Move to Jagran APP

टाटानगर से होकर गुजरने वाली 14 ट्रेनें रद, ये बदले मार्ग से चलेंगी, जानिए

Train cancelled. 22 जनवरी से 2 फरवरी के बीच टाटानगर होकर चलने वाली 14 साप्ताहिक ट्रेनें रद रहेंगी। कुछ को परिवर्तित मार्ग से भी चलाने का निर्णय लिया गया है।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Wed, 16 Jan 2019 01:24 PM (IST)Updated: Wed, 16 Jan 2019 01:24 PM (IST)
टाटानगर से होकर गुजरने वाली 14 ट्रेनें रद, ये बदले मार्ग से चलेंगी, जानिए
टाटानगर से होकर गुजरने वाली 14 ट्रेनें रद, ये बदले मार्ग से चलेंगी, जानिए
जमशेदपुर, जागरण संवाददता। बिलासपुर रेल मंडल के चांपा स्टेशन यार्ड के आधुनिकीकरण एवं चांपा-सारागांव हाल्ट में तीसरी एवं चौथी रेल लाइन परियोजना को जोड़ने को लेकर रेलवे नान इंटरलांकिंग और ब्लॉक लेगा। ब्लॉक के दौरान 22 जनवरी से 2 फरवरी के बीच टाटानगर होकर चलने वाली 14 साप्ताहिक ट्रेनें रद रहेंगी। कई ट्रेनों को शॉट टर्मिनेट कर चलाया जाएगा तो कुछ री-शिड्यूल होकर चलेंगी। कुछ को परिवर्तित मार्ग से भी चलाने का निर्णय लिया गया है। ब्लॉक की घोषणा पूर्व में ही कर दी गई थी किंतु टाटानगर स्टेशन होकर गुजरने वाली इन ट्रेनों को ब्लॉक से दूर रखा गया था। अब इससे नया आदेश जारी किया गया है।
रद रहेंगी ये ट्रेनें
-23 एवं 30 जनवरी को हबीबगंज से रवाना होने वाली 22169 हबीबगंज-संतरागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस
’-24 एवं 31 जनवरी को संतरागाछी से रवाना होने वाली 22170 संतरागाछी-हबीबगंज साप्ताहिक एक्सप्रेस
-25 जनवरी को पोरबंदर से रवाना होने वाली 12949पोरबंदर- संतरागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस
-26 जनवरी को कामाख्या से रवाना होने वाली 22512 कामाख्या-कुर्ला साप्ताहिक एक्सप्रेस
-30 जनवरी को कुर्ला से रवाना होने वाली 22511 कुर्ला-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस
-27 जनवरी को संतरागाछी से रवाना होने वाली 12950 संतरागाछी-पोरबंदर साप्ताहिक एक्सप्रेस
-27 जनवरी को शालीमार से रवाना होने वाली 19659 शालीमार-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस
-25 जनवरी को उदयपुर से रवाना होने 19660 उदयपुर-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस
-29 जनवरी को भुज से रवाना होने वाली 22829 भुज-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस
-26 जनवरी को शालीमार से रवाना होने वाली 22830 शालीमार-भुज साप्ताहिक एक्सप्रेस
-28 जनवरी को नांदेड से रवाना होने वाली 12767 नांदेड-सांतरागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस
-30 जनवरी को संतरागाछी से रवाना होने वाली 12768 संतरागाछी-नांदेड साप्ताहिक एक्सप्रेस
-25 जनवरी को हावड़ा से रवाना होने वाली 12870 हावड़ा-मुंबई साप्ताहिक एक्सप्रेस
-27 जनवरी को मुंबई से रवाना होने वाली 12869 मुंबई-हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस
-22 जनवरी से 02 फरवरी तक 58111/58112 टाटा-इतवारी-टाटा पैसेंजर का परिचालन टाटा-झारसुगड़ा-टाटा के मध्य होगा। उक्त तिथि के बीच ट्रेन झारसुगड़ा-इतवारी-झारसुगड़ा के बीच रद रहेगी
-21 जनवरी से 01 फरवरी तक 58113/58114 टाटा-बिलासपुर-टाटा पैसेंजर का परिचालन टाटा-झारसुगड़ा-टाटा के बीच होगा। उक्त तिथि के बीच ट्रेन झारसुगड़ा-बिलासपुर-झारसुगड़ा के मध्य रद रहेगी।
इन ट्रेनों के समय में बदलाव
-28 एवं 29 जनवरी को कुर्ला से रवाना होने वाली 12101 कुर्ला-हावड़ा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 04 घंटे विलंब से रवाना होगी
-28 एवं 29 जनवरी को पुणो से रवाना होने वाली 12129 पुणो-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस 03.30 घंटे विलंब से रवाना होगी
-28 एवं 29 जनवरी को मुंबई से रवाना होने वाली 12809 मुंबई-हावड़ा मेल 01.30 घंटे विलंब से रवाना होगी
-29 जनवरी को राजेंद्रनगर से रवाना होने वाली 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस 04 घंटे विलंब से खुलेगी
-30 जनवरी को हावड़ा से रवाना होने वाली 12262 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस 03 घंटे विलंब से रवाना होगी
-23, 25 एवं 28 जनवरी को हरिद्वार से रवाना होने वाली 18478 हरिद्वार-पुरी उत्कल एक्सप्रेस 04 घंटे विलंब से रवाना होगी
विभिन्न स्टेशनों पर नियंत्रित होगी यह ट्रेन
-21 जनवरी से 01 फरवरी तक पुरी से रवाना होने वाली 18477 पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस को टाटानगर एवं झारसुगड़ा के बीच दो घंटे तक नियंत्रित किया जाएगा
परिर्वितत मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें
-29 जनवरी को पुरी से रवाना होने वाली 18477 पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस को परिर्वितत मार्ग टाटानगर-पुरुलिया-गोमो-गया-इलाहाबाद-कानपुर-गाजियाबाद होकर चलेगी
-29 जनवरी को हरिद्वार से रवाना होने वाली 18478 हरिद्वार-पुरी उत्कल एक्सप्रेस को परिर्वितत मार्ग गाजियाबाद-कानपुर- इलाहाबाद- गया- गोमो-पुरुलिया-टाटानगर होकर चलेगी
पैसेंजर ट्रेन होकर चलेंगी ये ट्रेनें
-22 जनवरी से 02 फरवरी तक 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस झारसुगड़ा से रायगढ़ के बीच पैसेंजर बनकर चलेगी
-22 जनवरी से 02 फरवरी तक 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस बिलासपुर एवं झारसुगड़ा के बीच पैसेंजर बनकर चलेगी।
26 जनवरी तक बदले मार्ग पर चलेगी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
पूर्व-मध्य रेलवे के पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल के सोननगर स्टेशन पर 14 से 27 जनवरी तक ननइंटर लॉकिंग वर्क को लेकर ब्लॉक लिया जा रहा है। इसके चलते 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 16 से 26 जनवरी तक परिíवतत मार्ग से चलेगी। यह ट्रेन टाटानगर, बोकारो, गया, डिहरी ओनसोन एवं सासाराम के बजाय बरकाकाना, गढ़वा रोड, चुनार होकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से चलेगी। जबकि टाटा-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस बुधवार को टाटानगर से रवाना नहीं होगी। ट्रेन का परिचालन रद कर दिया गया है। 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.