Move to Jagran APP

शैक्षणिक संस्थानों में पूजी गई मां वीणावादिनी

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना शनिवार को शहर के सभी स्कूलों म

By Edited By: Published: Sun, 14 Feb 2016 12:59 AM (IST)Updated: Sun, 14 Feb 2016 12:59 AM (IST)
शैक्षणिक संस्थानों में पूजी गई मां वीणावादिनी

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना शनिवार को शहर के सभी स्कूलों में विधि-विधान से की गयी। सरस्वती पूजा को लेकर सभी शैक्षणिक संस्थाओं में मां प्रतिमा स्थापित की गई और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकों ने भी शिक्षा की देवी की उपासना की। इसमें बच्चों के अभिभावकों ने भी बड़ी संख्या में मां को पुष्प अर्पित कर विद्या की कामना की। स्कूलों में सभी छात्राएं परंपरानुसार साड़ी पहन कर पहुंची।

loksabha election banner

--------------------

एसडीएसएम स्कूल : यहां सरस्वती पूजा इस वर्ष भी सोल्लास मनायी गई। इस अवसर पर स्कूल परिसर मां सरस्वती के मंत्रोचार से गूंजता रहा। पूजा-अर्चना के बाद विद्यार्थियों ने मां की वंदना एवं आरती की तथा प्रसाद का वितरण किया गया। पूजन में विद्यालय के अध्यक्ष दिवाकर सिंह, प्राचार्या श्यामली विर्दी, उप प्राचार्या रागिनी सिंह, प्री-प्राइमरी संयोजिका मीरा पाल सहित शिक्षक व शिक्षिकेत्तर कर्मी शामिल रहे। -------------------

श्रीमन क्लासेस : श्रीमन क्लासेस की ओर से साकची स्थित बुद्ध मंदिर परिसर में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। इसमें संस्था के वर्तमान व निर्वतमान छात्र-छात्राओं ने हंसवाहिनी की उपासना की। यहां तीन कुंडीय हवन का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय, जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह सहित बैंकों के प्रबंधक, अधिकारी व शहर के गणमान्य शामिल रहे। निदेशक श्रीमन नारायण त्रिगुण ने सरस्वती पूजा के सफल आयोजन के लिए संस्थान के छात्रों को बधाई दी है।

--------------------

रवि आइएएस : साकची, आमबगान स्थित रवि आइएएस अकादमी में हंसवाहिनी की पूजा में संस्थान के शिक्षक व विद्यार्थी शामिल हुए और विधिविधान से मां की उपासना की। इस मौके पर संस्था परिवार द्वारा शहीद हनुमनथप्पा को श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ। इस मौके पर संस्थान के निदेशक आदि मौजूद रहे।

--------------------

एडीएलएस स्कूल : साकची स्थित एडीएलएस सनशाइन स्कूल व सोसाइटी स्कूल ने संयुक्त रूप से सोसाइटी के सभागार में सरस्वती पूजा का आयोजन किया। इस मौके पर मुग्गू (रंगोली), धुना डांस व भक्ति संगीत का आयोजन किया गया। मौके पर एडीएल सोसाइटी के सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

-----------------

आरवीएस अकादमी : डिमना रोड़ स्थित आरवीएस अकादमी में सरस्वती पूजा धूमधाम से हुई, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि स्कूल के चेयरमैन बिंदा सिंह एवं प्रबंधन समिति के सदस्य मौजूद रहे। प्राचार्या वीणा तलवार की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं ने हंसवाहिनी की पूजा की।

-----------------

सरस्वती शिशु मंदिर, शास्त्रीनगर : यहां बसंतोत्सव एवं सरस्वती पूजा का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। पूजा के बाद विद्यालय के भैया-बहनों एवं अभिभावकों ने पूड़ी-बूंदी का महाप्रसाद ग्रहण किया। सभी आगत अतिथियों का प्रधानाचार्य विजय शंकर सिंह ने स्वागत किया।

---------------

आरएनएस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी :

आरएनएस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी प्राइवेट आइटीआइ, जमशेदपुर में सरस्वती पूजा सोल्लास की गई। इस मौके पर संस्थान के निदेशक सुबोध कुमार, सुधीर कुमार, शिक्षक एसके दास, मीठू रजक, धीरज दत्ता तथा छात्रगण उपस्थित थे।

------------------

साउथ प्वाईट स्कूल : साउथ प्वाईट स्कूल के जूनियर ब्लॉक में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई। चेयरमैन शिव प्रकाश शर्मा एवं विद्यालय के अध्यक्ष सरोज शर्मा की मौजूदगी में पंडित सिद्धेश्वर झा ने हवन व आरती का अनुष्ठान संपन्न कराया। इसमें प्राचार्य मधु मिश्रा, उप प्राचार्या किरण चौली, अनुमिता, अ¨रदम, अमित, मनीश, एसके झा सहित छात्रों ने सामूहिक आहुति दी और भोग का वितरण किया गया। यहां मंत्री सरयू राय, सिंहभूम चैंबर के महासचिव प्रभाकर सिंह, उपाध्यक्ष नंद किशोर अग्रवाल, उमेश कांवटिया, जिला मारवाड़ी सम्मेलन के उमेश शाह, दुर्गा प्रसाद शर्मा आदि भी भोग ग्रहण किया।

---------------

तालिम-ए-दिन, स्कूल : तालिम-ए-दिन स्कूल, कपाली में सरस्वती पूजा के अवसर पर ऊषा मार्टिन कंपनी के प्लांट हेड टीके सेठ द्वारा पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। मौके पर सेठ ने कहा कि यह स्कूल गरीब बच्चों को नि:शुल्क तालीम दे रहा है, यह सराहनीय कार्य है। कार्यक्रम में संस्थापक महजबी हसन खान, मो. सलमान खान, स्कूल के जावेद सुरी, सूफिया जफर, मुदस्सर खान, अब्दुल जावेद, अभिनव कुमार सिंह, कमलेश गुप्ता, तबरेज आलम आदि थे।

------------------

गोविंद विद्यालय, तामोलिया : सरस्वती पूजा एवं बसंतोत्सव पर गोविन्द विद्यालय, तामोलिया में रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम, कवि गोष्ठी एवं मुशायरे का आयोजन किया गया। इसमें पूरा स्कूल परिवार शामिल रहा। विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. ब्रह्मादत्त शर्मा, प्रधानाचार्य डॉ. सुनीता सिन्हा, प्रशासिका कृष्णा मोदक, उप प्रधानाचार्य मौली मजूमदार, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों ने पंडित धनंजय शर्मा के सानिध्य में विधि-विधान से हंसवाहिनी की उपासना की। इसके बाद कवि गोष्ठी एवं मुशायरे में छात्राओं ने मां सरस्वती की वंदना कर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किया।

------------------

प्राइम रोज अपार्टमेंट, मानगो : प्राइम रोज अपार्टमेंट, मानगो में मा सरस्वती की पूजा सोल्लास की गई। इसमें अपार्टमेंट निवासी महिलाओं व बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यहां खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.