Move to Jagran APP

जागरण जीनियस अवार्ड आज

हजारीबाग : दैनिक जागरण द्वारा 28 जून को नगर भवन में आयोजित जागरण जीनियस अवार्ड में 800 से अधिक विद्य

By JagranEdited By: Published: Tue, 27 Jun 2017 10:16 PM (IST)Updated: Tue, 27 Jun 2017 10:16 PM (IST)
जागरण जीनियस अवार्ड आज
जागरण जीनियस अवार्ड आज

हजारीबाग : दैनिक जागरण द्वारा 28 जून को नगर भवन में आयोजित जागरण जीनियस अवार्ड में 800 से अधिक विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। जिले जैक एवं 12वीं के स्कूल व कॉलेज टॉप तीन, वहीं सीबीएसई 10 वीं स्कूल के सभी 10 सीजीपीए पाने वाले विद्यार्थी या स्कूल टॉपर तीन तथा 12वीं सीबीएसई के कला, विज्ञान एवं वाणिज्य के तीन-तीन कॉलेज टॉपर विद्यार्थी सम्मानित किए जाएंगे। कार्यक्रम में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, एसपी अनूप बिरथरे, विधायक मनीष जायसवाल, विधायक मनोज यादव समेत कई पदाधिकारी बच्चों का हौसला बढ़ाएंगे। कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है।

loksabha election banner

------------

ये विद्यार्थी किए जाएंगे सम्मानित :

गुलमोहर पब्लिक स्कूल से साइंस सिटी इंटर कॉलेज से ¨टकू कुमार, मो. मोईन, आदर्श प्लस टू हाईस्कूल चरही से काजल किरण, संदीप कुमार, अभिषेक कुमार, आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय से महेश कुमार, शुभदीप विश्वास, पवित्रि कुमारी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, कटकमदाग-दीपक कुमार, अंजली कुमारी, प्रियांषु कुमारी, सर्वोदय सरस्वती विद्या मंदिर, चरही नीतू कुमारी, शिवानी कुमारी, अनिता कुमारी, कपिलदेव पटेल, कस्तूरबा विद्यालय, चरही 10वीं से गीता कुमारी, विद्या कुमारी, रिशु कुमारी, इंटर से रूबी कुमारी, मुनिता कुमारी, मनीषा टुडू, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय चरही से आरती कुमारी, पल्लवी कुमारी, अफसाना खातून, अर¨वद को¨चग सेंटर से असलम अंसारी, सौरभ कुमार, पवन कुमार, नंद किशोर कुमार, संतोष कुमार, ताज हुसैन, राजहंस कुमार, मेघा सिविल सर्विसेस से मुकेश कुमार ¨सह, पवन कुमार चन्द्रवंशी, दीपक ठाकुर, अभिषेक कुमार ¨सह, विष्णुगढ़ माडल स्कूल की दसवीं के आरजू फिजा, अंजली कुमारी, ऐश्वर्या, शीतल वर्मा, सोनू कुमार, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय विष्णुगढ़ से सिम्मी कुमारी, सुमिस्ता सोनी, इशा कुमारी, प्लस 2 उच्च विद्यालय विष्णुगढ़ से जयंत कुमार मिश्र, संतोष कुमार मिश्र, विशाल कुमार, संत कोलंबस कोलेजिएट स्कूल से आदित्य कुमार शर्मा मिथिलेश कुमार राणा, मो. शरवान अंसारी, गुरुकुल को¨चग से झारखंड शिक्षक नीता रानी, सुमति कुमारी, प्रेमलता, अनीता, हलीमा सादिया, रंजीता कुमारी, पूनम कुमारी, फारुख अंसारी, कसीदा खातून, गुरुकुल इंटर कॉलेज से, तरन्नुम परवीन, गजाला परवीन, शबाना परवीन, अजमेरी खातून, पूजा कुमारी, राधा कुमारी, आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजाराबाग से नयिया परवीन, सुनील कुमार, जेयरूर राशिद, अमरजन तिर्की, चंदन कुमार, कुमार बसंती मेहता, ओमकार, सरिता कुमारी, शंकर कुमार, रवि कुमार, दीपक कुमार, दीक्षा रानी, अमित किशोर, विक्रत रॉव, संधना कुमारी, सोनी कुमारी, कृष्णा कुणाल राज, रिश्व कुमार वर्मा, मुकेश कुमार महतो, अर्मिता कुमारी, राधा कुमारी, कौलेश्वर कुमार, राधिका कुमारी, अन्नया प्रिया, अनिता कुमार, मेहंदी सिन्हा, विश्वजीत मेहता, जितेन्द्र कुमार, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, इचाक से प्रज्ञा कुमारी, अंकिता कुमारी, प्रियांशु कुमारी, चंदा उच्च विद्यालय कारियायतपुर इचाक से संकेत कुमार, मुकेश कुमार, कृति कुमारी उच्च विद्यालय सिझुआ, इचाक से मो. आरिफ, अनिल कुमार, सोनी कुमारी कैम्पियन बेसिक अकेडमी सीबीएसई से सोनू कुमार, राहुल कुमार, प्रमोद कुमार, अश्वनी कुमार, सुष्मिता कुमारी केएन प्लस 2 उच्च विद्यालय से मैट्रिक के प्रवीण कृष्णा, नितीश कुमार यादव, तनवीर आलम आ‌र्ट्स से मेघा कुमारी- झारखण्ड में तीसरा स्थान , स्नेगधा अनुजा, प्रणव कृष्णा कॉमर्स से प्रिया कुमारी, शीतल कुमारी, मोनिका कुमारी प्रोजेक्ट गर्ल हाई स्कूल, बरही से सरस्वती कुमारी, शिल्पा कुमारी, शिवानी ¨सह प्रस्तावित उच्च विद्यालय करियातपुर, बरही से अरुण कुमार, बबलू कुमार, सूरज कुमार राजकीय उच्च विद्यालय, बरही से आलोक कुमार, विश्वनाथर कुमार, विकास कुमार यादव प्लस टू उच्च विद्यालय, बरही से पूजा कुमारी, पूजा कुमारी ¨सह, प्रिया जायसवाल विजैया हाईस्कूल, बरही से संतोषी कुमारी, बिटू राणा, मधु कुमारी परियोजना उच्च विद्यालय, कंडसार, कटकमसांडी, हजारीबाग से सुजाता कुमारी, कोमल कुमारी, सुनन्दिनी सौरव को सम्मानित किया जाएगा। वहीं प्लस टू हाईस्कूल कटकमसांडी से आइएससी में टॉपर - सोनू कुमार भदानी, शालिनी द्विवेदी आईए में टॉपर शमा आफरीन, पूजा कुमारी हाईस्कूल कटकमसांडी में टॉपर आकाश अग्रवाल, समीर खान कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से इंटर आ‌र्ट्स ज्योति कुमारी, काजल कुमारी, मोनिका मुंडा

