Move to Jagran APP

जिले के 42 पंचायतों को बनाया जाएगा पूर्ण साक्षर

पाकुड़ : जिला साक्षरता समिति के की ओर से जिले के 42 पंचायतों को चिह्नित कर पूर्ण साक्षर बनाया जाएगा।

By JagranEdited By: Published: Mon, 24 Jul 2017 01:01 AM (IST)Updated: Mon, 24 Jul 2017 01:01 AM (IST)
जिले के 42 पंचायतों को बनाया जाएगा पूर्ण साक्षर
जिले के 42 पंचायतों को बनाया जाएगा पूर्ण साक्षर

पाकुड़ : जिला साक्षरता समिति के की ओर से जिले के 42 पंचायतों को चिह्नित कर पूर्ण साक्षर बनाया जाएगा। इसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों में शतप्रतिशत साक्षरता हेतु 38 पंचायतों को चिह्नित कर लिया गया है। इसमें सदर प्रखंड के जमशेरपुर, हिरानंदनपुर,चांदपुर, कुमारपुर, दादपुर, शहरकोल, सोनाजोड़ी, हिरणपुर के मोहनपुर, बागशीशा, सुंदरपुर, हाठकाठी, बरमसिया, बडतल्ला, लिट्टीपाड़ा के बीचामहल, तालझारी, फुलपहाड़ी, सुरजबेड़ा, लिट्टीपाड़ा, कमलघाटी अमड़ापाड़ा प्रखंड के जामुगडिया, बोहड़ा, पाडेरकोला, बासमती, जराकी, महेशपुर के रामपुर, बिरकिटी, धर्मखांपाड़ा, चंडालमारा, पलसा, बॉकूड़ा, तथा पाकुडि़या प्रखंड के मोगलाबांध, लागडुम, तेतुलिया, राजपोखर, खक्सा व बसंतपुर आदि पंचायतों को चिह्नित किया गया है। सभी लोकशिक्षा केंद्रों के प्रेरकों को निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक दिन समय पर केंद्रों को खोले और नवसाक्षरों को केंद्र आने के लिए प्रेरित करें। प्रेरक स्वयंसेवक शिक्षकों के साथ तालमेल बनाकर निरक्षर को प्रेरित कर उन्हें साक्षर बनाएं। अगस्त महीने में कला जत्था टीम के माध्यम से महिला साक्षरता बढ़ाने के लिए नुक्कड़ सभा किया जाएगा। इस नुक्कड़ सभा के माध्यम से महिलाओं को शिक्षा के प्रति जागरुक किया जाएगा। 2012 से 2016 तक 1,19875 अभियान के तहत साक्षर बनाया गया है। मार्च 2017 में आयोजित बुनियादी आकलन परीक्षा में 65785 लोगों ने भाग लिया था। इस परीक्षा में महिला 32905 एवं पुरुष 32880 शामिल हुए। 20 अगस्त को आयोजित होनेवाली बुनियादी आकलन परीक्षा में कुल 29215 नवसाक्षर सम्मलित होंगे।

prime article banner

कोट

जिले के चयनित पंचायतों में निरक्षरों को साक्षर बनाने के लिए सर्वे किया जा रहा है। जिससे साक्षर पंचायत घोषित किया जा सकें।

कृष्णा प्रमाणिक

जिला कार्यक्रम प्रबंधक

जिला साक्षरता समिति पाकुड़


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.