Move to Jagran APP

पंचायत चुनाव : आज थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर-शराबा

दूसरे चरण के लिए उम्मीदवारों की संख्या--- 1478 उम्मीदवार जिला परिषद --- 35 उम्मीदवार (13 महिला व

By Edited By: Published: Thu, 26 Nov 2015 01:00 AM (IST)Updated: Thu, 26 Nov 2015 01:00 AM (IST)
पंचायत चुनाव : आज थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर-शराबा

दूसरे चरण के लिए उम्मीदवारों की संख्या--- 1478 उम्मीदवार

loksabha election banner

जिला परिषद --- 35 उम्मीदवार (13 महिला व 22 पुरुष)

मुखिया ----- 289 उम्मीदवार (128 महिला व 161 पुरुष)

पंचायत समिति --- 229 उम्मीदवार (108 महिला व 121 पुरुष)

ग्राम पंचायत सदस्य -- 925 उम्मीदवार (451 महिला व 474 पुरुष)

----

दूसरे चरण में इन पदों के लिए हो रहा चुनाव

जिला परिषद--- छह पद

मुखिया-- 56 पद

पंचायत समिति --- 63 पद ( दो पदों पर निर्विरोध निर्वाचन )

ग्राम पंचायत सदस्य --- 386 पद (232 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन)

ग्राम पंचायत वार्ड जहां नामांकन नहीं हुआ--- 30

-----------------------------------

जिला परिषद चुनाव दूसरा चरण

जिला परिषद वार्ड संख्या 22 धालभूमगढ़ --10 उम्मीदवार

अर्चना सोरेन, आरती सामद, कल्पना हेंब्रम, निर्मला कुमारी हेंब्रम, मालती हांसदा, लीला सिंह, वैशाखी टुडू, सलमा हांसदा, सुमन सोरेन और सोनिया सोरेन।

--

जिला परिषद वार्ड संख्या 23 चाकुलिया-- आठ उम्मीदवार

अनिल कुमार महतो, अप्पू महतो, जगन्नाथ महतो, तरनी कांत महतो, तरुण कुमार मंडल, बंकिम महतो, रुद्र प्रताप महतो और सुभेंदु कुमार महतो।

---

जिला परिषद वार्ड संख्या 24 चाकुलिया ---पांच उम्मीदवार

चंद्र मोहन मांडी, चामरू सोरेन, दिकू मुर्मू, शिव चरण हांसदा और सुनाराम हांसदा।

--

जिला परिषद वार्ड संख्या 25 चाकुलिया-- तीन उम्मीदवार

ऐलिश मांडी, गीता मुर्मू और भानुप्रिया नायेक।

---

जिला परिषद वार्ड संख्या 26 बहरागोड़ा --छह उम्मीदवार

अर्जुन पूर्ति, राम मुर्मू, श्याम सुंदर मुर्मू, सिल्हू मार्डी, सुरेंद्र नाथ हांसदा और क्षितिज मुंडा।

-- जिला परिषद वार्ड संख्या 27 बहरागोड़ा -- तीन उम्मीदवार

मदन मोहन नायक, रवि दास और सत्यवान नायक।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : दूसरे चरण के मतदान के लिए चाकुलिया, बहरागोड़ा और धालभूमगढ़ में गुरुवार की शाम को चुनाव प्रचार का शोर-शराबा शाम को थम जाएगा। इसके बाद चुनाव प्रचार करने और रैली निकालने वालों पर कार्रवाई होगी। दूसरे चरण के लिए मतदान सुबह 7.00 बजे से दोपहर बाद 3.00 बजे तक होगा। पहले चरण के लिए कुल 1478 उम्मीदवार हैं। इन उम्मीदवारों ने अपनी जीत तय करने के लिए प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है।

---

आज कोआपरेटिव कॉलेज से रवाना होंगे 2096 कर्मी

दूसरे चरण के लिए चाकुलिया और बहरागोड़ा प्रखंडों में मतदान को मतदान कर्मियों के दल गुरुवार को रवाना होंगे। कोआपरेटिव कॉलेज में इसके लिए इंतजाम कर लिए गए हैं। नियुक्ति पत्र और सामग्री बांटने के लिए प्रखंडवार स्टाल लगाए गए हैं। यहां सुबह सात बजे से चाकुलिया और बहरागोड़ा के 2096 कर्मियों को नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा। डीएसओ दिलीप तिवारी नियुक्ति पत्र के साथ ही इन्हें मतदान सामग्री भी दी जाएगी। नियुक्ति पत्र और मतदान सामग्री देने के लिए इन कर्मियों को सुबह 7.00 बजे कोआपरेटिव कॉलेज बुलाया गया है। चाकुलिया प्रखंड में 218 पोलिंग पार्टी, बहरागोड़ा में 306 पोलिंग पार्टी और धालभूमगढ़ में 124 पोलिंग पार्टी लगेगी। इसके अलावा चाकुलिया में 21, बहरागोड़ा में 31 और धालभूमगढ़ में 13 पोलिंग पार्टियों को सुरक्षित रखा गया है।

---------------------

दूसरे चरण के लिए तीसरा रैंडमाइजेशन संपन्न

दूसरे चरण के लिए बुधवार को रैंडमाइजेशन संपन्न हो जाएगा। इस रैंडमाइजेशन में पोलिंग पार्टियों को बूथ का पता चल गया। रैंडमाइजेशन के समय उपायुक्त डा. अमिताभ कौशल, घाटशिला के सामान्य प्रेक्षक मुरली मनोहर प्रसाद, धालभूम के सामान्य प्रेक्षक रमाकांत सिंह, कार्मिक कोषांग के नोडल अफसर डीएसओ दिलीप तिवारी, एनआइसी के सुनील कुमार वर्मा मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.