मैट्रिक में टॉपर आरती कुमारी, सोनी तिर्की उत्क्रमित हाई स्कूल डांटो खुर्द में मैट्रिक सनिका मुंडा, राहूल कुमार, नेहा कुमारी प्रोजेक्ट हाई स्कूल कटकमसांडी में मैट्रिक टॉपर राखी कुमारी, पूजा कुमारी , पूनम कुमारी , खुशबू कुमारी, रानी कुमारी उत्क्रमित हाई स्कूल ढौठवा, कटकमसांडी के टॉपर्स संतोष कुमार यादव, ¨रकी कुमारी, कुसुम कुमारी को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही चौपारण प्रखंड से अंजलि कुमारी (नीट), चांदनी कुमारी (नीट) सुरेखा प्रकाश भाई स्कूल 10 सीजीपीए, श्रेया पांडेय, पल्लवी प्रिया, पूजा साहु, राहुल कुमार केबीएसएस प्लस टू आईएससी . अंजलि कुमारी, आयुष कुमार, प्रीति ¨सह केबीएसएस मैट्रिक ओमशक्ति , रानी कुमारी, रीना कुमारी अमौली अपूर्वा उच्च विद्यालय से बसंत कुमार, शोभा कुमारी, रवि कुमार केबीएसएस प्लस टू -आई कॉम रीफत नाज , निकिता वर्मा ,सना जफरीन शहीद भगत ¨सह विद्यालय मैट्रिक किरन कुमारी , बादल राज, अमन विश्वकर्मा

प्रोजेक्ट स्कूल चौपारण से रविना कुमारी, सपना कुमारी , सपना कुमारी उच्च विद्यालय दनुआ से अनुराधा कुमारी, विक्की कुमार , प्रेमचंद कुमार

कस्तूरबा प्लस टूआवासीय विद्यालय मानगढ़ से स्नेहा कुमारी, रश्मि ¨सह, स्वाति सिन्हा उच्च विधालय डेबो से प्रियंका आनंद, सुंदर लाल जैन विद्यालय से सोनम प्रिया, डॉली कुमारी, नंदनी कुमारी, प्रोजेक्ट स्कूल रामपुर से पूनम कुमारी, संजीत कुमार, रानी कुमारी, उच्च विद्यालय टोईया - राखी कुमारी, ¨पटू यादव, ¨पकू कुमार

उच्च विद्यालय इगुनियां से नेहा भारती, कस्तूरबा विद्यालय दादपुर से उमेश कुमार, रंजन राज, सुमन कुमारी एसवीएम विद्यलाय तिलैया से चांदनी कुमारी, कैलाश कुमार, नेहा कुमारी उच्च विद्यालय वृंदा से रंजीत यादव, सुनील यादव, सुनील यादव, सीमा कुमारी बीएन ¨सह उच्च विद्यालय - नीरज यादव, सनिका कुमारी, सुमीत राणा को सम्मानित किया जाएगा।

