Move to Jagran APP

22 योजनाएं पलट देंगी मजदूरों की किस्मत

सुधीर पांडेय , जमशेदपुर : मजदूर अपनी सजगता थोड़ी बढ़ा दें तो उनकी किस्मत पलट सकती है। इसके

By JagranEdited By: Published: Mon, 01 May 2017 02:48 AM (IST)Updated: Mon, 01 May 2017 02:48 AM (IST)
22 योजनाएं पलट देंगी मजदूरों की किस्मत
22 योजनाएं पलट देंगी मजदूरों की किस्मत

सुधीर पांडेय , जमशेदपुर

loksabha election banner

: मजदूर अपनी सजगता थोड़ी बढ़ा दें तो उनकी किस्मत पलट सकती है। इसके लिए उन्हें किसी के सहयोग की जरूरत नहीं है। न ही अतिरिक्त श्रम का। आवश्यकता है तो सिर्फ और सिर्फ जानकारी को बढ़ाने की। सरकार की ओर से संचालित 22 योजनाएं ऐसी हैं, जो मजदूरों के कदम-कदम पर सहयोग करेंगी। योजनाएं शिक्षा, चिकित्सा के अलावा सामाजिक सुरक्षा में भी मदद करती हैं। आर्थिक संकट से उबारती हैं। और कई तरह की सहयोग करती हैं। इसका लाभ उठाने के लिए सिर्फ उन्हें आगे आने की जरूरत है।

उपश्रमायुक्त राकेश प्रसाद का कहना है कि श्रम मजदूर अपना पंजीकरण अवश्य कराएं। क्योंकि बिना पंजीकरण के मजूदर सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा सकता। पंजीकरण कराना हर मजूदर का हक है। सरकार ने मजूदरों के लिए अनेक योजनाएं चलाई हुई हैं।

मजदूर दिवस की पूर्व संध्या पर दैनिक जागरण से श्रमिक कल्याण से जुड़ी योजनाओं को साझा करते हुए राकेश प्रसाद ने बताया कि मजदूरों के लिए सरकार की ओर से 22 तरह की योजनाएं संचालित हैं।

उन्होंने कहा कि मजूदरों के लिए मातृत्व लाभ योजना, छात्रवृति योजना, कन्यादान योजना, अक्षम बच्चों को सहायता, महिला श्रमिक सम्मान, चिकित्सा सहायता, स्वास्थ्य बीमा योजना, बच्चों की शादी पर सहायता, सिलाई मशीन योजना, साइकिल योजना, मकान खरीद के लिए सहायता, औजार के लिए उपदान, पेंशन योजना, पारिवारिक पेंशन, अपंगता सहायता पेंशन, श्रमिक की मृत्यु पर सहायता, अपंजीकरण श्रमिक की मृत्यु योजना के अलावा दाह संस्कार के लिए सरकारी सहायता, पैतृक घर जाने का किराया, मुफ्त भ्रमण सुविधा, सहायता अंशदान वापस व घातक बीमारियों में सहायता योजनाएं शामिल हैं।

----------------

इससे तो लाभ ही लाभ

श्रमिक औजार सहायता योजना

इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक ट्रेड के लिए औजार की सहायता हेतु राज मिस्त्री, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, कारपेंटर, कुली व पेंटर आदि को मानक या ब्रांडेड कंपनियों के उचित गुणवत्ता के औजार किट उपलब्ध कराए जाएंगे।

सिलाई मशीन सहायता योजना

इसके अंतर्गत बोर्ड की निबंधित महिला लाभुकों को बोर्ड के द्वारा उचित प्रशिक्षण के उपरात उचित गुणवता की सिलाई मशीन दी जाएगी।

बाल श्रम शिक्षा प्रोत्साहन योजना

इस योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय बाल श्रमिक परियोजना से अच्छादित विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को प्रतिवर्ष एक जोड़ी ड्रेस, एक स्कूल बैग, एक जोड़ी जूता-मोजा, एक बेल्ट, टाई, परिचय पत्र एवं 100 रुपये स्टाइपेंड वितरण हेतु प्रति बच्चा एक हजार रुपये की दर से उपायुक्त सह अध्यक्ष को बोर्ड के द्वारा राशि आवंटित की जाएगी।

जनश्री बीमा योजना

जनश्री बीमा योजना भारतीय जीवन बीमा निगम की एक सामूहिक बीमा योजना है। इस योजना के अंतर्गत बोर्ड निबंधित लाभुकों के लिए नोडल एजेंसी है। बोर्ड द्वारा लाभुकों के लिए देय 100 रुपये सालाना प्रीमियम राशि का भुगतान एलआइसी को किया जाता है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना :

राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अधीन निबंधित लाभुकों के मुखिया सहित पांच सदस्यों को सालाना 30,000 रुपये का स्वास्थ्य बीमा किया जाना है। यह योजना केंद्र सरकार की ओर से प्रायोजित है। बीमा की 75 प्रतिशत राशि का भुगतान केंद्र सरकार एवं 25 प्रतिशत राशि का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाता है।

चिकित्सा प्रतिपूर्ति योजना

गंभीर बीमारी यथा एड्स, हृदयरोग, कैंसर, गुर्दे की बीमारी इत्यादि से पीड़ित निबंधित लाभुकों या उनके परिवार के सदस्यों को पूर्ण चिकित्सकीय व्यय की प्रतिपूर्ति की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.