Move to Jagran APP

निष्पक्ष होगा चुनाव

गढ़वा : विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही पुलिस हरकत में आ गई है। सोमवार को जिले के आरक्षी अधीक्ष

By Edited By: Published: Mon, 27 Oct 2014 11:16 PM (IST)Updated: Mon, 27 Oct 2014 11:16 PM (IST)
निष्पक्ष होगा चुनाव

गढ़वा : विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही पुलिस हरकत में आ गई है। सोमवार को जिले के आरक्षी अधीक्षक सुधीर कुमार झा ने समाहरणालय स्थित कार्यालय में जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि संवेदनशील क्षेत्र की सड़कों की गहनता से जांच की जाएगी। ताकि पुलिस का मुवमेंट सुरक्षित हो सके। सड़क जांच करने के बाद पुलिस का मुवमेंट बढ़ाया जाएगा। असमाजिक तत्वों की सूची पुलिस तैयार की है सूची के आधार पर 107, 113 आदि की कार्रवाई की जाएगी तथा जिले में कुल 369 विभिन्न मामलों के वारंटी हैं। उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के मापदंड का पालन हर हाल में किया जाएगा। प्रत्याशियों की सुरक्षा में कोई कमी नही रहेगी। क्षेत्र के हिसाब से सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ, उसी प्रकार से विधानसभा चुनाव भी हर हाल में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न कराया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि 31 अक्टूबर से पुलिस छापेमारी अभियान भी चलाएगी। ताकि जनता को भयमुक्त वातावरण मिल सके। बैठक में एसडीपीओ कुसुम पूनिया, मुख्यालय डीएसपी श्रीराम सामद, एसडीपीओ रंका एस एन देव, इंस्पेक्टर अशोक कुमार आदि उपस्थित थे।

loksabha election banner

आदर्श आचार संहिता अनुपालन के लिए कोषांग का गठन

संसू, नगर उंटारी : अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार एक्का ने आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर आचार संहिता कोषांग का गठन कर पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया है। इसमें कार्यपालक दंडाधिकारी दिवाकर प्रसाद द्विवेदी, कर्मी चंद्रिका पांडेय, राजीव कुमार को अनुमंडल स्तर पर, नगर उंटारी प्रखंड के लिए बीडीओ मुरली यादव, बीईईओ कुंज बिहारी सिंह को, भवनाथपुर व केतार प्रखंड के लिए बीडीओ शशिभूषण वर्मा, बीईईओ धर्मराज सिंह व जेपीएस अखिलेश्वर प्रसाद सिंह को, ख्ररौंधी प्रखंड में बीडीओ मनोज कुमार, जनसेवक सुशील कुमार को, रमुना प्रखंड में बीडीओ देवानंद महतो, अंचल निरीक्षक उपेंद्र प्रसाद को, धुरकी व सगमा प्रखंड में बीडीओ देवदत पाठक, प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक भरनो खड़िया, कनीय अभियंता बसंत कुमार को, विशुनपुरा प्रखंड में बीडीओ मो. परवेज, कनीय अभियंता अभिषेक कुमार, डंडई प्रखंड में बीडीओ अमित कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बलराम कृष्ण शर्मा को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने अपने क्षेत्र में विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा लगाए गए बैनर, पोस्टर, झंडा आदि को हटाते हुए सभी रैली व सभा की वीडियोग्राफी कराएंगे। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया है कि आचार संहिता के उल्लंघन पर दोषी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.