वहीं आईएमएस स्कूल दारू से संतोष कुमार, मनीषा वर्मा, उज्जवल कुमार सरस्वती उच्च विद्यालय दारू से मोना कुमारी, प्रीति भारती, श्रेया जगरनाथ इंटर कॉलेज उरूका, इचाक से आ‌र्ट्स से मनीषा राज, निशा कुमारी, सोनी कुमारी कामर्स से संज्ञा कुमारी, काजल कुमारी, अंजलि कुमारी, जीएम इंटर कालेज, इचाक से आ‌र्ट्स से कुलदीप कुमार यादव, लक्ष्मी कुमारी, अभय कुमार, कामर्स से श्रीकांत कुमार, रविशंकर प्रसाद, रोहित कुमार मेहता, सीएम आदर्श उच्च विद्यालय, इचाक से मेघा मनोहर, रविकांत कुमार, कृति कुमारी, आदर्श इंटर कॉलेज, इचाक से आ‌र्ट्स से खुश्बू कुमारी, माया कुमारी, संदीप कुमार उत्क्रमित उच्च विद्यालय, देवकुली से चांदनी खातून, सोनी कुमारी ¨सह, सागर कुमार ¨सह, बरही इंटर कॉलेज, बरही से रजनीश कुमार , विनीता कुमारी, रणधीर कुमार, वाणिज्य में टॉपर सुनील कुमार, सहदेव कुमार भगत, सतीश कुमार, गुलमोहर इंटर कॉलेज, हजारीबाग से आईएससी- विज्ञान राहुल रतन, अखिलेश कुमार, प्राची यश, रीतेश कुमार, वर्षा कुमार कॉमर्स इम्तियाज आलम, काजल कुमारी, संजना कुमारी

सक्सेस जोन, हजारीबाग से स्वाती कुमारी, नीसांत रंजन, सुधा भारती, नीतीश कुमार, प्रतिमा कुमारी, स्वाती कुमारी, अनुप कुमार, अलिया हसन, रीया राणा, योगेश कुमार, अनिल कुमार, मो. दीशद अली, तुषार कुमार शर्मा एआईपीएस इंस्टीच्यूट से राजेश कुमार, सौरभ मधुकर, बीसीए फाइनल इयर कृष्ण कुमार, दीपक कुमार, आनंद वर्दन - बीसीए 2 इयर पप्पू कुमार, सीमरण सागर सिन्हा, रवि शंकर रौशन - बीसीए 1 इयर संत रोर्बट बालिका उच्च विद्यालय, हजारीबाग से प्रिया वर्मा, प्रियंका कुमारी, संध्या कुमारी, प्रीती प्रिया, पूनम कुमारी, शालू कुमारी, मुस्कान शर्मा, साक्षी कुमारी, रोशनी कुमारी, सुस्मिता कुमारी केरेडारी प्लस 2 स्कूल

से साइंस में भीम कुमार, आ‌र्ट्स में कामेश्वर कुमार, श्याम कुमार, सुदामा कुमार, केरेडारी हाई स्कूल-10वीं से- अनुराग कुमार, विकास कुमार, श्रवण कुमार, विकास कुमार महतो, रौशन कुमार, विक्रम कुमार कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय केरेडारी 10वीं से-निशा रानी, शबनम खातुन, निशा कुमारी 12वीं आर्टस-पुनम कुमारी, यशोदा कुमारी, नीतू कुमारी, अनीता कुमारी कॉमर्स-देवंती कुमारी, सुमन कुमारी, गुडिया कुमारी एचिवर्स क्लासेस के सफल विद्यार्थी रितिक रंजन, विशाल, मृणाल, अंकित पांडेय, आयूष, पूजा, सदाम, अमित, नेहा कुमारी, अदिति दीपक, अभिनव, संतोष, दीपक, आशीष, रीता कुमारी, पूनम कुमारी, अविनाश, सौरभ, अमित कुमार, सुनील कुमार, नेहा, नितिश कुमार, नूरी, अभिषेक ¨सह, संजय, पवन, विशाल, उपेंद्र, रितिक रंजन, अपूर्वा, शिवानी वर्मा शामिल हैं।

-------------

बॉक्स ... कार्यक्रम में हमारे सहयोगी

हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एण्ड हॉस्पिटल डेमोटांड, हजारीबाग, चाणक्या आईएएस एकेडमी, कौशल्या प्लाजा, हजारीबाग, एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोल माई¨नग प्रोजेक्ट, सक्सेस जोन प्रा. लिमिटेड, जुलू पार्क, चर्च के सामने एवं कोलम्बस कॉलेज मोड, हजारीबाग, गुरुकुल को¨चग एवं गुरूकुल इंटर कॉलेज, जीजीएस रोड, हजारीबाग, गुलमोहर संध्या कालीन महाविद्यालय, टीवी टावर चौक, बडकागांव रोड, एआईपीएस संस्थान, हरणगंज, चानो रोड, अर¨वद को¨चग सेंटर, कोर्रा हजारीबाग


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.