Move to Jagran APP

भारी सुरक्षा के बीच चतरा के 14 बूथों हुआ मतदान

By Edited By: Published: Thu, 17 Apr 2014 06:37 PM (IST)Updated: Thu, 17 Apr 2014 06:37 PM (IST)
भारी सुरक्षा के बीच चतरा के 14 बूथों हुआ मतदान

जागरण संवाददाता, चतरा : हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के लिए चतरा जिले के टंडवा के चौदह मतदान केंद्रों पर गुरुवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण मतदान हुआ। इन मतदान केंद्रों के कुल 12,790 में से 7,237 मतदाताओं ने मतदान किया। इस प्रकार कुल 56.58 प्रतिशत मतदान यहां पर हुआ। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ। मतदान के दौरान किसी भी केंद्र से ईवीएम रिपलेस्मेंट की शिकायत नहीं मिली। मतदान के लिए सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया था। चूंकि सभी केंद्र अतिसंवेदनशील श्रेणी के थे। मतदान को लेकर सुबह से ही इन केंद्रों पर वोटरों की भीड़ जुटने लगी थी। हालांकि पहले दो घंटे में मतदान का प्रतिशत अपेक्षाकृत कम रहा। सुबह के नौ बजे तक 8.15 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किए थे। लेकिन दिन के ग्यारह बजे यह प्रतिशत पचीस तक जा पहुंचा। रफ्ता-रफ्ता मतदान का प्रतिशत बढ़ता ही गया। दोपहर के एक बजे तक मतदान का कुल प्रतिशत 39.02 प्रतिशत रिकार्ड किया गया। जबकि तीन बजे 52.39 और अंतिम चार बजे तक 56.58 प्रतिशत तक पहुंच गया। हालांकि पुरुष की अपेक्षा महिलाएं मतदान के लिए कम निकली। इन केंद्रों पर कुल 4003 पुरुषों ने मतदान किया, तो वहीं 2612 महिलाओं ने वोट डाली। सबसे अधिक मतदान मध्य विद्यालय किचटो, मध्य भाग केंद्र संख्या 73 में हुआ। यहां पर मतदान का प्रतिशत 91.21 प्रतिशत रिकार्ड किया गया। जबकि सबसे कम मतदान उच्च विद्यालय बचरा उत्तरी भाग केंद्र संख्या 82 में हुआ। यहां पर कुल 43.32 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किए।

loksabha election banner

मतदान पर एक नजर

बूथ कुल वोटर पड़े वोट

72 656 366

73 625 571

74 1006 646

75 1057 622

76 916 527

77 996 492

78 843 412

79 966 515

80 777 354

81 1096 702

82 935 405

83 1078 525

84 1015 499

85 823 601

कुल 12,790 7,237


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.