Move to Jagran APP

दुमका में भक्तिभाव से मनी रामनवमी

दुमका : उपराजधानी दुमका समेत ग्रामीण इलाकों में धूमधाम से रामनवमी मनायी गयी। शहर एवं ग्रामीण इलाकों

By Edited By: Published: Sat, 28 Mar 2015 07:38 PM (IST)Updated: Sat, 28 Mar 2015 07:38 PM (IST)
दुमका में भक्तिभाव से मनी रामनवमी

दुमका : उपराजधानी दुमका समेत ग्रामीण इलाकों में धूमधाम से रामनवमी मनायी गयी। शहर एवं ग्रामीण इलाकों के श्रद्धालुओं ने अखाड़ा निकाल एक से बढ़कर एक खेल का प्रदर्शन किया। शस्त्र प्रदर्शन के बीच कई स्थानों पर आकर्षक झांकियां भी निकाली गयी।

loksabha election banner

सुबह से ही हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी थी। मंदिरों व घरों में महावीरी ध्वजा स्थापित करने का सिलसिला शुरू हो गया। सरकारी बस स्टैंड दुमका स्थित हनुमान मंदिर में राजा बाबू की अगुवाई में हर साल की तरह इस वर्ष में धूमधाम से बजरंगबली की पूजा अर्चना की गई। रेलवे स्टेशन हनुमान मंदिर में दो दिवसीय अष्टजाम किया गया। पंडित सुबोध तिवारी, विजय सिंह, मुकेश अग्रवाल, ओमप्रकाश भालोटिया, उदय सिंह, दीपक केवट, रमेश वर्मा सक्रिय थे। टीन बाजार सब्जी मंडी स्थित श्रीश्री 108 रामनवमी पूजा समिति ने शाम में भव्य अखाड़ा निकाला। 11 वाहनों सवार विभिन्न देवी-देवताओं की झांकियों के अलावा 61 डाकों के ताल पर झूमते श्रद्धालुओं ने जमकर करतब दिखाए।

इधर शहर में निकलने वाले अखाड़ा में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए लोगों की तत्परता देखते ही बन रही थी। अखाड़ा की अगुवाई समिति के अध्यक्ष राम मंडल, दीपक केवट, मानस शेखर, विनोद मंडल, बड़ा नुनू, बिल्ला केसरी, राहुल चौरसिया कर रहे थे। श्रद्धालुओं के पानी, शर्बत, फल एवं अन्य सामग्रियों को उपलब्ध कराने के लिए दुमका टीन बाजार में जय माता दी सेवा समिति एवं भाजपा की ओर से व्यवस्था की गयी थी। यहां समिति के अध्यक्ष अरुण केशरी, राजेश राउत, परमेंदर साह, आनंद केसरी, सूरज केसरी, अजय गुप्ता, पिंकू साह, गोपी चौरसिया एवं राजू सोनी कर सेवा में लगे थे। भाजपा के पंकज वर्मा, गोपाल, रविशंकर, महेंद्र कुमार, संदीप वर्मा, रमेश झुनझुनवाला समेत कई लोग कर सेवा में जुटे थे। अग्रसेन सेवा समिति की ओर से दिलीप भुवानियां, गुड्डू भालोटिया समेत कई सदस्य कर सेवा में जुटे थे। मारवाड़ी चौक पर ओम सेवा समिति ने सेवा शिविर लगाया जिसमें प्रियेश कुमार, संजीव कुमार, राज, संदीप, रवि कुमार, विकास कुमार, अनुज सिंह, सेवा में जुटे थे।

बासुकीनाथ: बासुकीनाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान सहित देश के कोने-कोने से आये करीब 50 हजार भक्तों ने भोलनाथ की पूजा-अर्चना की। मंदिर परिसर स्थित बजरंगबली मंदिर में भक्तों ने झंडे गाड़े। नंदी चौक स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में हरिनाम संकीर्तन हुआ।

इसके अलावा प्रखंड क्षेत्र के देवघर-दुमका मुख्य मार्ग पर स्टेशन मोड़ के समीप स्थित नवनिर्मित तूफानी हनुमान मंदिर, बजरंगबली मोड़ स्थित हनुमान मंदिर, हटिया परिसर स्थित हनुमान मंदिर सहित दर्जनों अन्य मंदिरों में धूमधाम से रामनवमी मनाया गया। पंचमुखी हनुमान मंदिर में इंस्पेक्टर महावीर खेरवार, थाना प्रभारी महेश कुमार सिंह, एसआई शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, एएसआई गुप्तेश्वर तिवारी, मुंशी कृष्णा मंडल, नपं अध्यक्ष मंटू लाहा, पूर्व नपं अध्यक्ष बमबम पंडा, कुंदन झा सहित समस्त ग्रामवासी जुटे रहे।

दलाही : मसलिया प्रखंड के बलियाजोड़ गांव में बजरंगबली की पूजा-अर्चना की गई। पूजा कमिटी के सदस्य बमकिशोर दास, सजल दास, प्रदीप दास, संजय दास, रंजीत दास, निर्मल दास, सुनील मुर्मू, विनेश्वर हांसदा आदि सक्रिय थे।

शिकारीपाड़ा : मलूटी , बेनागड़िया, सरसडंगाल, राजबांध, शिकारीपाड़ा, मोहुलपहाड़ी एवं बरमसिया हनुमान मंदिरों में रामनवमी पर भारी भीड़ जुटी।

पत्ताबाड़ी : शिकारीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत पत्ताबाड़ी, इंद्रबनी सहित कई हनुमान मंदिर में पूजन के बाद जुलूस निकाला गया। गंद्रकपुर, कुसपहाड़ी, मुड़ायाम में चैत्र नवरात्र पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई।

मसलिया : मसलिया ग्राम में रामनवमी को लेकर लोग काफी उत्साहित थे। मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी थी।

नोनीहाट: सार्वजनिक व्यायामशाला प्रांगण में नवनिर्मित बजरंगबली प्रतिमा का पूजन वैदिक मंत्रोपचार से किया गया। जुलूस निकाला गया जो मोहबना भदवारी होते हुए नोनीहाट बाजार समेत विभिन्न मोहल्ला से गुजरा। जागेश्वर माझी, सुभाष राय, मुन्ना पंकज बिरजू सिंह एवं अन्य सक्रिय थे।

जामा : जामा प्रखंड के जामा, बारा, महारो, चिकनिया, कैराबनी, लक्ष्मीपुर, बागझौपा, तपसी आदिगांवों में हनुमान मंदिरों में रामनवमी को लेकर विधिवत पूजा का आयोजन किया गया रामगढ ़: प्रखंड में शनिवार को रामनवमी धूमधाम से मनाया गया। रामगढ़ बाजार स्थित बजरंग बली मंदिर में विधि-विधान के साथ बजरंग बली की पूजा अर्चना की गयी। प्रखंड के कड़बिंधा, महुबना, सिन्दुरिया, ठाड़ीहाट, डाड़ो, अमड़ापहाड़ी, छोटीरणबहियार समेत अन्य स्थानों में भी धूमधाम से रामनवमी मनायी गयी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.