Move to Jagran APP

स्वच्छता हमारी अहम जरूरत : डीसी

लोहरदगा : स्वच्छता मिशन की सफलता को लेकर बुधवार को डीसी विनोद कुमार ने समाहरणालय के सभा कक्ष में अध

By JagranEdited By: Published: Wed, 21 Jun 2017 08:34 PM (IST)Updated: Wed, 21 Jun 2017 08:34 PM (IST)
स्वच्छता हमारी अहम जरूरत : डीसी
स्वच्छता हमारी अहम जरूरत : डीसी

लोहरदगा : स्वच्छता मिशन की सफलता को लेकर बुधवार को डीसी विनोद कुमार ने समाहरणालय के सभा कक्ष में अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने पेशरार एवं किस्को प्रखंड में शौचालय निर्माण की प्रगति की ¨बदुबार समीक्षा की। लक्ष्य के अनुरूप शौचलय का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने पर डीसी विनोद कुमार ने असंतोष जाहिर करते हुए कार्रवाई की बात कही। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में पेशरार एवं किस्को प्रखंड क्षेत्र में 26 जून तक शौचालय का निर्माण कार्य पूरा करें। बैठक में डीसी ने कहा कि स्वच्छता हमारी जरूरत है। जिसे पूरा करने के लिए आपसी समन्वय बनाकर शौचालय निर्माण को पूरा करना है। इसके लिए अधिकारी-कर्मी प्रखंड मुख्यालय में रहकर आपसी समन्वय स्थापित कर प्रखंड को ओडीएफ बनाएं। उन्होंने कहा कि लोहरदगा जिले को खुले में शौच मुक्त कराने के लिए ग्रामीणों की सोच एवं व्यवहार में परिवर्तन लाना है। जिसके लिए साक्षरता कार्य से जुड़े प्रेरक के साथ हम सभी को समर्पित रूप से कार्य करना होगा। ओडीएफ गांवों में मॉर्निंग फ्लो-अप, व्यवहार परिवर्तन जागरूकता कैंप व रात्रि चौपाल लगाने का निर्देश डीसी ने दिया उन्होंने कहा कि इन सभी कार्यक्रमों में संबंधित प्रखंड के पदाधिकारी-कर्मी, स्वच्छता कर्मी, जनप्रतिनिधि को अवश्य रूप से शामिल होना है। उपायुक्त ने कहा कि खुले में शौच मुक्त के लिए प्रखंड में किए जा रहे कार्य का बीडीओ प्रतिदिन समीक्षा कर अद्यतन रिपोर्ट भेजें। जिला से लेकर प्रखंड स्तर के अधिकारी अपने-अपने आवंटित ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर गांव से लेकर पंचायत स्तर पर शौचालयों की स्थिति, उसके उपयोग, लंबित शौचालय निर्माण की जानकारी लेकर निर्धारित प्रारूप में नियंत्रण केंद्र को अवगत कराएं। शौचालय निर्माण की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कार्यों में लापरवाही बरतने वाले किस्को प्रखंड के अरेया पंचायत के जनसेवक सह पंचायत प्रभारी सुधीर कुमार को निलंबित करने का निर्देश दिया। जबकि बिना सूचना के मुख्यालय से गायब रहने वाले बीआरसी संजय कुमार दुबे से स्पष्टीकरण की मांग की गई। बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता रेयाज आलम, यूनिसेफ के जिला प्रभारी अरविन्द कुमार, किस्को बीडीओ सुरेन्द्र उरांव, सीओ विशालदीप खलखो, पेशरार बीडीओ संजय सान्डिल, प्रवेज अंसारी, नजीर अहमद आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.