Move to Jagran APP

टरकू मांझी को पकड़वाया तो मिलेगा एक करोड़ रुपये इनाम

पीरटांड़ (गिरिडीह) : मोस्ट वांटेड माओवादियों के नाम इनाम की घोषणा करते हुए पुलिस ने इसकी सूची जारी क

By Edited By: Published: Sun, 04 Dec 2016 01:00 AM (IST)Updated: Sun, 04 Dec 2016 01:00 AM (IST)
टरकू मांझी को पकड़वाया तो मिलेगा एक करोड़ रुपये इनाम

पीरटांड़ (गिरिडीह) : मोस्ट वांटेड माओवादियों के नाम इनाम की घोषणा करते हुए पुलिस ने इसकी सूची जारी की है। इनाम की राशि दो लाख से लेकर एक करोड़ रुपये तक रखी गई है। संबंधित नक्सलियों के बारे में जानकारी देनेवालों को पुलिस इनाम की यह राशि देगी। साथ ही सूचना देनेवाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। इसे लेकर पीरटांड़ पुलिस द्वारा चिपकाए गए पोस्टर में कुल 11 माओवादियों के नाम है, जिनमें पांच लोगों की तस्वीर भी लगी है। ये नक्सली झारखंड के धनबाद, गिरिडीह और बोकारो के हैं। 11 में से 8 नक्सली पीरटांड़ के हैं।

loksabha election banner

पोस्टर में पीरटांड़ के बांध के पिपराडीह के पतिराम मांझी उर्फ अनल दा व रामदयाल महतो उर्फ बच्चन दा उर्फ अमर जी, पांडेडीह के अजय महतो उर्फ टाइगर, लेडवा के कृष्णा हांसदा उर्फ अविनाश, खुखरा थाना क्षेत्र के भेलवाडीह के नुनूचंद महतो, चतरो के पवन मांझी उर्फ लंगड़ा और जगदेव मुर्मू, करंदो के साहेबराम मांझी, निमियाघाट थाना क्षेत्र के मोहनपुर टेसाफूली के प्रशांत मांझी का नाम है। इसी तरह धनबाद के टुंडी के डल्लूबेड़ा निवासी टुरकू मांझी उर्फ विवेक उर्फ करण उर्फ प्रयाग तथा बोकारो जिला के नावाडीह थाना अंतर्गत रणविजय महतो उर्फ रणजय शामिल है।

टुरकू मांझी पर एक करोड़, पतिराम मांझी पर पचीस लाख, अजय महतो पर पंद्रह लाख, रामदयाल महतो व प्रशांत मांझी पर दस-दस लाख, कृष्णा हांसदा व रणविजय महतो पर पांच-पांच लाख, नुनूचंद महतो, पवन मांझी, जगदेव मुर्मू और सहेबराम मांझी पर दो-दो लाख का इनाम रखा गया है। पीरटांड़ थाना प्रभारी रुखसार अहमद तथा एसई इंद्रदेव ¨सह की अगुवाई में पालगंज स्थित हटिया मैदान, पालगंज मोड़, नारायणपुर मोड़, कठवारा सहित कई इलाकों पोस्टर चिपकाए गए हैं। पोस्टरों में गिरिडीह एसपी तथा पीरटांड़, निमियाघाट सहित कई थानों के नंबर दर्ज हैं।

माओवादी करम बेसरा को प्रोडक्शन पर लेगी पुलिस

-पीरटांड़ पुलिस ने दिया सीजेएम कोर्ट में आवेदन

गिरिडीह : भाकपा माओवादी करमा मांझी उर्फ करम सोरेन उर्फ करम बेसरा उर्फ करमचंद बेसरा को पीरटांड़ थाना कांड संख्या 14/2012 में प्रोडक्शन कराया जाएगा। पीरटांड़ थाना के एएसआई इन्द्रदेव प्रसाद ¨सह ने सीजेएम योगेश कुमार के न्यायालय में इसे लेकर आवेदन दिया है। करम मांझी अभी पीरटांड़ थाना कांड संख्या 36/12 में गिरिडीह जेल में बंद है। करमा मांझी पर पीरटांड़ थाना में भी मामला दर्ज है। थाना प्रभारी फ्रांसीस जेवियर बाड़ा ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी में बताया गया कि 22 फरवरी 2012 को उन्हें सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादियों ने पालगंज के पीपराडीह गांव में जन अदालत लगाया था जहां सड़क निर्माण कार्य में लगी कंपनी के मुंशी के साथ मारपीट की गई तथा निर्माण कार्य में लगे पानी टैंकर को जला दिया गया। घटना में माओवादी साहेबराम मांझी, अजय महतो, प्रशांत मांझी, नुनूचंद महतो, कटी हांसदा, बीरबल मांझी, संतोष किस्कू, संतोष मांझी, रामदयाल उर्फ बच्चन दा, करण बेसरा, अरुण मांझी, दीपचंद, गोव‌र्द्धन मंडल, टुनटुन साव समेत 20-25 नक्सली शामिल थे। नक्सलियों में आठ से दस महिला नक्सली भी शामिल थी जो वर्दी पहनी हुई थीं। लेवी नहीं देने को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया था। इस बाबत दफा 148,149,323,384,435 भादवि तथा 17 सीएलए एक्ट के तहत कई नामजदों के खिलाफ पुलिस आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.