Move to Jagran APP

तप रही धरती, जनजीवन बेहाल

जागरण संवाददाता, गुमला : पारा बढ़ रहा है, धरती तपने लगी है। न घर के अंदर न घर के बाहर ही राहत है। रो

By Edited By: Published: Sun, 24 May 2015 07:26 PM (IST)Updated: Sun, 24 May 2015 07:26 PM (IST)
तप रही धरती, जनजीवन बेहाल

जागरण संवाददाता, गुमला : पारा बढ़ रहा है, धरती तपने लगी है। न घर के अंदर न घर के बाहर ही राहत है। रोजमर्रा की काम भी जरूरी है। ऐसे में पैदल चलनेवाले राहगीर छांव की तलाश कर गर्मी से थोड़ी निजात पाने की जुग्गत भिड़ाते नजर आते हैं। गुमला में तापमान 41 डिग्री तक पहुंच चुका है। शीतल पेय पदार्थ भी गर्मी से राहत दिलाने में कारगर साबित नहीं हो रहा है। कभी गुमला का मौसम गर्मी के दिनों में भी कूल-कूल रहता था पर अब नजारा बदल सा गया है। सुबह दस बजे के बाद खुली धूप में बगैर टोपी, गमछा या छाता लगाए चलना संभव नहीं है। रिक्शा चालक भी सर पर गमछा बांधकर यात्रियों को यहां-वहां पहुंचाने का काम कर रहे हैं। सरकारी अधिकारी भी एसी वाहन से खुले धूप में योजनाओं का निरीक्षण करने के दौरान छाता एवं गमछा का उपयोग करते देखे जा रहे हैं। गर्मी इस कदर बढ़ी है कि घरों में बगैर पंखा, कूलर या एसी के रहना मुश्किल हो गया है। लू लगने से डर से लोग अधिकांश समय खुद एवं बच्चों को घर पर ही रखना बेहतर समझते हैं। गर्मी के दिनों में स्कूलों की छुट्टियां हो चुकी है एवं लोग छुट्टी बिताने परिवार सहित हिल स्टेशनों की ओर रुख कर रहे हैं। हालांकि अभी तक जिले के किसी भी क्षेत्र से लू लगने से किसी के मौत होने की सूचना नहीं है।

loksabha election banner

कूलर व पंखा की मांग बढ़ी

गुमला : बढ़ती गर्मी से निजात पाने के लिए लोग पंखा, कूलर व एसी का सहारा ले रहे हैं। इन दिनों इलेक्ट्रानिक्स दुकानों में विभिन्न कंपनियों के पंखा, कूलर व एसी की बिक्री हो रही है। इसकी मांग भी बढ़ी हुई है। गुमला में बिजली की स्थिति थोड़ी अच्छी होने के कारण लोग पंखा व कूलर की खरीद कर गर्मी से बचाव की कोशिश कर रहे हैं। इलेक्ट्रानिक्स दुकान के मालिक पवन कुमार ने बताया कि पिछली गर्मी की तुलना में इस बार पंखा व कूलर की बिक्री में तेजी आई है। उन्होंने इसका कारण बिजली की स्थिति ठीक होना भी बताया है।

शीतल पेय पदार्थो की हो रही जमकर बिक्री

गुमला : गर्मी से थोड़ी राहत मिले इसके लिए लोग शीतल पेय पदार्थ का भी सेवन कर रहे हैं। शहर के मेन रोड सहित विभिन्न चौक चौराहों पर दुकानों में अलग-अलग कपंनियों के शीतल पेय पदार्थ की बिक्री हो रही है। इसके अलावे लोग सत्तू का शरबत, दही का लस्सी, गन्ने व नींबू का शरबत, फलों का जूस एवं तरबूज का सेवन कर रहे हैं।

पानी का अधिक मात्रा में करे सेवन, फास्ट फूड से बचें

फोटो-15

गुमला : गर्मी में कई चीजों को अपनाकर लू लगने से बचा जा सकता है। इसके लिए चिकित्सकों की राय माननी होगी। सदर अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक डॉ. पी.एम. बाड़ा का कहना है कि गर्मी के मौसम में शरीर में पानी की कमी नहीं हो इसके लिए अधिक मात्रा में पानी का सेवन करना चाहिए। लेकिन धूप से आकर अचानक पानी नहीं पीना चाहिए। इसके अलावे फास्ट फूड से परहेज एवं हल्के व सुपाच्य भोजन का उपयोग करना सेहत के लिए लाभदायक होगा। गर्मी में छोटे-छोट बच्चों को धूप में जाने से रोकने के अलावे नींबू युक्त पानी का सेवन कराना लाभकारी होगा। वहीं लू लगने की स्थिति में तुरंत चिकित्सक की सलाह लेना चाहिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.