Move to Jagran APP

आपसी एकता की मिसाल है पांडू : वीडी राम

पांडू, पलामू : रामनवमी के अवसर पर प्रखंड के कजरूकला पूजा महासमिति के तत्वावधान में रविवार को महावीरी

By Edited By: Published: Sun, 29 Mar 2015 10:14 PM (IST)Updated: Sun, 29 Mar 2015 10:14 PM (IST)
आपसी एकता की मिसाल है पांडू : वीडी राम

पांडू, पलामू : रामनवमी के अवसर पर प्रखंड के कजरूकला पूजा महासमिति के तत्वावधान में रविवार को महावीरी झंडा मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पलामू सांसद विष्णुदयाल राम ने मिलन समारोह का भगवान श्रीराम की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामनवमी पूजा महासमिति अध्यक्ष धर्मदेव सिंह यादव ने किया। मुख्य अतिथि श्री राम ने कहा कि जिले में पांडू प्रखंड क्षेत्र की भूमि अत्यंत उपजाऊ है। मगर सिंचाई सुविधा का घोर अभाव है। कहा कि जिले में सिंचाई सुविधा बहाल कराने को लेकर लगातार प्रयासरत हैं। कहा कि नवमी के अवसर पर ईश्वर में जिस तरह लोगों की आस्था दिख रही है उसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है। कहा कि क्षेत्र के कई गांव के लोग एक साथ जुटकर मिलन समारोह में शामिल होते हैं। इसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों का भी सहयोग मिलता है। यह आपसी एकजुटता की मिसाल अनुकरणीय है। क्षेत्र में अधिक से अधिक काम कराने को लेकर लगातार कृतसंकल्पित होकर कार्य कर रहे हैं। इससे पूर्व आयोजन समिति ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि श्यामनारायण दूबे, विभाकर नारायण पांडेय समेत कई गणमान्य लोगों को शाल, गमछा व गीता आदि देकर सम्मानित किया। मिलन समारोह में लोगों ने पारंपरिक अस्त्रों से कई खेल का प्रदर्शन किया। बजरंग दल के संयोजक दामोदर यादव खेल आयोजन में सक्रिय दिखे। मौके पर विनय चौबे, ब्रजभूषण सिंह, संजय गुप्ता, गोविंदा सिंह, रामाशीष राम मुखिया, ज्ञानचंद राम, जवाहिर पासवान, डा. नंदू यादव, सतीश पासवान, विनय ठाकुर, जगनारायण विश्वकर्मा, जयप्रकाश सिंह, कृष्णा विश्वकर्मा, अनुज पांडेय समेत सभी 28 पूजा समिति के अधिकारी व श्रद्धालु उपस्थित थे।

loksabha election banner

कार्यक्रम की समाप्ति के बाद देर रात श्री राम ने चैता दोगोला का उदघाटन किया। इसमें व्यास बुडढा सिंह व तारकेश्वर सिंह के गीत पर श्रोता झूमते रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.