Move to Jagran APP

मालगाड़ी के आमने-सामने टक्कर से परिचालन बाधित

झुमरीतलैया : धनबाद रेल मंडल के पतरातू एवं बरवाडीह के बीच महुआमिलन स्टेशन के समीप शनिवार की रात्रि ल

By Edited By: Published: Sun, 26 Oct 2014 10:31 PM (IST)Updated: Sun, 26 Oct 2014 10:31 PM (IST)
मालगाड़ी के आमने-सामने टक्कर से परिचालन बाधित

झुमरीतलैया : धनबाद रेल मंडल के पतरातू एवं बरवाडीह के बीच महुआमिलन स्टेशन के समीप शनिवार की रात्रि लगभग एक बजे दो मालगाड़ी के आमने-सामने टक्कर होने की वजह से 6 बोगी बेपटरी हो गई। इस वजह से सीआइसी सेक्शन की ट्रेनों को ग्रैंडकॉर्ड सेक्शन के गोमो, कोडरमा, गया के रास्ते परिचालित हो रही है। नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो जंक्शन से दुर्घटना राहत यान दुर्घटना स्थल पर पहुंच चुका है। वहीं धनबाद रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक बीबी सिंह व अन्य अधिकारी घटनास्थल कैंप किये हुए हैं। डीआरएम ने दूरभाष पर बताया कि रविवार की रात्रि 8 बजे तक इस खंड पर परिचालन सामान्य हो जाएगा। उन्होंने कहा कि घटना को लेकर जांच टीम बनाई गई है जो विभिन्न पहलुओं पर जांच करेगी। इधर, घटना के बाद सीआइसी सेक्शन की अप एवं डाउन मार्ग की ट्रेन कोडरमा होकर चल रही है। इसमें रविवार को अप व डाउन लाइन की 11447-48 शक्तिकुंज -हावड़ा जबलपुर एक्स., 18611-12 वाराणसी-रांची इंटरसिटी एक्स., 18102 जम्मूतवी-टाटा एक्स., 12454 नई दिल्ली-रांची टाटा एक्स., 19414 कोलकाता-अहमदाबाद आदि ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है। वहीं कई मालागड़ियों को भी इसी मार्ग से परिचालित की जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.