Move to Jagran APP

टेल्को में 'एक शाम झारखंड पुलिस के नाम'

By Edited By: Published: Mon, 01 Sep 2014 12:08 PM (IST)Updated: Mon, 01 Sep 2014 12:08 PM (IST)
टेल्को में 'एक शाम झारखंड पुलिस के नाम'

जमशेदपुर : टेल्को शांति समिति की ओर से स्थानीय संगीत समाज के प्रांगण में रविवार को 'एक शाम झारखंड पुलिस के नाम' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस महकमा को सम्मानित कर उनके कार्यो की सराहना की गई। टाटा मोटर्स के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार उपस्थित थे। जिनका स्वागत टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल ने किया। कार्यक्रम आयोजन समिति के प्रमुख सह समाजसेवी मुकेश राय ने अतिथियों का स्वागत करते हुए एक-दूसरे का परिचय भी कराया। उदय चंद्रवंशी ने मंच का सफल संचालन किया तो शांति समिति के सदस्य नंदलाल सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन की। कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार, एबी लाल, आईजी एमएस भाटिया, डीआईजी मो. निहालुद्दीन, एसएसपी अमोल बी होमकर, सिटी एसपी कार्तिक एस, एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिन्हा, एसपी चाईबासा निपेंद्र कुमार सिंह, टाटा मोटर्स अधिकारी के. मोहन कुमार, रंजित धर, एनएस कादियान, प्रमोद कुमार, डा. संजय, डा. अली, इंटक नेता चंद्रभान प्रसाद, संपत कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। उक्त सभी वरीय पुलिस पदाधिकारियों को पुष्प गुच्छ प्रदान कर, शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया तथा मेमेंटो भी प्रदान किए गए। संगीत समाज के बच्चों ने इनके स्वागत में स्वागतम की फुल माला..गीत प्रस्तुत की। -----------------

loksabha election banner

सीरियल क्राइम के उद्भेदन करने वालों को सम्मान

बीते दिनों टेल्को समेत अन्य क्षेत्रों में आमलोगों का शांति से रहना मुश्किल हो गया था। शहर से अमन-चैन समाप्त होते जा रहा था। ऐसे में यहां के पुलिस महकमा ने बढ़-चढ़कर काम किया तथा ब्रजेश सहाय-रत्‍‌नेश राज समेत अन्य हत्याकांड के आरोपियों का उद्भेदन कर उन्हें कारावास तक पहुंचाने की काम की। आज वैसे ही पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया। जिनमें गोलमुरी के ओसी मो. निहालुद्दीन, टेल्को के कमलेश्वर पांडेय, इंसपेक्टर सुमन आनन, बिरसानगर बीर सिंह मुंडा, बहरागोड़ा के आरएम ठाकुर, सिदगोड़ा के शंभु गुप्ता, एसआई दयानंद, सपन कुमार व तनजेब शामिल थे। -----------

डीआईजी ने बजाए वाद्ययंत्र

कार्यक्रम के दौरान डीआईजी राजीव कुमार ने वाद्ययंत्र के जरिए एक, दो तीन..व डम डम डिगा.. गीत की धून बजाए जिस पर लोग भाव विभोर हो गए। उसके बाद उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में अमन-चैन कायम रखना पुलिस का पहला कर्तव्य है। उन्होंने शांति व्यवस्था कायम रखने में आम जनता से भी सहयोग की अपील की। स्थानीय कलाकारों द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत में मुकेश के दर्द भरे गीत भी प्रस्तुत किए गए। जिसमें ए शाम मस्तानी., तुमसे नाराज., महबुब मेरे. तुम आ गए..कोरा कागज था ए मन मेरा. धीरे-धीरे बोल.. आदि शामिल था।

---------

कार्यक्रम में थे उपस्थित

कार्यक्रम को सफल बनाने से लेकर उसमें मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में टेल्को शांति समिति के मुकेश राय, इंद्रजीत सिंह, रामबाबु सिंह, गुरमीत सिंह, संतोष सिंह शार्दुल, श्रीकांत सिंह, ओपी उपाध्याय,रामाश्रय प्रसाद, जुगनु वर्मा, उषा सिंह, रियाजुद्दीन खां, ई सिराजी, अनुप सिंह, टाटा मोटर्स के अधिकारी प्रमोद कुमार, महेश शरण, आरके दास, डा. एसएल दास, डा. नीलम, बलबीर सिंह, अमित चटर्जी, बलराम रजक, पीके दास।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.