Move to Jagran APP

सिदो कान्हु शौर्य स्मारक पार्क में होगा ओपन ऑडिटोरियम का निर्माण : मुख्यमंत्री

दुमका : दुमका के लक्खीकुंडी में नवनिíमत जौगर्स पार्क का उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा

By Edited By: Published: Fri, 21 Oct 2016 01:01 AM (IST)Updated: Fri, 21 Oct 2016 01:01 AM (IST)
सिदो कान्हु शौर्य स्मारक पार्क में होगा ओपन ऑडिटोरियम का निर्माण : मुख्यमंत्री

दुमका : दुमका के लक्खीकुंडी में नवनिíमत जौगर्स पार्क का उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि भारत सर्व-धर्म समभाव की नीति पर चलकर ही विश्व गुरू था। वर्तमान दौर में भारत एक बार फिर से विश्व गुरु तभी बन सकता है जब हम अपनी धर्म, संस्कृति और परंपरा को अक्षुण्ण बनाए रखेंगे। हम सभी धर्मों का आदर करते हैं। धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले समाज को खंडित करने वालों से सावधान रहने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी-मूलवासी के नाम पर राजनीति और नारेबाजी करने के बदले आदिवासी और मूलवासियों के विकास के लिए समर्पित होकर काम करने की जरूरत है। झारखंड में पर्यटन का विकास कर रोजगार सृजित करने की अपार संभावना है। राज्य सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कृतसंकल्प है। झारखंड सरकार सूबे के बीपीएल परिवार के बुर्जुगों को झारखंड व भारत दर्शन कराने की शुरुआत नवंबर माह से करने जा रही है। इसकी शुरुआत पुरी यात्रा से होगी। सरकार के खर्चे पर गरीब वृद्ध धाíमक स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे। कहा कि पार्क में अभी बहुत काम शेष है, लेकिन नि:संदेह यहां के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा व उनकी टीम ने बेहतर प्रयास करते हुए इस वीरान स्थल को जीवंतता दी है। जब कभी भी दुमका आऊंगा तो पार्क देखने अवश्य जाएंगे।

loksabha election banner

इससे पूर्व सूबे की समाज कल्याण मंत्री डॉ.लुइस मरांडी ने कहा कि दुमका सिर्फ नाममात्र के लिए ही उपराजधानी था। वर्तमान सरकार इसे वास्तविक रूप में उपराजधानी की शक्ल दे रही है। डॉ.लुइस ने कहा कि दुमका शहर के बीच ¨सघाड़ा पोखरा स्थित मलगढ़ा जहां कूड़े का जमाव होता है, इसे दुमका शहर से बाहर ले जाने के लिए तथा शहर में सीवरेज सिस्टम को बहाल करने की जरूरत है। मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि दुमका के नागरिकों के लिए इन समस्याओं से निजात जरूरी है। दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि आज का दिन दुमका के लिए ऐतिहासिक है। कहा कि मुख्यमंत्री की प्रेरणा को उन्होंने अभियान के तौर पर लेकर इस पार्क के निर्माण कराया। भविष्य में इस पार्क में कई स्तर पर नागरिक सुविधाओं में इजाफा होगा। धन्यवाद ज्ञापन संताल परगना प्रमंडल के क्षेत्रीय उपनिदेशक सूचना एवं जनसंपर्क अजय नाथ झा ने किया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने पार्क के अन्दर बनाये गये फुलवारी, जलपानगृह, नौकायन स्थल आदि का अवलोकन किया। मौके पर सूबे की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, संताल परगना प्रमंडल के आयुक्त बालेश्वर ¨सह, पुलिस उपमहानिरीक्षक अखिलेश झा, उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित, भाजपा के जिला अध्यक्ष निवास मंडल, मृणाल मिश्र, पार्क बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले मून नर्सरी के संजीव कुमार सहित अधिकारी, विभिन्न विभागों के अभियंता व एवं शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे। इससे पूर्व दुमका एयरपोर्ट पर पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा मुख्यमंत्री रघुवर दास को जोरदार स्वागत किया गया।

----------------------

शिबू दा से करेंगे बात

दुमका : सिदो-कान्हु शौर्य स्मारक पार्क का उद्घाटन करते हुए अपने संबोधन में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पार्क के विकास के लिए वे दुमका के सांसद शिबू सोरेन शिबू दा से बातचीत करेंगे। उनसे बेहतर व व्यक्तिगत संबंध है और उनके साथ काम भी किया है। कहा कि वे भी धर्मांतरण के घोर विरोधी है। इसी क्रम में उन्होंने मंच पर विराजमान समाज कल्याण मंत्री डॉ.लुइस मरांडी से विधायक निधि एवं नगर परिषद अध्यक्ष अमिता रक्षित से भी कुछ सुविधाएं देने को कहा।

-----------------

ग्रामीण धर्म-संस्कृति की रक्षा करें

आसनपहाड़ी में सीएम ने कहा कि पानी की मुकम्मल व्यवस्था के लिए चापाकल के साथ जल संचय पर जोर दिया। ग्रामीणों से कहा कि वे धर्म व संस्कृति की रक्षा करें। किसी भी सूरत में दलालों के चक्कर में नहीं पड़ें। ऐसे लोगों को चिह्नित करें और 181 पर इसकी सूचना दें ताकि सरकार उन्हें जेल भेज सके। कहा कि कांग्रेस व अन्य झारखंड नामधारी पाíटयों ने अब तक वोट बैंक की राजनीति कर ग्रामीणों को ठगने का काम किया है। अब इनके झांसे में आने की जरूरत नहीं है। मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष निवास मंडल, बीस सूत्री उपाध्यक्ष दिनेश दत्ता, मुकेश अग्रवाल, मनोज साह, प्रकाश प्रसाद, पवन केशरी, डॉ.शर्मीला सोरेन, मनोज ¨सह पहाड़िया, जवाहर मिश्र, मृणाल मिश्र, विजय कुमार समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.