Move to Jagran APP

ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को लग रहे पंख

गिरिडीह : क्रिकेट के प्रति तरुण-किशोरों का जुनून दिन प्रतिदिन परवान चढ़ रहा है। छोटे शहरों से राज्य-

By Edited By: Published: Thu, 08 Oct 2015 09:53 PM (IST)Updated: Thu, 08 Oct 2015 09:53 PM (IST)
ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को लग रहे पंख

गिरिडीह : क्रिकेट के प्रति तरुण-किशोरों का जुनून दिन प्रतिदिन परवान चढ़ रहा है। छोटे शहरों से राज्य-राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी नहीं निकलते। इस मिथक को यहां के क्रिकेटरों ने झुठलाया है। यहां बीते तीन से चार वर्षो में ऐसे कई खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्रीय फलक पर अपनी पहचान बनाने में सफल रहे हैं। खेल प्रतिभाओं को तराशने में लगे को¨चग कैंप की भूमिका को यहां नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

loksabha election banner

इस वर्ष यहां के कौशल किशोर ¨सह, जमुआ के कुरहोबिन्दो गांव निवासी प्रेम कुमार ¨सह, बिरनी के सलैयडीह निवासी अनूज विद्यार्थी, सत्येंद्र पंडित, जियाउल हक, भानू सिन्हा सरीखे कुछ ऐसे नाम हैं जो भारतीय क्रिकेट को ऊंचाई तक ले जाने का माद्दा रखते हैं। इसमें से कौशल और प्रेम का चयन तो राष्ट्रीय कैंप में हो चुका है। राज्य स्तर के कैंपों के लिए भी कई खिलाड़ियों का चयन हुआ है।

गरीब खिलाड़ियों को निश्शुल्क प्रशिक्षण : रणजी ट्रॉफी खेल चुके क्रिकेटर संतोष तिवारी ने को¨चग कैंप में युवाओं की प्रतिभा तराशने का काम शुरू किया है। देवरी, बिरनी, सरिया, बगोदर, सदर प्रखंड सहित जिलेभर के कई खिलाड़ी कैंप में पसीना बहा रहे हैं। यहां गरीब परिवारों से आने वाले तरुण-किशोरों से किसी तरह का प्रशिक्षण शुल्क नहीं लिया जाता है। इसी कैंप से प्रेम, किशोर, जियाउल, भानू, विवेक, अनुज के अलावा रौनक देव, राघव आनंद, सचिन हजरा, मोंटी कुमार, विवेक रवानी सरीखे नये चेहरे में छिपी क्रिकेट प्रतिभा को सामने लाने की कोशिश चल रही है। शाम चार बजे से छह बजे तक जिला मुख्यालय के पीटी ग्राउंड में इन क्रिकेटरों को बॉ¨लग, बै¨टग और फी¨ल्डग के गुर सिखाए जाते हैं। प्रशिक्षक संतोष तिवारी इसे जुनून बताते हैं।

डीएवी नेशनल स्पो‌र्ट्स 10-11 को : डीएवी पब्लिक स्कूल प्रबंधन की ओर से आगामी 10-11 अक्टूबर को कलस्टर लेबल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। बीएंडके एरिया करगली के महाप्रबंधक आरवी ¨सह इस प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे। इसमें सीसीएल बनियांडीह के पीओ एके राय, सीसीएल डीएवी के प्राचार्य भैया अभिनव कुमार, डीएवी के क्षेत्रीय निदेशक केसी श्रीवास्तव तथा उर्मिला ¨सह आदि की ओर से इस जिले में डीएवी के छात्रों को क्रिकेट में बड़ा मंच प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।

क्रिकेट संघ के विवाद का पटाक्षेप : जिला क्रिकेट संघ के विवाद का पटाक्षेप हो गया है। गुरुवार को न्यायालय परिसर में जीडीसीए के पूर्व सचिव अजय बगेड़िया और उभय पक्ष के संदीप गुप्ता, बाबुल गुप्ता के बीच समझौता वार्ता के बाद न्यायालय में लंबित मामले में सुलहनामा दायर करने की औपचारिकता पूरी की गई। हालांकि कोर्ट की प्रक्रिया पूरी करने में अभी थोड़ा वक्त लगेगा।

इस मामले में जीडीसीए सचिच अजय बगेड़िया ने विवाद को तूल देने के बजाय इसका पटाक्षेप करने के लिए बीते दिनों अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी। बीते दिनों चुनाव प्रभारी पीएन ¨सह की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच मारपीट एवं आरोप प्रत्यारोप का दौर चला था। इस मामले में दोनों पक्ष की ओर से अलग-अलग प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी। इसमें संदीप गुप्ता ने जानलेवा हमला करने से संबंधित प्राथमिकी दर्ज कराई थी वहीं बगेड़िया के पक्ष में रूपेश रजक नामक युवक ने दलित अत्याचार अधिनियम के तहत शिकायत दर्ज कराई थी। दोनों आवेदकों की ओर से सुलह नामे पर दस्तखत करने के बाद इस विवाद का पटाक्षेप माना जा रहा है। सुलह वार्ता में अधिवक्ता प्रकाश सहाय, अजय बगेड़िया, संजय मोदी, बाबुल गुप्ता, संदीप गुप्ता, संजय मोदी आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.