Move to Jagran APP

अभाविप ने किया सूपड़ा साफ

मेदिनीनगर : नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव का नतीजा आ गया। पलामू प्रमंडल के विद्या

By Edited By: Published: Thu, 08 Dec 2016 09:35 PM (IST)Updated: Thu, 08 Dec 2016 09:35 PM (IST)
अभाविप ने किया सूपड़ा साफ

मेदिनीनगर : नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव का नतीजा आ गया। पलामू प्रमंडल के विद्यार्थियों ने अपना फैसला सुनाते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को एनपीयू सौंप दिया है। चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषाद का जादू चला और 25 सीटों में से 23 पर अभाविप समर्थित प्रत्याशियों ने कब्जा जमाया। एनपीयू स्नातकोत्तर विभाग के अलावा जीएलए कॉलेज, जेएस कॉलेज, वाइएसएनएम कॉलेज समेत गढ़वा के एसएसजेएसएन कॉलेज में पांच-पांच पदों के लिए चुनाव हुआ था। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव व उप सचिव पद पर एक सौ से अधिक प्रत्याशी चुनाव मैदान मैदान में थे। कोहरे-कुहासे के बीच गुरुवार की सुबह नौ बजे मतगणना की प्रक्रिया शुरू हुई। एनपीयू पीजी विभाग में महज 253 मत पड़े थे। नतीजा एक घंटे के भीतर पीजी विभाग के अध्यक्ष पद का फैसला हुआ। अमृता भट्ट को विद्यार्थियों ने पीजी विभाग के अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी सौंपी है। बता दें कि पीजी के उपाध्यक्ष, सचिव, उप सचिव व संयुक्त सचिव पद के अभाविप समर्थित उम्मीदवार पूर्व में निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे। गढ़वा स्थित एसएसजेएस कालेज व योध ¨सह नामधारी महिला महाविद्यालय में एक-एक पद पर परिषद के प्रत्याशियों का नामांकन पर्चा रद्द भी हुआ था। नतीजा महज 23 सीटों पर ही प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे और विद्यार्थियों ने सभी 23 प्रत्याशियों को विजय हासिल कराया। इसी तरह अन्य कालेजों में भी मतगणना का दौर चलता रहा। इस बीच सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था।

loksabha election banner

बाक्स : वाइएसएनएम कालेज के नवनिर्वाचित पदाधिकारी

फोटो : 08 डालपी 15, 16, 17 व 18

कैप्शन : अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, उप सचिव पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की तस्वीर।

पद - निर्वाचित - प्राप्त मत - प्रतिद्वंदी का नाम - प्राप्त मत

अध्यक्ष - पूर्णिमा कुमारी-354- लक्ष्मी कुमारी-197

उपाध्यक्ष - रेणु कुमारी-291 - प्रीति कुमारी - 210

सचिव- स्नेहलता कुमारी -272 - कंचन कुमारी-135

संयुक्त सचिव-अंकिता कुमारी-351-सीमा कुमारी-257

उप सचिव-सरिता कुमारी-230-मनीषा कुमारी-219

बाक्स : जेएस कॉलेज कालेज के नवनिर्वाचित पदाधिकारी

फोटो : 08 डालपी 28, 29, 30, 31 व 32

कैप्शन : अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव व उप सचिव पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की तस्वीर।

पद - निर्वाचित - प्राप्त मत - प्रतिद्वंदी का नाम - प्राप्त मत

अध्यक्ष - मनीष तिवारी - 290 - रूपेश रंजन - 121

उपाध्यक्ष - अजीत विश्वकर्मा - 356 - राहुल कुमार - 144

सचिव - प्रतीक कुमार ¨सह - 291 - कमल किशोर शुक्ला - 116

संयुक्त सचिव - अभिषेक मालवा - 275 - अविनाश तिवारी - 134

उप सचिव - रिमझिम राज - 301 - सौरभ तिवारी - 116

बाक्स : जीएलए कॉलेज के नवनिर्वाचित पदाधिकारी

फोटो : 08 डालपी 24, 25, 26 व 27

कैप्शन : अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव व उप सचिव पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की तस्वीर।

पद - निर्वाचित - प्राप्त मत - प्रतिद्वंदी का नाम - प्राप्त मत

अध्यक्ष - राजीव रंजन देव पांडेय - 1079 - प्रदीप कुमार - 361

उपाध्यक्ष - शिवपूजन कुमार ¨सह - 638 - अभय पासवान - 403

सचिव - धर्मेंद्र विश्वकर्मा - 659 - सतीश ठाकुर - 464

संयुक्त सचिव - आशुतोष तिवारी - 742 - अनिल कुमार - 440

उप सचिव - चांदनी कुमारी - 898 - ममता कुमारी - 467


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.