेताब थी। लोग राहुल व कांग्रेस को लेकर तरह-तरह की चर्चा में मशगूल थे। मुरपा की राजो देवी का कहना था कि सब कुछ तो महंगा हो गया है। कांग्रेस को क्या वोट देंगे। वहीं सीसीएल तोपा में कार्यरत रामेश्वर राम ने कहा कि जो देश की स्थिति में सुधार ला सकता है, उसी को वोट देंगे। केबी गेट निवासी इंदू केसरी का कहना था कि जो विकास करेगा, उसी का समर्थन करेंगे। कुजू निवासी मिथिलेश पासवान का कहना था कि वह राहुल गांधी को देखने आए हैं, क्योंकि वे गांधी परिवार से जुडे़ हैं। राजनीतिक दल व वोट से अनभिज्ञ बिरहोर टोला निवासी कारी बिरहोरिन कह रही थी कि जो हम पर मेहरबानी करेगा, उसी को वोट दूंगी। बिरहोर टोला की ही बिरसी देवी बड़े नेता राहुल गांधी के दर्शन के लिए आई थी। वोट के संबंध में पूछे जाने पर कहा, उन्हें कुछ भी नहीं पता था।

loksabha election banner

-------------------------

इनसेट

पुलिसए रहुलवा के देखतौ

कुजू (रामगढ़) : हमरे जमीन आर हमनिये के भगाए दे रहलो। गोटे मैदनवा में पुलिसिए भरहल हौ। एहे सब रहुलवा के देखतौ। हमिन चल घर। ये बातें ग्रामीण क्षेत्र से आए कुछ बुजुर्ग कह रहे थे। सुरक्षा के ख्याल से पुलिस द्वारा इन्हें घेराबंदी से दूर किया जा रहा था। इनका कहना था कि हमें पुलिस द्वारा हटाया जा रहा है तो सभा स्थल पर रहना बेकार है।

-------------------------

इनसेट

विभिन्न जिलों से पहुंचे नेता- कार्यकर्ता

कुजू : राहुल गांधी की सभा में रामगढ़ सहित हजारीबाग, रांची, धनबाद आदि जिलों के बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता पहुंचे थे। ढोल-नगाड़े, झंडे-बैनर के साथ पहुंचे नेता कार्यकर्ता सोनिया-राहुल जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगा रहे थे।

-----------------------

रात को गुलजार रहा मैदान

कुजू : राहुल का रोड शो सभा में तब्दील होते ही गुरुवार की रात्रि कुजू-मुरपा का मैदान गुलजार हो गया। एक तरफ रामगढ़ जिलाध्यक्ष कुमार महेश सिंह के नेतृत्व में नेता-कार्यकर्ता मंच, घेराबंदी, बैनर-पोस्टर आदि की तैयारी में जुट गए। वहीं एसपीजी, झारखंड पुलिस आदि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद हो गई। आनन-फानन में सारी तैयारिया पूरी की गईं।

-------------------------

इनसेट

सभा में शामिल हुए कई नेतागण

कुजू : राहुल गांधी की सभा में रामगढ़ जिलाध्यक्ष कुमार महेश सिंह, शहजादा अनवर, सीपी संतन, अरुण कुमार सिन्हा, उर्मिला देवी, बलजीत सिंह बेदी, प्रेम प्रसाद, सूर्यदेव सिंह, चमन महतो, असगर अली, कमाल शहजादा, चितरंजन चौधरी, बैजू राय, तेजनाथ महतो, केडी मिश्रा, हेमंत सिंह, रतन प्रसाद, सुधीर सिंह, डॉ. सेराज, खगेंद्र साहू, राजकुमार ठाकुर, सुरेंद्र राय, जलेश्वर करमाली, मन्नू महतो, रवींद्र साव, गोपाल सिंह, धनेश्वर मांझी, मो. गुलजार, राजेश्वर गंझू, शांतनु मिश्रा, मो. शकील, ब्रजकिशोर गांधी, बूटी तिवारी आदि मौजूद थे।

------------------------- महाविद्यालय संघ व आंगनबाड़ी सेविकाओं ने सौंपा ज्ञापन

कुजू : संबद्घ डिग्री महाविद्यालय संघ झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह व सचिव प्रो. शैलेंद्र कुमार द्वारा स्थाई संबंधन प्राप्त डिग्री कॉलेजों को अंगीभूत करने को लेकर राहुल गांधी को आवेदन दिया। वहीं परियोजना मांडू की आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं द्वारा भी मांग पत्र सौंप कर समस्याओं के समाधान का आग्रह किया गया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.