Move to Jagran APP

बाबा बर्फानी के दर्शन को पंजीयन कराने की होड़

बढ़ा क्रेज - अमरनाथ यात्रा के लिए शहर में अब तक 410 ने दिया फिटनेस को आवेदन - 29 जून से 7

By JagranEdited By: Published: Sun, 26 Mar 2017 02:47 AM (IST)Updated: Sun, 26 Mar 2017 02:47 AM (IST)
बाबा बर्फानी के दर्शन को पंजीयन कराने की होड़
बाबा बर्फानी के दर्शन को पंजीयन कराने की होड़

बढ़ा क्रेज

loksabha election banner

- अमरनाथ यात्रा के लिए शहर में अब तक 410 ने दिया फिटनेस को आवेदन

- 29 जून से 7 अगस्त तक चलेगी यात्रा, हर दिन का होगा अलग रंग का कार्ड

------------------------

जमशेदपुर : बाबा बर्फानी के दर्शन को अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीयन कराने की शहर में भी होड़ देखी जा रही है। अभी तक 410 लोगों ने फिटनेस प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया है। फिटनेस टेस्ट में पास होने के बाद ही यात्री का पंजीयन हो सकेगा। पंजीयन का शुल्क 50 रुपये है। शहर में बिष्टुपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक या आदित्यपुर व चाईबासा में यश बैंक की शाखाओं से पंजीयन कराया जा सकता है।

एमजीएम में फिटनेस टेस्ट : फिटनेस सार्टिफिकेट के लिए महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) कॉलेज अस्पताल में आवेदन किया है। इनके टेस्ट के लिए अस्पताल में तीन चिकित्सकों की टीम गठित की गई है। टीम श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की जांच दो चरणों में करती है। इसके बाद उन्हें फिटनेस सार्टिफिकेट दिया जाता है। इस टीम में मेडिकल टीम में डॉ. सामद (मेडिसीन), डॉ. ठाकुर मनी (मेडिसीन) व पीके दत्ता (एनेस्थेसिया) शामिल हैं।

-----------------

साल दर साल बढ़ रही संख्या : लौहनगरी में अमरनाथ यात्रा से जन-जन को जोड़ने में जुटी मानगो एमजीएम की बाबा बर्फानी सेवा समिति के महासचिव अभय कुमार उपाध्याय व कोषाध्यक्ष किशोर सिंह बताते हैं कि गुजरे तीन सालों में जमशेदपुर से कुल 1842 लोग बाबा के दर्शन किए। इस साल करीब एक हजार लोगों के यात्रा पर जाने की संभावना है।

---------------------

40 दिन की होगी यात्रा : इस वर्ष अमरनाथ यात्रा 29 जून से यात्रा शुरू होगी जो 7 अगस्त तक चलेगी। बालटाल और पहलगाम मार्ग से होनेवाली यात्रा के लिए अलग रंग का रजिस्ट्रेशन कार्ड यात्रियों को मिलेगा। जिस दिन का रजिस्ट्रेशन कार्ड मिलेगा, उसी दिन से भक्त यात्रा शुरू कर सकेंगे।

--------------

इन्हें जाने की अनुमति नहीं

- हार्ट के मरीज।

- दमा के मरीज।

- गर्भवती महिला।

- गंभीर रोगी।

- 13 वर्ष से कम या 75 वर्ष से ऊपर के लोग

--------

किस वर्ष कितने लोग गए

वर्ष संख्या

2014 582

2015 590

2016 670

2017 410 (अबतक)

--------------

हिम शिवलिंग के रूप में विराजमान हैं भगवान शिव

अमरनाथ की गुफा का महत्व सिर्फ इसलिए नहीं हैं कि यहां हिम शिवलिंग का निर्माण होता है। इस गुफा का महत्व इसलिए भी है क्योंकि इसी गुफा में भागवान शिव ने अपनी पत्नी देवी पार्वती को अमरत्व का मंत्र सुनाया था। ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव साक्षात श्री अमरनाथ गुफा में विराजमान रहते हैं।

-------------

कोट ::

अमरनाथ यात्रा जाने से पूर्व लोगों की फिटनेस जांच की जाती है। इसमें महिला, पुरुष दोनों शामिल होते है। श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है।

- डॉ. पीके दत्ता, सदस्य, मेडिकल टीम

------------------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.