Move to Jagran APP

जन भागेदारी से बरही बनेगा स्वच्छ व सुंदर

बरही : बरही को स्वच्छ, सुंदर बनाने की कवायद लगातार जारी है। बरही प्रखंड मुख्यालय प्रागण में विधायक म

By Edited By: Published: Sun, 02 Aug 2015 09:33 PM (IST)Updated: Sun, 02 Aug 2015 09:33 PM (IST)
जन भागेदारी से बरही बनेगा स्वच्छ व सुंदर

बरही : बरही को स्वच्छ, सुंदर बनाने की कवायद लगातार जारी है। बरही प्रखंड मुख्यालय प्रागण में विधायक मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता व एसडीओ शब्बीर आलम के संचालन में वृहत स्तर पर बैठक हुई। स्वच्छ व सुंदर बरही निर्माण को लेकर बैठक घटो चली। उसमें बरही में निर्बाध व स्थाई तौर पर साफ -सफाई जारी रखने, इसके लिए कारगर समिति गठन करने, एनजीओ को लगाने, चौक के समीप सुलभ शौचालय निर्माण करवाने, अतिक्रमण हटाने, नालियों की साफ -सफाई, आवश्यकतानुसार एनएच किनारों पर नालियों का निर्माण, बरही चौक से स्टैंड को सरकारी बस स्टैंड में शिफ्ट करवाने, चौक के समीपवर्ती धनबाद रोड में लगने वाली दैनिक व सप्ताहिक फल - सब्जी दुकानों को व्यवस्थित ढंग से लगाने पर विशेष विचार - विमर्श किया गया। इसके अलावे जीटी रोड पर सड़क दुर्घटनाओं व जाम पर नियंत्रण करने, हॉस्पीटल की व्यवस्था में सुधार करने आदि कई मुद्दों व जनसमस्याओं के समाधान पर भी विचार विमर्श किया गया। बैठक में कई विभागों के अधिकारी, अभियंता, बरही स्थित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि, सामाजिक संगठन के लोग व बरही चौक बाजार के कई आम नागरिक व गणमान्य लोग उपस्थित थे। विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि बरही को स्वच्छ, सुंदर बनानी है इसके लिए जन अभियान के तहत कार्य करना है। हर वर्ग को आगे आना है। एसडीओ शब्बीर अहमद ने कहा कि अभियान की सफलता के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। डीएसपी अविनाश कुमार ने टै्रफिक जाम व सड़क दुर्घटनाओं के नियंत्रण के लिए कई अहम जानकारी देते हुए लोगों से सहयोग की अपील किये। सभी के बीच विधायक व एसडीओ ने विभिन्न विभागों के मौजूद अभियंताओं से जानकारी लेते हुए अभियान की सफलता में कदम बढ़ाने को कहा। एनएच अभियंता ने कहा कि एनएच 33 किनारों में नाली बनाया जाएगा। जिला परिषद के सहायक अभियंता आशिष कुमार आन्नद ने कहा कि 21 लाख रूपया बस स्टैंड में लगाया जा सकता है। पीएचडी के प्रेमनाथ उरांव ने कहा कि शौचालय निर्माण के लिए प्रावधन के अनुसार विभाग द्वारा 80 प्रतिशत तक खर्च किया जा सकता है। विद्युत सहायक अभियंता रामकात शर्मा ने चौक व आस पास की जर्जर पोल तार को ठीक करने की बात की। जिला परिषद् सदस्य अर्जुन साव ने सुझाव देते हुए कहा कि कई सरकारी भवन बेकार पड़े हैं उन्हें फिलहाल छात्रावास बना दिया जाए। कार्यशाला में बरही व्यवसायी संघ के अध्यक्ष कपिल केशरी, ठेला व्यवसायी संघ अध्यक्ष मिठकू केशरी, बुद्धिजीवी मंच के साधुशरण दास, पत्रकार प्रमोद विश्वकर्मा, जनजागरण केन्द्र के चितरंजन महतो, बरही मोटर परिवहन सहकारिता समिति के अध्यक्ष सह स्टैंड के बंदोवस्तीधारी सिकन्द्र निषाद, मनोज कुमार, बरही विकास मंच के बलराम केशरी, समेत समाजसेवी शशि जयसवाल, महेन्द्र केशरी, टिंकू गुप्ता, राजकुमार केशरी, मो. असलम, पप्पु कुमार आदि को समिति में शामिल किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.