Move to Jagran APP

फर्जी कागजात से चल रही कई दवा दुकानें

फर्जी कागजातों के आधार पर पूर्वी सिंहभूम जिले में कई दवा दुकानें चल रही हैं।

By Edited By: Published: Mon, 23 Jan 2017 06:55 PM (IST)Updated: Mon, 23 Jan 2017 06:55 PM (IST)
फर्जी कागजात से चल रही कई दवा दुकानें
फर्जी कागजात से चल रही कई दवा दुकानें

-औषधि विभाग कर रहा फर्जी कागजात वाली दुकानों की जांच

loksabha election banner

-तैयार की गई जिले की संदिग्ध 87 दवा दुकानों की सूची

-----------------

संवाद सहयोगी, जमशेदपुर : अवैध ढंग से संचालित दवा दुकानों की अब खैर नहीं है। औषधि विभाग इनपर सख्ती से कार्रवाई करने जा रहा है। दरअसल, विभाग ने जिले के 87 दवा दुकानों की सूची तैयार की है जिनका न तो लाइसेंस है और न ही यहां फार्मासिस्ट हैं। इनमें आजाद बस्ती, पारडीह, जुगसलाई, मानगो, परसुडीह, पटमदा सहित अन्य इलाकों की दुकानें शामिल हैं। इनकी जांच-पड़ताल करने के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है। यह टीम इन दुकानों से संबंधित सारे कागजात खंगाल रही है। अबतक आधा दर्जन से अधिक दुकानों के फर्जी कागजात सामने आ चुके हैं। शेष की जांच जारी है। औषधि विभाग के इंस्पेक्टरों ने साफ कर दिया है कि गैर कानूनी तरीके से संचालित दवा दुकानों को किसी भी तरह से बख्शा नहीं जायेगा। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा उनके संचालकों को जेल भेजा जाएगा।

----------------

500 दवा दुकानों पर लटकेगा ताला

जिले के करीब 500 दवा दुकानों पर ताला लटकने वाला है। इससे फर्जी ढंग से संचालित होने वाली दवा दुकानों के संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। जिले में करीब 1200 दवा दुकानें हैं। लगभग 700 खुदरा दुकानें हैं। इनमें बड़ी तादाद में ऐसी भी दुकानें है, जो बिना लाइसेंस व फार्मासिस्ट के चल रही हैं। वहीं जिले में कुल 200 रजिस्टर्ड फर्मासिस्ट हैं। ऐसे में अतरिक्त 500 दुकानें कौन चला रहा है, यह जांच का विषय है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसी दुकानों का बंद होना तय है।

-----------------

फार्मासिस्ट को मिलेगा ग्रीन कार्ड

राज्य सरकार सभी फर्मासिस्ट को ग्रीन कार्ड देगी। एक ग्रीन कार्ड पर एक ही दवा दुकान का लाइसेंस मान्य होगा। अबतक यह होता रहा है कि एक फर्मासिस्ट के लाइसेंस पर कई दुकानें चलती हैं। नए नियम के प्रभावी होते ही यह सिलसिला रूक जाएगा।

----------------

ऑनलाइन होने से मिलेगा यह फायदा

- लाइसेंस के लिए नहीं लगाना होगा ड्रग विभाग का चक्कर।

- समय पर होगा लाइसेंस का नवीकरण और बनेगा लाइसेंस।

- शहर की सभी दुकानों पर एक साथ रखी जा सकेगी नजर।

- अवैध रूप से चलने वाली दवा दुकानें होंगी बंद।

- दवा दुकानों पर फार्मासिस्ट, कोल्ड चेन और दवा की होगी पूरी जानकारी।

----------------

अवैध ढंग से संचालित हो रही दवा दुकानों को लेकर शिकायतें मिली हैं। जांच-पड़ताल के लिए टीम गठित की गई है जो जांच कर रही है। आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा बल्कि कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

- सुमंत तिवारी, उपनिदेशक, औषधि विभाग, कोल्हान।

-----------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.