Move to Jagran APP

चुनाव ...चौपारण में महिलाओं की हुई पर्याप्त सहभागिता

By Edited By: Published: Fri, 18 Apr 2014 11:42 PM (IST)Updated: Fri, 18 Apr 2014 11:42 PM (IST)
चुनाव ...चौपारण में महिलाओं की हुई पर्याप्त सहभागिता

चौपारण : लोकतंत्र के महाकुंभ में प्रखंड के लोगों ने जमकर भागीदारी निभाई। विशेषकर उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में खुलकर लोगों ने मतदान में हिस्सा लिया। कुल 149 बूथों से लगभग 58 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है जो कि पूर्व के वर्षो के अनुपात से काफी अधिक है। सुखद पहलू यह कि आधी आबादी ने घरों की देहरी पारकर अपने मतदान के धर्म को पूरा किया।

loksabha election banner

जानकारी हो कि प्रखंड में कुल एक लाख सात हजार नौ सौ चौहतर में 58027 पुरुष व 49946 महिला मतदाता हैं। इनमें से कुल 62 हजार 549 लोगों ने वोट दिये।

वहीं उग्रवाद प्रभावित इलाकों में राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के प्रयास से मतदान में आश्चर्यजनक वृद्धि हुई। अति उग्रवाद प्रभावित इलाकों के सोलह बूथ अति संवेदनशील घोषित किए गए थे। इनमें दैहर के पत्थलगडा में 578 में से 296, ढोढिया में 272 में से 102 व भगहर के बूथ नंबर 147 में 1266 में से 752, 148 में 682 में से 323 व 149 में 1172 में से 443 मत पड़े। जबकि इन क्षेत्रों में ही मतदानकर्मियों को पहुंचाने के लिए हेलीकाप्टर का इस्तेमाल हुआ था। इसी प्रकार अन्य अति संवेदनशील बूथों में से भदान में 400 में 253, नीमा में 731 में से 416 वोट पडे़। बूथ नंबर 55 पत्थलगढवा में 457 में से 224 , बूथ नंबर 1 दनुआ में 882 में से 562, बूथ नंबर 2 मूर्तिया में 209 में 120, चोरदाहा में 763 में से 514, अहरी में 984 में से 534, सोहरा में 668 में 393, हथिंदर में 567 में 319, दैहर पूर्वी भाग में 1018 में 593 पश्चिमी भाग में 958 में 564 मत डाले गये।

पूर्व के चुनावों में उग्रवाद प्रभावित इलाकों में मतदान बीस प्रतिशत तक ही सिमट जाता था। आमजनों की इतनी खुलकर भागीदारी नहीं हो पाती थी। वर्तमान में शेष इलाकों में भी मतदान का प्रतिशत का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि बृंदा बूथ नंबर 135 पर लगभग 82 प्रतिशत मतदान हुआ। बहेरा में 71 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले। कई बुथो पर महिलाओं ने पुरूषों से अधिक वोट डाले। इगुनिया के बूथ नंबर 75 पर 200 महिलाओं ने मत का उपयोग किया। वहीं पुरूष में 193 वोट पड़े। बूथ नंबर 125 पर महिलाओं ने अधिक मतदान दिया। अल्पसंख्यक बहुल इलाकों मसलन चैय, परसावा, केवला, कोइली, केसठ, कमलवार आदि इलाकों में भी वोट अधिक पड़े।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.