Move to Jagran APP

होली मिलन व शांति बैठकों का दौर शुरू

मेदिनीनगर : होली को ले जगह-जगह होली मिलन समारोह व शांति समिति की बैठकों को दौर शुरू हो गया है। हर ओ

By Edited By: Published: Sun, 01 Mar 2015 10:37 PM (IST)Updated: Sun, 01 Mar 2015 10:37 PM (IST)
होली मिलन व शांति बैठकों का दौर शुरू

मेदिनीनगर : होली को ले जगह-जगह होली मिलन समारोह व शांति समिति की बैठकों को दौर शुरू हो गया है। हर ओर लोग अभी से होलियाना मिजाज में आ गए हैं। शनिवार व रविवार को भी जगह जगह आयोजन हुए। इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर प्रेम व भाइचारे का संकल्प लिया तथा होली की बधाई दी।

loksabha election banner

नावाबाजार में हुई शांति समिति की बैठक

नावाबाजार, पलामू : प्रखंड मुख्यालय स्थित साप्ताहिक बाजार परिसर में रविवार को ¨हदू मुस्लिम एकता समिति की बैठक हुई। इसमें होली पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाने पर चर्चा हुई। इसकी अध्यक्षता विश्रामपुर थाना प्रभारी ओमप्रकाश शुक्ला व संचालन मो. यासीन खां ने किया।

मौके पर बृज प्रजापति ने कहा कि होली पर्व शांति व भाईचारे का पर्व है। हम सभी मिलजुलकर होली खेलें। बगैर नशा किए होली पर्व मनाने से उत्साह दोगुना रहता है। नशा में होली पर्व को मनाने से व्यवधान होता है। कहा कि पिछले वर्ष हुई एक घटना से पर्व में थोड़ा उत्साह कम हो गया था। ऐसी घटना नहीं हो इस पर हमें विचार करना चाहिए। मौके पर एसआई एसएन सिंह, विधायक प्रतिनिधि जमालुद्दीन खां, मीर अमीरूद्दीन खां, सुरेश प्रसाद गुप्ता, दुर्गा प्रसाद अग्रवाल, कृष्णा प्रसाद गुप्ता, शेख मुमताज खां, राजू राम, चंद्रेश मेहता, मुन्नी साव, विजय शरण गुप्ता, पप्पू गुप्ता, प्रदीप ठाकुर, प्रदीप जायसवाल समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

हुसैनाबाद में अधिवक्ताओं ने किया होली मिलन

हुसैनाबाद, पलामू : हुसैनाबाद अनुमंडल कार्यालय के सभागार में शनिवार को अधिवक्ता संघ का होली मिलन समारोह हुआ। इसकी अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा ने की। संचालन नंद किशोर सिंह ने किया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि स्टेट बार काउंसिल के सह अध्यक्ष रामसुभग सिंह को संघ की ओर से बुके एवं शाल देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सुभग सिंह ने झारखंड स्टेट बार काउंसिल की कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।

चंद्रेश्वर प्रसाद ने कहा कि अधिवक्ताओं को अपने कर्तव्य का निर्वहन ईमानदारी से कर समाज में एक अलग पहचान बनाने की जरूरत है। मौके पर अधिवक्ता आलोक कुमार, जेके पासवान, संजय सिंह, रामचंद्र सिंह, अविनाश कुमार, कन्हाई कुमार, धनंजय सिंह, नवलकिशोर, श्यामनाथ सोनी सहित कई लोग उपस्थित थे।

भाईचारे के साथ होली मनाने का निर्णय

पाटन, पलामू : होली पर्व को लेकर रविवार को पाटन थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता प्रमुख नंददेव पासवान व संचालन थाना प्रभारी रविप्रताप वाजपेयी ने किया। बैठक में होली पर्व आपसी सद्भाव व भाईचारे के बीच मनोन का संकल्प लिया गया। बैठक में सभी समुदाय के लोगों ने त्योहार की गरिमा बनाए रखने तथा सामाजिक सद्भाव की स्थापित परंपरा को कायम करने का संकल्प व्यक्त किया।

बैठक में हितनारायण सिंह, रामप्रवेश प्रसाद, धीरेंद्र नारायण उपाध्याय, मुक्तेश्वर पांडेय, जैनुल सिद्दीकी, शहाबुद्दीन अंसारी, खरीदन मियां, चंद्रदंीप सोनी, शारदा प्रसाद सिंह, असलम खां, एसआई विजय कुमार सिंह, लक्ष्मण सिंह, मुखिया सबीहा नाज, जयंती देवी, समसून बीबी के अलावा कई गणमान्य लोग शामिल थे।

महुगाई में होली मिलन समारोह

सगालीम, पलामू : पांकी प्रखंड के महुगाई गांव में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसका उदघाटन भाजपा नेता मुकेश सिंह चंदेल ने किया। मौके पर श्री चंदेल ने कहा कि होली आपसी भाईचारगी व रंगोत्सव का त्योहार है। इसे सभी आपसी मतभेद भुलकर बनाएं। लोगो ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाया। कार्यक्रम में उपेंद्र बैठा, गुडू कुमार प्रजापति, ईश्वरी साव, सुनैन राम, राजेश साव, अरविंद मोची, सकंत कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।

तरहसी में शांति समिति की बैठक

तरहसी, पलामू : होली पर्व को लेकर तरहसी स्थित थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी अखिलेश कुमार ने किया। इसमें होली शांतिपूर्ण व भाईचारे के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में एएसआई हरेराम पासवान, गौतम चोबे, प्रमुख नरेश राम, मराजुल हक, आशुतोष मिश्रा, कांति देवी समेत कई लोग उपस्थित थे।

नावाबाजार प्रखंड के राजदीरिया मवि परिसर में तीन मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी प्रगतिशील पारा शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव दामोदर चौधरी ने दी है। देश मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.