Move to Jagran APP

तीन राजधानी एक्सप्रेस पहुंची विलंब से

झुमरीतिलैया : दिन-प्रतिदिन कोहरे का असर उत्तर भारत में बढ़ता ही जा रहा है। इसकी मार यात्रियों को झ

By Edited By: Published: Sun, 21 Dec 2014 10:51 PM (IST)Updated: Sun, 21 Dec 2014 10:51 PM (IST)
तीन राजधानी एक्सप्रेस  पहुंची  विलंब से

झुमरीतिलैया : दिन-प्रतिदिन कोहरे का असर उत्तर भारत में बढ़ता ही जा रहा है। इसकी मार यात्रियों को झेलनी पड़ रही है। दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, जोधपुर की ओर से आने वाली लंबी दूरी की गाड़ियों का विलंब से चलना जारी है। रविवार को तीन राजधानी एक्सप्रेस सहित दूरंतो एक्सप्रेस घंटों विलंब से कोडरमा पहुंची । दूसरी ओर हावड़ा से खुलने वाली अप लाइन की हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस जो सुबह 8 बजे खुलती है वे हावड़ा से देर शाम 6.50 बजे प्रस्थान कर सकी। वहीं अन्य ट्रेन सियालदह-अजमेर, मुंबई मेल, कालका मेल भी विलंब से खुली। ऐसे में दिन की ट्रेन रात में, रात की ट्रेन सुबह एवं अपराह्न की ट्रेन देर रात तक चल रही है। गाड़ियों के परिचालन की समय सीमा नहीं होने से यात्रियों को बोर होना पड़ रहा है। समय, अर्थ की बर्बादी के साथ ही यात्रियों को मानसिक थकान भी होती है। इधर, कोडरमा जिले में सुबह एवं शाम को ठंड काफी पड़ रही है। दिन में सूर्य की किरण के बीच दुकानदार दुकान के बाहर धूप में बैठकर काम का निपटारा करते नजर आए। वहीं देर शाम के बाद दुकानदार दुकानों के बाहर आग ताप कर ठंड से मुकाबला कर रहे थे। वहीं दिहाड़ी मजदूर के लिए ठंड से उनके पेशे पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।

loksabha election banner

विलंब से चलनेवाली गाड़ियां

1. 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी 9 घंटे।

2. 12302 नई दिल्ली-कोलकाता राजधानी 9 घंटे।

3. 12314 नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्स. 9.30 घंटे।

4. 12818 नई दिल्ली-रांची झारखंड स्वर्ण जयंती एक्स. 12 घंटे।

5. 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्स. 6 घंटे।

6. 12988 अजमेर-सियालदह एक्स. 6 घंटे।

7. 13152 जम्मूतवी-सियालदह एक्स. 2 घंटे।

8. 12322 मुंबई-हावड़ा मेल 6 घंटे।

9. 12826 नई दिल्ली-रांची संपर्क क्रांति एक्स. 6.30 घंटे।

10. 12312 कालका-हावड़ा मेल 7 घंटे।

11. 13010 देहरादून-हावड़ा एक्स. 10 घंटे।

12. 12308 जोधपुर-हावड़ा एक्स. 5 घंटे।

13. 12816 नई दिल्ली-पुरी नंदनकानन एक्स. 7.30 घंटे।

14. 13308 लुधियाना-धनबाद एक्स. 4.30 घंटे।

15. 12381 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस .-10 घंटे।

16. 12987 सियालदह-अजमेर-6.30 घंटे।

17. 12381 हावड़ा-मुंबई मेल 5.30 घंटे।

18. 12311 हावड़ा-कालका मेल 3.30 घंटे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.