Move to Jagran APP

बरही में खुलेगा एएनएम ट्रेनिंग सेंटर : मंत्री

बरही : प्रखंड मैदान में अखिल भारतवर्षीय चन्द्रवंशी क्षत्रिय महासभा के बैनर तले चन्द्रवंशी मिलन सह सम

By Edited By: Published: Sun, 07 Feb 2016 09:04 PM (IST)Updated: Sun, 07 Feb 2016 09:04 PM (IST)
बरही में खुलेगा एएनएम ट्रेनिंग सेंटर : मंत्री

बरही : प्रखंड मैदान में अखिल भारतवर्षीय चन्द्रवंशी क्षत्रिय महासभा के बैनर तले चन्द्रवंशी मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चन्द्रवंशी विशेष रूप से मौजूद थे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि झारखंड लगातार विकास की ओर तेजी से बढ़ रहा है। झारखंड की समृद्धि व विकास के लिए एक के बाद एक कदम सरकार उठा रही है। आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही बरही में एक और एंबुलेंस दी जाएगी, डॉक्टर बढ़ाया जायेगा। बरही में एएनएम ट्रेनिंग सेंटर खुलेगा। प्रस्तावित ट्रोमा सेंटर निर्माण कार्य शुरू होगा। चंद्रवंशी जाति को सीएनटी एक्ट में आने से हो रही परेशानियों व मुद्दा को मंच पर कई वक्ताओं ने उठाया जिस पर विचार देते हुए कहे कि चन्द्रवंशी समाज को एक जुट होकर राची मोराबादी मैदान को भरना होगा। अपनी ताकत दिखानी होगी तभी विचार संभव है। वहीं महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भोला चन्द्रवंशी ने एकजुटता व शिक्षा पर बल देने की बात करते हुए समाज के बीच से बुराइयों व कुरूतियों को दूर करने की बात की। वरिष्ठ नेता प्यारे चन्द्रवंशी ने कहा कि समाज को और भी सशक्त व मजबूती प्रदान करने की जरूरत है। राची से आए अतिथि राजेन्द्र चन्द्रवंशी, राजेन्द्र चन्द्रवंशी, रविन्द्र चन्द्रवंशी, हजारीबाग के विजय वर्मा, रामचंद्र वर्मा, गणेश सीटू आदि ने भी संबोधित किया। बरही के संजय चन्द्रवंशी ने समाज की ओर से 11 सूत्री एक माग पत्र मंत्री को सौंपा। मंच पर अतिथियों को 51 किलो माला पहनाया गया। वहीं बरही, चौपारण, पदमा, बरकट्ठा, ईटखोरी व मयूरहंड प्रखंड के लोगों ने बारी बारी से माला पहनाया व पदाधिकारियों के द्वारा पगडी पहनाकर सम्मानित किया गया। समारोह में पंचायत चुनाव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चंद्रवंशी समाज के प्रतिभगियों व विजेताओं को मुख्य अतिथि मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी व अन्य अतिथियों के द्वारा मेमोंटो दे कर सम्मानित किया गया। मौके पर बरसोत के पंसस वनबिहारी चन्द्रवंशी, डपोक के पंसस प्रतिनिधि युगल चन्द्रवंशी, नारायण राम, बरकट्ठा कलहाबाद के मुखिया प्रतिनिधि रामचंद्र चन्द्रवंशी, मुखिया गुडिया देवी, गैंडा के पंसस भोला रवानी, चौपारण के मानगढ़ मुखिया प्रदीप चन्द्रवंशी, पंसस रिता देवी, प्रतिनिधि वीरेंद्र चंद्रवंशी, मयूाहंड पंसस निम चंद्रवंशी, इटखोरी मुखिया प्रतिनिधि प्रकाश राम चन्द्रवंशी, चौपारण के उपमुखिया देवंती देवी, मयूरहण्ड प्रखंड के उपमुखिया राजू चंद्रवंशी, ईटखोरी के मुखिया दीपक उर्फ छोटू, उपमुखिया संजीव चन्द्रवंशी, भीम चन्द्रवंशी, नारायण चन्द्रवंशी समेत 40 से अधिक लोगों को सम्मानित किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.