Move to Jagran APP

बैंकों ने पूरा नहीं किया केसीसी का लक्ष्य

By Edited By: Published: Tue, 29 Jul 2014 06:43 PM (IST)Updated: Tue, 29 Jul 2014 06:43 PM (IST)
बैंकों ने पूरा नहीं किया केसीसी का लक्ष्य

लोहरदगा : जिले के बैंकों ने किसान क्रेडिट कार्ड का लक्ष्य पूरा नहीं किया है। जिसके कारण खरीफ के विपरीत समय में किसानों को केसीसी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। जिले में जुलाई महीने के 28 तारीख तक सामान्य वर्षापात 305 मिमी के विपरीत महज 210 मिमी बारिश हुई है। इससे जिले में 47 हजार हेक्टेयर में धान आच्छादन के विपरीत महज सात प्रतिशत धनरोपनी हुई है। सरकार ने वैकल्पिक खेती को लेकर अबतक बीज की खरीद नहीं की है। ऐसे में उरद, अरहर, मूंग, मक्का आदि बीजों की खरीदारी किसानों को बाजार से ही करनी है। किसानों के समक्ष आर्थिक तंगी से उबरने के लिए केसीसी बेहतर विकल्प हो सकता था। जिला प्रशासन ने वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए 14250 केसीसी का लक्ष्य रखा है। चालू माह तक विभिन्न बैंकों ने महज 2647 केसीसी के माध्यम से 8.01 करोड़ 59 हजार रुपए का केसीसी वितरण किया है। कृषि विभाग के पास संग्रहित कुल 5350 आवेदनों में 3567 आवेदनों को विभिन्न बैंकों के पास स्वीकृति के लिए भेजा गया है। वर्तमान में बैंकों के पास 920 आवेदन लंबित हैं। ओरिएंटल बैंक आफ कामर्स बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, रांची-खूंटी कॉपरेटिव बैंक ने केसीसी का लाभ एक भी किसान को नहीं दिया है, जबकि इन बैंकों को क्रमश: 300 एवं 100-100 केसीसी वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बीओआई ने 1590, एसबीआई ने 317, झारखड ग्रामीण बैंक ने 285, यूनाईटेड बैंक ने 202, यूनियन बैंक ने 115, केनरा बैंक ने 62, इंडियन ओवरसीज बैंक ने 42, इलाहाबाद बैंक ने 12, पीएनबी ने 9, सेंट्रल बैंक ने पांच, एचडीएफसी बैंक ने चार, यूको बैंक ने तीन एवं बैंक आफ बड़ौदा ने एक किसान को केसीसी का लाभ दिया है। एलडीएम संजय कुमार सहगल का कहना है कि वे लक्ष्य पूरा करने के लिए सभी बैंकों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को योजनाओं का पूरा लाभ दिया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.