Move to Jagran APP

ईवीएम के साथ मतदान कर्मी रवाना

जागरण संवाददाता, जामताड़ा : पांचवें चरण में जिले के जामताड़ा, नाला व सारठ (अंश) विधानसभा में होने वाल

By Edited By: Published: Sat, 20 Dec 2014 01:06 AM (IST)Updated: Sat, 20 Dec 2014 01:06 AM (IST)
ईवीएम के साथ मतदान कर्मी रवाना

जागरण संवाददाता, जामताड़ा : पांचवें चरण में जिले के जामताड़ा, नाला व सारठ (अंश) विधानसभा में होने वाले चुनाव के लिए शुक्रवार को समाहरणालय परिसर से मतदान कर्मियों व पुलिस पदाधिकारियों को ईवीएम के साथ विभिन्न बूथ के लिए रवाना किया गया। मतदान कर्मी, सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी सुबह आठ बजे से ही समाहरणालय परिसर में बने नाला व जामताड़ा विधानसभा के लिए अलग - अलग पंडाल में पहुंचने लगे। 10 बजे तक पार्टी मिलान हुआ। उसके बाद मतदान कर्मी सामग्री कोषांग से सामग्री प्राप्त कर मिलान करने में व्यस्त हो गए। जिला प्रशासन ने मतदान सामग्री से संबंधित दो सूची पीठासीन पदाधिकारी को उपलब्ध कराया। ताकि वह सामग्री का मिलान कर उपलब्धता की सूची पुन: सामग्री कोषांग में जमा कर दें। सामग्री प्राप्त कर सेक्टर मजिस्ट्रेट व मतदान कर्मी समाहरणालय स्थित ब्लाक बी से ईवीएम मशीन प्राप्त कर संबंधित बूथ के लिए रवाना हुए। सामान्य बूथ पर तैनात मतदान कर्मी व पुलिस पदाधिकारी आज ही अपने बूथ पर पहुंच जाएंगे। जबकि, संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथ पर तैनात मतदान कर्मी व पुलिस पदाधिकारी रात्रि ठहराव संबंधित कलस्टर प्वाइंट पर करेंगे। वह शनिवार तड़के अपने संबंधित बूथ के लिए प्रस्थान करेंगे।

prime article banner

प्रशासनिक पदाधिकारी रहे मुस्तैद : मतदान कर्मियों के बीच सामग्री वितरण व पुलिस पदाधिकारियों की रवानगी के समय प्रशासनिक पदाधिकारी मुस्तैद दिखे। सुबह प्रथम पाली से ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक नागेंद्र चौधरी, उप विकास आयुक्त बाघमारे प्रसाद कृष्ण, जामताड़ा प्रेक्षक वी बी पवार व नाला प्रेक्षक, अपर समाहर्ता प्रेम कांत झा, जामताड़ा निर्वाची पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिन्हा, नाला निर्वाची पदाधिकारी जावेद अनवर इदरीसी सह ईवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी मतदान कर्मियों को ईवीएम उपलब्ध कराने में व्यस्त रहे, तो वहीं वाहन कोषांग में जिला परिवहन पदाधिकारी सह जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी व्यस्त दिखे।

बूथ तक ले जा सकेंगे निजी वाहन : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन प्रसाद सिंह ने बताया कि मतदाता की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने निजी वाहनों के आवाजाही पर किसी तरह का कोई रोक नहीं लगाया है। बूथ के पास तक मतदाता अपने परिवार के साथ निजी वाहन से मतदान करने जा सकते हैं।

---------

जिले में बूथ की संख्या 696 है। जिले के नाला, जामताड़ा व सारठ विधानसभा (का कुछ अंश) में क्रमश: बूथ की संख्या 305,327 व 64 है। इसमें से 276 बूथ सामान्य, 235 संवेदनशील व 185 अतिसंवेदशनशील है। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। इन बूथ पर केंद्रीय अ‌र्द्ध सैनिक बल व जिला शस्त्र बल के जवान मुस्तैद रहेंगे।

विधानसभा सामान्य संवेदनशील अतिसंवेदनशील

- नाला 98 108 102

- जामताड़ा 133 114 80

- सारठ 45 16 03

--------

जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 4 लाख 93 हजार 332 है।

- नाला विधानसभा में मतदाताओं की संख्या 2,06,640 है। जिसमें पुरुष 1,08,291 व महिला मतदाता 98,349 है।

- जामताड़ा विधानसभा में मतदाताओं की संख्या 2 लाख,43 हजार 941 है। जिसमें पुरुष 1,28,237 व महिला मतदाता 1,15,704 है।

- सारठ विधानसभा (अंश) में मतदाताओं की संख्या 42 हजार 751 है। जिसमें पुरुष 22,537 व महिला मतदाता 20,214 है।

------------------------------

जिला प्रशासन ने जिले में 108 आदर्श बूथ बनाए है। इन बूथ पर मतदाताओं को विशेष सुविधा प्राप्त होगी।

जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंड में आदर्श बूथ की संख्या एक नजर में :-

प्रखंड बूथ की संख्या

- जामताड़ा 21

- नाला 20

- करमाटांडृ 20

- कुंडहित 15

- फतेहपुर 15

- नारायणपुर 17

--------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.