Move to Jagran APP

संपा ::: 36 प्रेरकों को दिया गया प्रशिक्षण

-- बूथ लेवल का कार्य जल्द निपटाने का निर्देश संसू, मझिआंव : झारखंड सरकार के शिक्षा परियोजना कर्म

By Edited By: Published: Sun, 23 Oct 2016 05:03 PM (IST)Updated: Sun, 23 Oct 2016 05:03 PM (IST)
संपा ::: 36 प्रेरकों को दिया गया प्रशिक्षण

-- बूथ लेवल का कार्य जल्द निपटाने का निर्देश

loksabha election banner

संसू, मझिआंव : झारखंड सरकार के शिक्षा परियोजना कर्मी व पारा शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने पर नगर पंचायत सहित प्रखंड स्तर पर मतदाता सूची के शत-प्रतिशत पुनरीक्षण कार्य निपटाने के लिए बीएलओ के पद पर साक्षरता विभाग के 36 प्रेरकों को दो दिनी प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण दे रहे मोजेस किस्पोट्टा ने प्रेरकों से कहा कि 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं का प्रपत्र 6 भरकर निर्धारित समय के अंदर प्रखंड कार्यालय में इसकी रिपोर्ट जमा करें। साथ ही उन्होंने कहा कि जो मतदाता दूसरे जिले स्थानांतरित हो चुके हैं। उनका नाम मतदाता सूची से अविलंब विलोपन करेंगे। नाम, पता का शुद्धीकरण करने के लिए प्रपत्र 8 भरेंगे। उन्होंने सभी बीएलओ 18 व इससे अधिक उम्र के नाम मतदाता सूची से जोड़ने का काम तेज गति से प्रेरक को करने को कहा है।

इसके पश्चात सभी प्रेरकों का मतदाता केंद्रों के बूथों पर प्रतिनियुक्त किया गया। इसमें राजकीय मवि मझिआंव कला बूथ 145-146 पर सिकंद्र प्रसाद, बूथ संख्या 147-148 पर ¨रकी देवी को, अखौरी तहले के बूथ संख्या 152,153, 154, 155 पर सुरेश राम को, बूथ 149,150 पर सुषमा पाठक को, उमवि खजुरी के बूथ संख्या 139, 140, 143 पर भरत मेहता जबकि बूथ 140,142 पर ताला देवी, पंचायत भवन खरसोता बूथ 132,133 नंदू राम को, बूथ 130,131 राधा देवी को, राजकीय मवि मोरबे बूथ संख्या 135,136 पर अनिल ठाकुर, जबकि बूथ संख्या 137,138 पर ¨चता देवी को, पंचायत भवन तलसबरिया बूथ संख्या पर 127 पर अर्जुन विश्वकर्मा को, बूथ संख्या 125, 126 पर सकीला बानो को, उत्क्रमित मवि करमडीह के बूथ 156, 157 पर हुस्न आरा को सहित अन्य बूथों पर साक्षरता प्रेरकों को प्रतिनियुक्त किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.