Move to Jagran APP

स्वच्छता सामुदायिक दायित्व : रघुवर दास

लोहरदगा : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को जिला परिसदन में बुद्धिजीवियों के साथ बैठक कर लोहरदगा ज

By Edited By: Published: Thu, 03 Sep 2015 06:38 PM (IST)Updated: Thu, 03 Sep 2015 06:38 PM (IST)
स्वच्छता सामुदायिक दायित्व : रघुवर दास

लोहरदगा : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को जिला परिसदन में बुद्धिजीवियों के साथ बैठक कर लोहरदगा जिले को स्वच्छ रखने एवं विकास में सहभागी बनने के लिए सभी की राय मांगी। बुद्धिजीवियों के साथ बैठक करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता लोगों का सामुदायिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि सरकारी व्यवस्था में जो भी खामियां हैं उसे दूर करने के लिए आम लोगों का सहयोग चाहिए। सरकारी तंत्र की सीमा है, जिले के स्वर्णिम विकास के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। हमें लोहरदगा जिले को क्लीन और ग्रीन बनाने की दिशा में सार्थक पहल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में पूरे प्रदेश में तीन लाख शौचालय बनाने का लक्ष्य है। सभी सार्वजनिक स्थलों पर शौचालय का निर्माण कराकर लोगों को उपयोग करने के लिए जागरूक किया जाएगा। इस कार्य में सांसद-विधायक अपना सहयोग देंगे। गांवों को माडल विलेज के रूप में विकसित करने की जरूरत है। यह लोगों की जागरूकता से ही संभव है। यहां देखा-देखी से सबकुछ होता है। ऐसे में जब हम एक गांव का विकास करेंगे तो बाकी गांव खुद-ब-खुद विकसित हो जाएगा। सभी कामों को सरकार नहीं कर सकती, इसके लिए लोगों को आगे आने की जरूरत है। इसकी शुरुआत स्वच्छता से शुरू करनी चाहिए। इसके लिए राजनीति संगठन के साथ सामाजिक संगठन, चैंबर ऑफ कामर्स, स्थानीय दुकानदार एवं अन्य संगठनों को आगे आना होगा। स्वच्छता के लिए मुख्यमंत्री ने बुद्धिजीवियों से डस्टबीन देने की अपील की। मुख्यमंत्री ने डीसी एमएन भजंत्री से कहा कि बुद्धिजीवियों का सहयोग लेकर 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल की जयंती पर स्वच्छता जागरूकता मैराथन का आयोजन करें। इसके साथ दो अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती तक वृहद कार्यक्रम चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। उन्होंने दुकानदारों से दुकान के बाहर कूड़ेदान लगाकर गंदगी को जमा करने एवं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को साफ-सफाई कार्य रात्रि काल में बारी-बारी से मजदूरों से कराने की बात कही। मुख्यमंत्री के साथ बुद्धिजीवियों की बैठक में शामिल चेंबर के उपाध्यक्ष अभय कुमार वर्मा ने दुकान के बाहर कूड़ेदान लगाने, प्रोफेसर शशि गुप्ता ने उच्चतर शिक्षा, राजेन्द्र खत्री ने तालाबों का अतिक्रमण रोकने, देवाशीष कार ने शहरी जलापूर्ति योजना को दुरुस्त करने, प्रोफेसर शमीमा खातून ने महिला कॉलेज की समस्या, राजकुमार वर्मा, सूरज अग्रवाल, मुनिन्द्र प्रसाद, फादर थामस पावथिल ने लोहरदगा की ज्वलंत समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मौके पर केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री सुदर्शन भगत, विधायक शिवशंकर उरांव, आईटी सचिव सुनील वर्णवाल, डीसी मंजूनाथ भजन्त्री, एसपी मनोज रतन चोथे, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश प्रसाद, डा. गणेश प्रसाद, प्रोफेसर लोहरा उरांव, राधा रमण साहु, अजय मित्तल, डा. टी साहु, अजय प्रसाद, किशोर कुमार वर्मा, राम वल्लभ भारती, प्रमोद पुजारी, आचार्य शरतचंद्र आर्य, प्रोफेसर शिवदयाल साहू, मनीर उरांव, रंजीत लकड़ा, मनोज साहू, सज्जाद खान, अवनी कुमार आदि शामिल थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.