Move to Jagran APP

सीजीपीसी का गठन, सरदार शैलेन्द्र बने चेयरमैन

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) की नई कमेटी का गठन रविवार की

By Edited By: Published: Mon, 26 Jan 2015 01:09 AM (IST)Updated: Mon, 26 Jan 2015 05:10 AM (IST)
सीजीपीसी का गठन, सरदार शैलेन्द्र बने चेयरमैन

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) की नई कमेटी का गठन रविवार की शाम सीजीपीसी कार्यालय में प्रधान इन्द्रजीत सिंह की देखरेख में किया गया। कमेटी गठन से पहले अकाली दल के गुरदीप सिंह ने अरदास की। फिर सरदार अमरजीत सिंह ने पिछली कार्रवाई पर प्रकाश डाला। जैसे ही चेयरमैन के पद के लिए सरदार शैलेन्द्र सिंह के नाम की घोषणा की गई, मानगो गुरुद्वारा के प्रधान सरदार गुरमुख सिंह मुखे ने इसका विरोध करते हुए कहा कि यह संविधान के खिलाफ है। जिनपर कोर्ट में मामला चल रहा है, वारंट तक जारी हो चुका है, वैसे शख्स को चेयरमैन कैसे बनाया जा सकता है। शैलेन्द्र ने वारंट के मामले में जमानत करवा लेने की बात सबके सामने कही। पूर्व चेयरमैन हरनेक सिंह ने भी अपना विरोध जताया और बैठक छोड़कर सीजीपीसी कार्यालय से बाहर निकल गये।

loksabha election banner

-----------

इंद्रजीत ने लौटाए एक लाख 65 हजार रुपये

सीजीपीसी के प्रधान इंद्रजीत सिंह पर प्रतिमाह दस हजार रुपये अपने खर्च के रूप में सीजीपीसी से लेने का मामला पिछली बैठक में उठा था। इसे लेकर रविवार को बैठक में इंद्रजीत सिंह ने कहा कि उन्हें डीजल व फोन के खर्च के रूप में कुछ रकम दिये जाते थे। वे उस रकम को अब अपने पास नहीं रखना चाहते। उन्होंने सीजीपीसी की बैठक में एक लाख 65 हजार रुपये का राशि वापस कर दी।

-----------

इन बातों पर हुई चर्चा

-प्रत्येक गुरुद्वारा के प्रतिनिधि से परिचय कराया जाना चाहिए

-आनन्द कारज के लिए प्रत्येक गुरुद्वारा में अलग चार्ज

-ऑडिटर का चुनाव होना चाहिए

-शादी के दौरान फीता काटने की रस्म पर स्त्री सत्संग सभा की सदस्यों की नजर रहनी चाहिए

-आनन्द कारज के बाद गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य को धन्यवाद ज्ञापन करना चाहिए

-ग्रंथियों के दी वाली रकम भी फिक्स होनी चाहिए

-अखंड पाठ के लिए जाने वाली रकम भी फिक्स होनी चाहिए।

नई कमेटी के पदाधिकारी

अध्यक्ष: इन्द्रजीत सिंह, चेयरमैन : सरदार शैलेन्द्र सिंह, हरनेक सिंह, महासचिव : गुरुदयाल सिंह, जसवंत सिंह भोमा, कुलवीर सिंह, वाइस चेयरमैन : हरमिन्दर सिंह मिन्दी, निरंजन सिंह, राम किशन सिंह, संयुक्त महामंत्री : मंजीत सिंह, सचिव : चरनजीत सिंह, महिन्दर सिंह, तरसेम सिंह, सोहन सिंह, कोषाध्यक्ष : दविन्दर सिंह, वरीय उपाध्यक्ष : पाल सिंह, बलबीर सिंह, गुरदेव सिंह, उपाध्यक्ष : गुरमुख सिंह मुखे, कर्म सिंह, गुरविन्दर सिंह, हरभजन सिंह, मोहन सिंह, तरसेम सिंह, अजीत सिंह, गुरुदयाल सिंह, नानक सिंह। फैसला कमेटी : हरनेक सिंह, शैलेन्द्र सिंह, सुरजीत सिंह, गुरुदयाल सिंह, इन्द्रजीत सिंह, बलकार सिंह, मुखिन्दर सिंह, जसबीर सिंह, कमलजीत कौर, सतिन्दर सिंह। स्पो‌र्ट्स कमेटी : हरबक्श सिंह, गुरुमुख सिंह, सुखदेव सिंह। धर्म प्रचार कमेटी : गुरदीप सिंह, सुखदेव सिंह, भूपेन्द्र सिंह, रविन्दर सिंह, जरनैल सिंह, अमरीक सिंह। सीनियर एडवाइजर : सरदूल सिंह, दलजीत सिंह, गुरुदयाल सिंह भाटिया, गुरुदीप सिंह, जागीर सिंह, जोगिन्दर सिंह, सविन्दर सिंह। एडवाइजर : दलवीर सिंह, अर्जुन सिंह, जसबीर सिंह, अमरजीत सिंह, राजविन्दर सिंह। प्रेस सलाहकार : कुलविन्दर सिंह। फंड कलेक्शन जीटीबीएम हाल : सरदूल सिंह, संता सिंह, हरमिन्दर सिंह, नरिन्दर पाल सिंह, रंजीत सिंह। गवर्मेट को ऑर्डिनेटर : अमरजीत सिंह काले, गुरमीत सिंह, गुरदीप सिंह। अल्पसंख्यक कमेटी : जसवीर सिंह, इन्दर सिंह, कुलविन्दर सिंह, हीरा सिंह, जसवंत सिंह भोमा, परमजीत सिंह, गुरुचरण सिंह। रेलवे कमेटी : गुरमुख सिंह मुखे, शैलेन्द्र सिंह, हरविन्दर सिंह, दलवीर सिंह, बलकार सिंह, गुलशन सिंह। इसके अलावा लंगर कमेटी व अन्य कमेटियो का गठन होना अभी शेष है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.