Move to Jagran APP

बार एसोसिएशन के सचिव से युवकों ने की मारपीट

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर: वाहन आगे-पीछे करने व मोड़ने को लेकर हुए विवाद में जमशेदपुर जिला बार एसो

By Edited By: Published: Thu, 20 Nov 2014 04:14 AM (IST)Updated: Thu, 20 Nov 2014 01:33 AM (IST)
बार एसोसिएशन के सचिव से युवकों ने की मारपीट

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर:

loksabha election banner

वाहन आगे-पीछे करने व मोड़ने को लेकर हुए विवाद में जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन के सचिव अनिल कुमार तिवारी की कार को साकची थाना क्षेत्र के आमबगान धालभूम क्लब के पास ओवरटेक कर स्कूटी सवार युवकों ने रूकवाया व अधिवक्ता को कार से खींचकर उनके साथ मारपीट की। कार को क्षतिग्रस्त करने का भी प्रयास किया। युवकों ने अधिवक्ता से सात हजार रुपये की छिनतई भी कर ली। इस दौरान एक युवक को अधिवक्ता ने पकड़ लिया गया जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। जिस स्थान पर घटना हुई, वहां जिला व सत्र न्यायाधीश का आवास है। सूचना पर अधिवक्ता शशि शेखर सिंह मौके पर पहुंचे व घायल अधिवक्ता को एमजीएम अस्पताल में दाखिल कराया। तिवारी को सिर और चेहरे पर चोट आई है। घटना की जानकारी पर सीसीआर डीएसपी जसिंता केरकेट्टा, सिटी डीएसपी केएन चौधरी, साकची इंस्पेक्टर गोपाल सिंह के अलावा बार एसोसिएशन के अजय राठौर समेत कई अधिवक्ता पहुंचे। हमले के आरोप में पकड़े गए युवक के पास से पुलिस ने अधिवक्ता से छीने गए सात हजार रुपये बरामद कर लिए। सीसीआर डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए युवक ने अपना नाम मोहम्मद जिया इकबाल और मानगो स्थित शालीमार अपार्टमेंट का रहने वाला बताया है। फरार होने वाला उसका सहयोगी सैयद इस्लाम उर्फ बाबू धतकीडीह का रहने वाला है। अनिल कुमार तिवारी ने हमला करने वाले युवकों के खिलाफ साकची थाने में शिकायत दर्ज करायी है।

एमजीएम अस्पताल के पुलिस शिविर में उपस्थित पुलिस अधिकारी को लिखित शिकायत में अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि वे न्यायालय से कार से निकले। पत्‍‌नी को लाने को उन्हें धालभूमगढ़ क्लब की ओर जाना था। वह एमजीएम अस्पताल गोलचक्कर के पास पहुंचे तो स्कूटी सवार युवकों से वाहन को आगे-पीछे किए जाने और मोड़ने को लेकर विवाद हो गया। युवकों ने उनके साथ दु‌र्व्यवहार किया व देख लेने की धमकी दी। इसके बाद वे आमबगान की ओर निकल गये। देखा कि स्कूटी सवार युवक पीछा करते हुए आ रहे हैं। वह आमबगान स्थित धालभूम क्लब के पास पहुंचे तो स्कूटी सवार दोनों युवक कार के सामने आए और उनके साथ मारपीट करने लगे।

कई न्यायिक दंडाधिकारी पहुंचे

जमशेदपुर : अधिवक्ता पर हमला होने की जानकारी पर जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय के सब जज-दो एसके सिंह, एसडीजेएम जीके तिवारी, जिला विधिक प्राधिकार के सचिव राजेश कुमार समेत कई अधिवक्ता एमजीएम अस्पताल पहुंचे।

पुलिस विधि व्यवस्था को गंभीरता से ले : रघुवर दास

जमशेदपुर : भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व जमशेदपुर पूर्वी के विधायक रघुवर दास ने अधिवक्ता पर हुए जानलेवा हमले की निंदा करते हुए कहा कि पुलिस-प्रशासन मामले को गंभीरता से ले। हमला करने वालों को गिरफ्तार करे और कड़ी कार्रवाई की जाये ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।

युवक अपने को बता रहा इंजीनियरिंग छात्र

जमशेदपुर : अधिवक्ता पर हमले के आरोप में पकड़ा गया युवक जिया इकबाल अपने को इंजीनियरिंग का छात्र बताता रहा। वह कहता रहा कि अनजाने में घटना हो गई।

बार एसोसिएशन आज करेगा कार्य बहिष्कार

जमशेदपुर : बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एमपी बनर्जी ने बताया कि सचिव पर हुए जानलेवा हमले के विरोध और सुरक्षा की मांग को लेकर एसोसिएशन ने गुरुवार को कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.