Move to Jagran APP

दवा के अभाव में महिला की मौत

By Edited By: Published: Thu, 21 Aug 2014 04:13 AM (IST)Updated: Thu, 21 Aug 2014 01:15 AM (IST)
दवा के अभाव में महिला की मौत

संवाद सहयोगी, जमशेदपुर : कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार को एक महिला की मौत दवा के अभाव में हो गई। यह आरोप मृतका के पति पिंटू मुखी ने लगाया है। शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। कांड्रा लाराकुटी निवासी पिंटू मुखी की पत्नी पूजा मुखी मंगलवार को चलती बस से कूद गई थी। उसे स्थानीय लोगों ने एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया था। इसके बाद वह महिला जख्मी अवस्था में काफी देर तक स्ट्रेचर पर पड़ी रही। उसे देखने वाला तक कोई नहीं था। काफी देर के बाद उसका पति पहुंचा तो चिकित्सकों ने बाहर से दवा लाने को कहा, लेकिन पति के पास पैसा नहीं होने का कारण किसी रिश्तेदार को पैसा लेकर आने का आग्रह किया। काफी देर के बाद वह अस्पताल पहुंचा तो दवा खरीदी जा सकी। ज्ञात हो कि अस्पताल में कई जरूरी दवाएं नहीं होने के कारण मरीजों को बाहर से दवा खरीदना मजबूरी है। बुधवार को इमरजेंसी विभाग का जायजा लिया गया तो कई ऐसे पीड़ित पाए गए जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण बाहर से दवा खरीदने में असमर्थ थे।

loksabha election banner

---------------

एमजीएम आना है तो पचास रूपये लेकर आए

अगर आपको डायरिया है तो पचास रुपये लेकर एमजीएम अस्पताल आएं। क्योंकि न तो इंजेक्शन है और न ही टेबलेट। अस्पताल के कर्मचारियों के अनुसार रैनीटेडी इंजेक्शन का मूल्य 11, टेबलेट का 10 व दो इंच का लिको प्लास का 24 रुपये पड़ेगा। इसपर कुल खर्च 47 रुपये आएगा। इसके साथ ही पेट दर्द का दवा, आइबी सेट सहित अन्य समाग्री नहीं है।

-----------

केस वन

700 की दवा खरीदी

घाटशिला निवासी बिमल सोरेन के पत्नी को मंगलवार को उनकी सास, देवर, ननद सहित अन्य ने पीटकर जख्मी कर दिया। उन्हें एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों ने सात सौ रुपये की दवा लिख दी। पीड़ित ने किसी तरह से पैसों का जुगाड़कर दवा खरीदी है।

------------

केस दो

800 की दवा खरीदी

बागबेड़ा स्थित जगन्नाथ पूर निवासी दशरथ मुर्मू के पेट फूल जाने के कारण वह 14 तारीख से इमरजेंसी विभाग में भर्ती है। दशरथ के बेटी एस मुर्मू ने बताया कि उसके पिता किसी तरह से मजदूरी कर परिवारों का पोलन-पोषण करते हैं। बीमारी के कारण घर की स्थिति और भी दयनीय हो गई है। किसी तरह पैसा एकत्रित कर दवा की खरीदारी की जा रही है। अबतक 800 रुपये की दवा खरीदी जा चुकी है।

-----------

क्या कहते हैं अधीक्षक

'अस्पताल में दवा उपलब्ध कराई जा रही है। बुधवार को भी इमरजेंसी विभाग में कई दवाएं उपलब्ध कराई गई हैं। बाकि के लिए ऑडर दिया गया है। जल्द ही सभी दवाएं उपलब्ध होंगी।'

- डॉ. आरवाई चौधरी, अधीक्षक, एमजीएम अस्पताल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.